Jeevan Vigyan Academy




News in Hindi:
घर परिवार, प्रतिष्ठान में सुख-षांति, समृद्धि के लिए सुना वृहद् मंगल पाठ
हांसी 1 जनवरी 2018।
‘‘नया वर्ष आया हर्ष लाया, पुराना फूल मुरझाया नया फूल विकसाया, आओ हम विदाई दें अतीत को। मुस्काराकर स्वागत करें वर्तमान का।’’ आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलालजी से पुरानी सिनेमा गली स्थित तेरापंथ भवन के विषाल प्रांगण में उपस्थित विषाल जनमेदनी के उत्साह, और उमंग भरे वातावरण में मंगल पाठ सुनने हेतु सभी उत्साहित थे। प्रातः 8 बजे मुनिश्री ने सभी आचार्यों को नमस्कार कर शांति पाठ व मंगल सपना का संगान करते हुए मंगल भावना के साथ मंगल पाठ सुनाते हुए कहा कि स्वाध्याय और प्रतिदिन एक पृष्ठ पढ़ने का संकल्प लें व अपने जीवन को धार्मिक, पवित्र बनाने का प्रयास करें जिससे आपका यह नया वर्ष और अधिक शांति, आनन्दमय बन सकता है।
मुनि निकुंजकुमार ने भी सभी के प्रति नये वर्ष पर मंगल कामना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान तेरापंथ महिला मण्डल ने दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक सामूहिक नमस्कार महामंत्र का जाप किया।
इस दौरान श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा-हांसी, अणुव्रत समिति, तेरापंथ महिला मण्डल, तुलसी कल्याण केन्द्र औषधालय, किषोर मण्डल, कन्या मण्डल, युवक परिषद आदि सभी संगठनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारीगणों के अलावा सुरत से चम्पक भाई, दिल्ली से के.सी. मुकीम व हांसी शहर के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं विषेष रूप से उपस्थित थे।
- अषोक सियोल
ो