News in Hindi
VISHWA JAIN SANGATHAN
*क्या जैन समाज भी प्री-वैडिंग शूट पर लगाएगा प्रतिबंध?*.... विश्व जैन संगठन fb.com/VJSorg
उज्जैन में सिंधी समाज ने प्री-वैडिंग शूट पर लगाई रोकः नियम तोड़ने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, सबके सामने मांगनी होगी माफी
सिंधी समाज के पदाधिकारियों के अनुसार प्री-वैडिंग शूट सामाजिक मर्यादाओं के अनुरूप नहीं हैं.
प्री-वैडिंग शूट से समाज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. पति-पत्नी का रिश्ता बेहद गंभीर और निजी होता है. ऐसे में प्री-वैडिंग शूट के दौरान खींची गई तस्वीरों को शादी के दौरान बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर प्रदर्शित किया जाता है.
यही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्री-वैडिंग शूट की तस्वीरें शेयर करते हैं जो कि समाज की मर्यादाओं का उल्लंघन करती हैं. इस तरह से प्री-वैडिंग शूट कर अपनी निजी तस्वीरों को समाज के सामने प्रदर्शित करना गलत है.
पति-पत्नी को अपने संबंधों और आपसी प्यार को निजी रखना चाहिए. इसलिए प्री-वैडिंग शूट पर सिंधी समाज ने प्रतिबंध लगाया है.
http://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/ban-on-pre-wedding-shoot-fine-on-breaking-the-rules-apology-will-be-demanded-in-front-of-everyone/402723