Update
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""""
*18/04/2018 मुनि वृन्द एवं साध्वी वृन्द के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*साहूकारपेट, चेन्नई*
☎8910991981,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास
*सुदर्शन जी नाग सेठिया*
*विजय राज विला*
*No-8-वड़एयंगुलम अग्रहारम स्ट्रीट*
*तिरुवन्नामलाई*
☎9108075692,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गाँधीनगर, बैगलौर*
☎9448385582
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 5* का प्रवास
*महावीर चंद जी, राकेश कुमार जी, मुकेश कुमार जी पिपाडा*
80 राजा स्ट्रीट,
वालाजाबाद - कांचीपुरम (Dist.)
☎8107033307,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*गुडियातम*
(वेलूर- गुडियातम रोड)
☎9566296874,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*आरा रिसोर्ट*
*ओलोगं*
(विजयवाड़ा -चेन्नई रोड)
☎8085400108,7000790899
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*Coimbatore*
☎9629588016,9894733461
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५* का प्रवास
अक्षय तृतीया के कार्यक्रम के पश्चात तेरापंथ सभा भवन साहूकार पेट से विहार करके *विनोद जी डांगरा* के निवास स्थान पधारेंगे
No 10,Ayyamudali Street
*साहूकारपेट, चेन्नई*
☎8890788494, 044-42753630
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
अक्षय तृतीया के कार्यक्रम के पश्चात तेरापंथ सभा भवन साहूकार पेट से विहार करके *विनोद जी डांगरा* के निवास स्थान पधारेंगे
No 10,Ayyamudali Street
*साहूकारपेट, चेन्नई*
☎9290516171,7044937375
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*'*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा ५ का प्रवास*
*मॉगीलाल जी छाजेड़ के निवास स्थान पर*
*गॉधीनगर, Bangalore*
☎9784755524
'*"*"*'*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी ठाणा 6* का प्रवास
सुबह का प्रवास
*कावली कल्याण मंण्डप* मे 12.5 कि.मी. का विहार करके पध़ारेंगें
(विजयवाड़ा- चेन्नई रोड)
☎9051582096,9123032136
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
अक्षय तृतीया के कार्यक्रम के पश्चात तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट से विहार करके
*विनोद जी डांगरा* के निवास स्थान पधारेंगे
No 10,Ayyamudali Street
*साहूकारपेट, चेन्नई*
☎8428020772, 044-42753630
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*चन्द्रप्रकाश जी दुगड के निवास स्थान पर*
*वाणियम्वाडी*
(बेंगलुरु- चेन्नई रोड)
☎9443235611
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पारस गार्डन रायचुर*
☎9845123211,8830043723
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*नंजनगुड*
(ऊटी - मैसूर रोड)
☎9900451231
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 3* का प्रवास
*नरेन्द्र जी सुराणा के निवास स्थान शान्तीनगर से प्रातः 7:30 बजे के बाद विहार करके मांगीलाल जी छाजेड़ के निवास स्थान गांधीनगर पधारेंगे*
Bangalore (कर्नाटक)
☎7798028703
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: 9844295823
📲 *मंजु गेलडा*: 9841453611
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
Source: © Facebook
Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".
👉 *आचार्य प्रवर के प्रवास का द्वितीय दिवस*
👉 *आचार्य प्रवर के आज के मुख्य प्रवचन के कुछ दृश्य ऐ स राजा ग्राउंड, ऍम वि पी कॉलोनी, विशाखापट्नम् से*
👉 *नागरिक अभिनंदन समारोह*
प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
👉 किशनगढ़ - *श्री संचेती की संगठन यात्रा*
👉 सूरत - ज्ञानशाला में स्पोर्टस डे का आयोजन
👉 सुजानगढ़ - महिलामंडल द्वारा तप अभिनन्दन समारोह का आयोजन
👉 जयपुर - तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर द्वारा बहु बेटी के संग किचन के रंग "किचन क्वीन कांटेस्ट" का आयोजन
👉 गांधीधाम - आचार्य श्री महाप्रज्ञजी का निर्वाण दिवस पर कार्यक्रम
👉 हनुमानगढ़ टाउन - आंचलिक श्रावक सम्मेलन "उत्कर्ष 2018" का कार्यक्रम आयोजित
👉 पूर्वांचल कोलकाता - तेरापंथ महिला मंडल द्वारा “बनें श्रेष्ठ अभिभावक” कार्यशाला आयोजित
👉 इस्लामपुर- तेरापंथ महिला मंडल द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन
प्रस्तुति 🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Update
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।
📙 *'नींव के पत्थर'* 📙
📝 *श्रंखला -- 129* 📝
*जेठमलजी गधैया*
*पूर्व निवास*
सरदारशहर के सुप्रसिद्ध गधैया परिवार में तेरापंथी बनने वाले प्रथम पुरुष जेठमलजी गधैया थे। उनके पूर्वज नोहर के पास भूकरका नामक छोटे से गांव में रहा करते थे। वहां के ठाकुर 'राव' कहे जाते थे और बीकानेर नरेश के अधीन थे। एक बार किसी बात पर नरेश के साथ राव प्रतापसिंहजी का मनमुटाव हो गया। उन्होंने राजाज्ञा की अवमानना प्रारंभ कर दी। नरेश ने तब सम्वत् 1867 में उन्हें दबाने के लिए बीकानेर से सेना भेजी। प्रथम मुठभेड़ में ही राव पराजित हो गए। सेना ने उनकी संपत्ति को लूटा ही, प्रजाजन को भी नहीं छोड़ा। सारा गांव लूट की भट्टी में झोंक दिया गया।
भूकरका में उस समय जेठमलजी के प्रपितामह समर्थदासजी थे। वे वहां के धनी और प्रमुख व्यक्ति गिने जाते थे। अन्य जनों के समान वे भी लूट की लपेट से बच नहीं पाए। विपत्ति का वह पहाड़ उनके सर पर अचानक ही ऐसा टूटा कि वे इस आघात को सहन नहीं कर पाए। संपत्तिनाश के धसके ने उनके प्राण ले लिए।
परिवार के मुख्य व्यक्ति की मृत्यु और अर्थ हानि के कारण वह परिवार वहां से उजड़ गया। समर्थदासजी के पुत्र लालचंदजी का ससुराल नोहर के छाजेड़ परिवार में था। उसकी प्रेरणा और सहयोग से वे लोग नोहर में बस गए। परंतु वहां वे जम नहीं पाए। सम्वत् 1871 में लालचंदजी का पूर्ण युवावस्था में अचानक ही देहांत हो गया। उनके पुत्र भैरूंदानजी उस समय मात्र चार वर्ष के थे। आर्थिक दृष्टि से भी वहां उनकी कोई प्रगति नहीं हुई। वहां लगभग दस वर्ष का प्रवासकाल उस परिवार के लिए प्रायः दुश्चिंताओं और निराशाओं से ही भरा रहा। परिणामतः सारे परिवार का मन वहां से उचट गया। वह स्थान उन्हें अपने लिए अमंगलकारी प्रतीत होने लगा। आखिर सम्वत् 1877 में वे लोग पुनः भूकरका चले गए।
वहां रहते समय भैरूंदानजी का विवाह सवाई निवासी हनूतरामजी दुगड़ की पुत्री के साथ संपन्न हुआ। उनके पुत्र जेठमल जी का जन्म वहीं पर सम्वत् 1888 अश्विन शुक्ला 14 को हुआ। उक्त दो उल्लासों के पश्चात् पुनः उस परिवार पर अनभ्र वज्रपात हो गया। सम्वत् 1891 में भैरूंदानजी का अचानक शरीरांत हो गया। चौबीस वर्ष के युवक को इस प्रकार खो देने के पश्चात् उन लोगों के लिए भूकरका में बसे रहना असंभव हो गया। भैरूंदानजी के ससुराल वालों की प्रेरणा एवं आग्रह पर तब उन लोगों ने सवाई को अपना नया निवास स्थान बना लिया।
*श्रावक जेठमलजी गधैया ने सरदारशहर को अपना निवास कैसे और कब बनाया...?* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
News in Hindi
♦ *23) आचार्यश्री महाश्रमण के जीवन प्रसंग*
एक दिन कई वकील एक साथ आचार्यश्री महाश्रमण के दर्शनार्थ आये। वार्तालाप के दौरान वकील बोले--'आचार्यश्री! आप हमें आशीर्वचन में कुछ कहें।'
आचार्यवर ने वकीलों के निवेदन पर अपना पावन संबोध प्रदान करते हुए कहा--'मुवक्किल को बचाना आपका कर्तव्य है, किंतु उसके साथ यथासंभव सत्य को बनाए रखने का प्रयत्न करना चाहिए।'
एक वकील ने कहा--'आचार्यजी यहीं पर तो हम लोग मार खाते हैं। मुवक्किल से पैसा ले लेते हैं, फिर सत्य का साथ नहीं दे पाते।'
उनकी बात सुनकर वकील शिवधनी त्रिपाठी बोले-- 'मैं इनकी बात से सहमत नहीं हूं। न्यायधीश के रूप में स्वयं ईश्वर विराजमान है, इसलिए झूठ कैसे प्रतिष्ठित हो सकता है?
आचार्यवर ने श्री त्रिपाठी से कहा--'इस विषय में मेरा चिंतन दूसरा है कि कई बार निर्दोष व्यक्ति दंडित हो सकता है और अपराधी बच सकता है।'
वकील--'क्या आप ईश्वरीय न्याय में विश्वास नहीं करते? कर्म का फल भोगना ही पड़ता है। कोई न कोई कर्म का फल होता है, मिलता है।
आचार्यवर--' कर्मफल भोगने होते हैं, आपकी यह बात ठीक है। हम भी यही मानते हैं कि निर्दोष का दंडित होना पूर्वार्जित कर्मों का फल है। किंतु इसमें न्यायालय की क्या आवश्यकता है? कर्मफल तो स्वतः मिल जाएगा।'
वकील--'यदि न्यायालय नहीं रहेंगे तो सबल लोग निर्बल अथवा दुर्बल को सताना शुरू कर देंगे।'
आचार्यवर--'फिर यह भी क्यों न मन लिया जाए कि निर्बल अथवा दुर्बल को अपने कर्मों का फल मिल रहा है?'
आचार्यवर के अकाट्य तर्क का उत्तर उस वकील को देते नहीं बना तो वह बोला--'आपका समय हो रहा होगा। हम आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे।' आचार्यवर ने वकीलों को अहिंसा यात्रा के संकल्प ग्रहण करवाएं।
🌸 *अभिवन्दना के सुनहरे अवसर* 🌸
*आचार्यश्री महाश्रमण 57वां जन्मदिवस*
24 अप्रेल 2018
*आचार्यश्री महाश्रमण 9वां पदाभिषेक दिवस*
25 अप्रेल 2018
*आचार्यश्री महाश्रमण 45वां दीक्षा दिवस*
29 अप्रेल 2018
*वन्दन* 🙏🏼 *अभिवन्दन* 🙏🏼 *अभिनन्दन*
♦ *22) आचार्यश्री महाश्रमण के जीवन प्रसंग*
असम के मुस्लिम बहुल क्षेत्र की यात्रा के दौरान आचार्य श्री महाश्रमणजी प्रवचन स्थल पर पधारने के लिए प्रवास कक्ष के मुख्य द्वार तक पधारे ही थे,उसी समय फकरुद्दीन अहमद नामक व्यक्ति आया और बोला-- 'मुझे आपसे कुछ बात करनी है।'
करुणासागर आचार्यप्रवर पुनः कक्ष के भीतर पधारे। उस मुस्लिम भाई ने आचार्यप्रवर से पूछा--'आप यहां क्यों आए हैं?
पूज्यप्रवर ने उसे यात्रा और उसके उद्देश्यों के विषय में बताया।
अपने कथन के आशय को कुछ स्पष्ट करते हुए उस व्यक्ति ने पूछा--'इसका मतलब आप हिंदू और मुस्लिम को भाई- भाई मानते हैं ना?'
आचार्यवर ने उसे अहिंसा यात्रा के प्रथम आयाम 'सद्भावना' के विषय में बताया। वह व्यक्ति आचार्यवर से प्रभावित हुआ और रात में अनेक मुस्लिम व्यक्तियों के साथ पुनः पूज्यसन्निधि में उपस्थित हुआ। आचार्यवर ने उसकी अनेक जिज्ञासाओं को समाहित किया।
🌸 *अभिवन्दना के सुनहरे अवसर* 🌸
*आचार्यश्री महाश्रमण 57वां जन्मदिवस*
24 अप्रेल 2018
*आचार्यश्री महाश्रमण 9वां पदाभिषेक दिवस*
25 अप्रेल 2018
*आचार्यश्री महाश्रमण 45वां दीक्षा दिवस*
29 अप्रेल 2018
*वन्दन* 🙏🏼 *अभिवन्दन* 🙏🏼 *अभिनन्दन*
👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ
प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook