News in Hindi
Source: © Facebook
VISHWA JAIN SANGATHAN
*श्री बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव हेतु श्रवणबेलगोला आने वाले श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक सलाह*...विश्व जैन संगठन fb.com/VJSorg
श्रवणबेलगोला में दिन में गर्मी व रात्रि में हल्की ठंड है!
उत्तर भारत से आने वाले बन्धु ठंड के कपड़े न लाये तो बेहतर है क्योंकि बंगलुरू से ही गर्म मौसम आरम्भ हो जाता है!
दिन में गर्मी के चलते
यदि आप *सूती वस्त्र* लाएंगे तो ज्यादा उचित होगा क्योंकि *दिन में यात्रा करने और श्रवणबेलगोला में विंध्यगिरी व चंद्रगिरि पहाड़ी की चढ़ाई के दौरान पसीना आएगा तो आपको परेशानी नही होगी*!
श्रवणबेलगोला में *महामहोत्सव समिति द्वारा भोजन की अच्छी व्यवस्थाएं की गयी है लेकिन पहाड़ से थोड़ी दूरी पर भोजनशालायें बनाई गई है। अधिक संख्या में श्रद्धालुओं आने की स्तिथि में बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं आदि को दूर जाना पड़ेगा तो परेशानी होगी अतः बेहतर है यदि आप सिर्फ 1 - 2 दिन के लिए ही आ रहे है तो अपने साथ घर से बना कुछ हल्का नाश्ता, भोजन आदि लाएंगे तो उन्हें परेशानी नही होगी।*
जिन लोगो ने कलश लिए है उनके कलश निवास के साथ मे ही भोजनशाला की व्यवस्था की गई है।
श्रवणबेलगोला के छोटे से बाजार में भोजनालय अधिक नही है और घरों में बनाये गए जैन भोजनालय तो मुश्किल से 20 - 30 ही है जिनमें सीमित ही स्थान है और हज़ारों लाखों जैन बन्धुओं के आने पर ये भी पूर्ति नही कर पाएंगे।
बंगलुरू से लगभग 140 किलोमीटर आगे व श्रवणबेलगोला से 32 किलोमीटर पहले (बंगलुरू से आने वाली साइड पर ही मेन रोड पर) *पारस धाम* पर भोजन व ठहरने की उत्तम व्यवस्था है।
बंगलोर से श्रवणबेलगोला आने जाने हेतु टैक्सी, विशेष ट्रैनों व बसों की अच्छी सुविधा है।
बंगलोर से श्रवणबेलगोला तक प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटर 9/- प्रति किलोमीटर आना - जाना, 300/- ड्राइवर खर्च व टोल के 500/- ले रहे है।
बेहतर है यदि आप ग्रुप में नही है तो सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य बन्धुओं से संपर्क कर बंगलोर से आना जाना एक साथ कर सकते है। इससे आपको आने जाने में कम खर्च करना होगा।
श्रवणबेलगोला में जैन मठ के सामने विश्व जैन संगठन के प्रदर्शनी स्टाल का एक बार अवलोकन अवश्य करे व निशुल्क जैन साहित्य प्राप्त कर कृतार्थ करें।
कृपया आगे फारवर्ड करें।
जनहित में जारी...जय जिनेन्द्र
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook