News in Hindi
बटियागढ़ में #आचार्यश्री के पास लगा जेल विभाग पुलिस अधिकारियों का समागम हथकरघा कार्य के लिए कल दिनांक 14 अप्रैल को बटियागढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पास मध्य प्रदेश जेल विभाग के डीआईजी श्री गोपाल ताम्रकार, जेल अधीक्षक सागर श्री राकेश भांगरे, जेल अधीक्षक उज्जैन श्रीमती अलका सोनकर, जिला जेल अधीक्षक इंदौर सुश्री अदिति तिवारी, जेल अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती शेफाली तिवारी, जिला जेल अधीक्षक दमोह श्री राणा की टीम ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी DSP पूर्व एवं डॉ नीलम दीदी शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉ अमित जैन राजा भैया, श्री मनोज सिलवानी गुड़ वाले, एडीजे श्री अरविंद जैन, पूर्व डीएसपी श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री श्रेयांश सेठ पूर्व DSP एवं कारपेट एक्सपोर्ट व्यापारी श्री ऋषभ jain मिर्जापुर के साथ बटियागढ़ आचार्य श्री जी के दर्शन करने पहुंचे जेल विभाग की टीम ने सर्वप्रथम सागर जेल में बंदियों द्वारा बनाया गया सिंहासन आचार्य श्री जी को भेंट किया बाद डीआईजी गोपाल ताम्रकार जी ने सागर जेल के बंदियों द्वारा लगातार हाथकरघा से बनाई साड़ियों को दिखाया और 1 मई से सागर जेल में ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर जेल से भेजे जा रहे पांच पांच कैदियों को जो कि सागर जेल में रेखा दीदी DSP द्वारा हथकरघा में प्रशिक्षित किए जाएंगे यह प्रशिक्षण 3 माह के लिए रहेगा जानकारी दी मिर्जापुर से आए हुए कारपेट एक्सपोर्ट व्यापारी श्री ऋषभ जैन जी ने आचार्य श्री जी को शुद्ध अहिंसक कारपेट्स, कालीन, दरी दिखलाएं और उन्होंने मध्य प्रदेश जेल की 13 सेंट्रल जेलों में बंदियों को सिखाने के लिए रॉ मटेरियल और उपकरण दान में देने की बात कही जेल विभाग के अधिकारियों और रेखा दीदी द्वारा आश्वासन दिया कि 6 माह के अंदर बंदियों को दरी, कालीन शटल लूम और जाकार्ड लूम के द्वारा बनाना सिखाया जाएगा और एक्सपोर्ट क्वालिटी का बनाना जब बंदी सीख जाएंगे तो सारा माल ऋषभ जैन जी के द्वारा विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा इस प्रकार का अनुबंध आचार्य जी के सामने हुआ जेल विभाग द्वारा किया गया l आगामी समय में सागर जेल एवं अन्य केंद्रीय जेलो में 108 हाथकरघा लगने और इन हथकरघा के लिए टीन शेड लगाने का प्रावधान किया गया है बंदियों के लिए गर्मी के दिनों में ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर का निवेदन किया जो तत्काल 15 दान दाता द्वारा वाटर कूलर देने घोषणा की..
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
#आचार्यविद्यासागर जी महाराज के 50 वे संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष का भव्य कार्यक्रम @ श्री विद्यासागर वाटिका, दिल्ली #LivePravachan
सनिध्ये.. 5 ऋषिराज.. मुनिश्री प्रणम्यसागर जी महाराज, मुनिश्री चन्द्रसागर जी महाराज, मुनिश्री वीरसागर जी महाराज, मुनिश्री विशालसागर जी महाराज, मुनिश्री धवलसागर जी महाराज
आचार्य श्री विद्यासागर जी.. के 50th दीक्षा महोत्सव स्वर्ण रथ यात्रा.. @ #दिल्ली Live Pictures.. 🙃
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
दिगंबर जैन सरोवर के राजहंस अध्यात्म योगी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 50वें संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष में अपराजेय साधक नाम से राजधानी दिल्ली में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा
मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज
मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज
मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज
मुनि श्री वीर सागर जी महाराज
मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज
मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज
मुनि श्री धवल सागर जी महाराज
के सानिध्य में 15 अप्रैल, आज 1:00 बजे श्री विद्यासागर वाटिका सीबीडी ग्राउंड शाहदरा दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
Source: © Facebook