Jain Star
News in Hindi
कवि युगराज जैन ने किया सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन
कवि युगराज जैन ने किया सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन, *101 जोड़ो की हुई शादी, *लोगों ने कहा- 'शाबाश! युगराज जैन! JAIN STAR News Network.....
कवि युगराज जैन ने किया सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन,
*101 जोड़ो की हुई शादी,
*लोगों ने कहा- 'शाबाश! युगराज जैन!
JAIN STAR News Network | April 24,2018
बिजोवा।बिजोवा के जैन परिवार में जन्मे कवि युगराज जैन ने सर्वधर्म सद्दभाव संघठन के तत्वाधान में अक्षय तृतीया,18 अप्रैल को सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में पाली, उदयपुर,बाड़मेर,सिरोही,जोधपुर सहित अन्य जिलों के सभी धर्मो से 101 जोडे शादी के बंधन में बंधे।सामूहिक विवाह आयोजन के साक्षी बने बिजोवा गाँव के मुख्य मार्ग जंहा से सामूहिक बांदोली निकली और दुल्हन की तरह सजा हुआ भेरू बाग़ जिसमे अलग-अलग 101 हवन और चवरियो में गायत्री परिवार के सानिध्य में 101 वर-वधु शादी के बंधन में बंधे।
याद रहे,युगराज जैन सामाजिक समरसता बढ़ाने के ऐसे कई प्रयास सालो से करते रहे है। युगराज जैन ने जैन फुलवारी संस्था के बतौर संस्थापक अध्यक्ष सालो से अलग -अलग संप्रदायो में बंटे जैन समाज का सामूहिक वर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन हो या108 वरिष्ठ नागरिको को हवाई सर्वधर्म तीर्थ यात्रा करवाना जिन्होंने कभी ट्रेन या हवाई यात्रा भी नहीं की। ऐसी सोच को सलाम!शाबाश!कवि युगराज जैन!
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook