Video
Source: © Facebook
विश्व जैन संगठन के "वार्षिक अधिवेशन -2018" के अवसर पर महावीरा टीवी चैनल द्वारा दिनांक 6 मई 2018 को *स्याद्वाद भवन, मेन रोड, विश्वास नगर, दिल्ली-32 में 'श्री आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट', आर्टीमिस हॉस्पिटल, धर्मयोग फाउंडेशन, अनुभूति योग संस्थान, जैन डेंटल केयर, डाउफिन मार्केटिंग व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से प्रात: 9.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होने वाले *विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जाँच, सलाह व कैंसर जांच व जागरूकता शिविर* और दिन में 2 बजे से विश्व जैन संगठन के अधिवेशन का प्रचार - प्रसार.....विश्व जैन संगठन fb.com/VJSorg
विशेष:- चिकित्सा शिविर में प्रात: 9.30 बजे से व अधिवेशन में दिन में 2 बजे से डाउफिन मार्केटिंग द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्यवर्धक दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
कृपया निम्न लिंक पर वीडियो क्लिप में नीचे स्क्रोल पर प्रसारित किया जा रहा संदेश पढ़ें:-