Jain Star
News in Hindi
इन्दरभाई राणावत गोडवाड़ भूषण से सम्मानित
JAIN STAR News Network | April 14, 2018
मुंबई:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने योगी सभा गृह में राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ की ओर से आयोजित एक समारोह के दाैरान इन्दरभाई राणावत को गोडवाड़ भूषण से सम्मानित किया। राणावत के अलावा बसंती देवी किशोर खिमावत को भी पर्यावरण भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक गेहलोत के अलावा पूर्व सांसद संजय निरुपम,पाली के पूर्व सांसद स्व मूलचंद डागा के पुत्र मृदुल डागा,समारोह अध्यक्ष विमलचंद बोराणा,मरुधर महिला शिक्षण मंडल विध्यावाड़ी के पूर्व अध्यक्ष रतनचंद ओसवाल,भरत मेहता,राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ अध्यक्ष विमल रांका,मंच संचालक सुकन परमार सहित सत्कार मूर्ति इन्दर राणावत और बसंती देवी किशोर खिमावत मंच पर आसीन थे। इस सम्मान समारोह के मौके पर मंच पर विराजमान गणमान्यों के अलावा कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रही,जिसमे मरुधर महिला शिक्षण मंडल विध्यावाड़ी अध्यक्ष पोपट सुंदेचा,वरकाणा देवस्थान पेढ़ी अध्यक्ष प्रवीण लुनिया सहित अन्य कई हस्तियों के साथ समारोह के दौरान सभागृह में विशाल जनसमुदाय उपस्थित रहा। गोडवाड भूषण से सम्मानित राणावत इसके पहले भी कई मंचो और कई संस्थाओ से सम्मानित किए जा चुके है ।इन्दरभाई राणावत अपनी कार्य क्षमता,समाज सेवा और विश्वनियता के चलते गोडवाड़ का वो चेहरा है,जो सकारात्मक और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से गोडवाड़ की तक़रीबन हर धार्मिक -सामाजिक- शैक्षणिक संस्थाओ और राजनीतिक मंचो पर प्रभावी और असरदार है। सेवा, सहनशीलता, प्रेम, त्याग आभूषण के व्यापारी राणावत के मुख्य आभूषण हैं। दूरदृष्टि रखने वाले पारखी राणावत समाज की नस को पहचानकर मांग-जरुरत और परिवर्तन को सहजता से स्वीकारते हुए स्वयं को परिवर्तन के ढांचे में
ढालकर अपनी सहनशीलता तथा उदारता का परिचय भी देते रहे है। हाल ही में गोडवाड़ की सर्वोच्च संस्था वरकाणा देवस्थान पेढ़ी कार्यकारणी चुनाव और विद्यावाडी संस्था चुनाव इसके उदाहरण है। उनकी इन्ही विशेषताओ के कारण आज गोडवाड़ जैन समाज की कोई भी महत्वपूर्ण संस्था इनके बिना अधूरी सी महसूस की जाती है।
Source: © Facebook