News in Hindi
*उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश राजकीय अधिवक्ता सम्मेलन*
दिनांक 16-06-18 श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र करगुवांजी, झांसी उ.प्र. में सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश राजकीय अधिवक्ता सम्मेलन का शुभारंभ ब्र. अनीता दीदी के मंगलाचरण से हुआ। चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन श्री प्रदीपजी 'आदित्य' जस्टिस श्री अभयजी गोहिल श्री सुशीलजी एडवोकेट (दिल्ली सुप्रीम कोर्ट), श्री अजयवीर जी एडवोकेट दिल्ली, श्री सुभाष जी आदि ने किया
सभी मुख्य अतिथि, वक्ताओं व गणमान्य सदस्यों ने आचार्य श्री की दूरदर्शिता तथा इस प्रकार के सम्मेलन के आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। *उजला* (UJLA) के सदस्यों ने इस सम्मेलन के उद्देश्यों व सफलताओं के बारे में बताया।
तत्पश्चात आचार्य श्री ने अपनी पीयूष वाणी द्वारा कहा कि दूरदर्शन से दूर रहकर देवदर्शन को मुख्यता दें। दूरदर्शन से तो आंखों की ज्योति कम हो जाती है, अति प्रयोग से जा भी सकती है पर देव दर्शन से गई हुई ज्योति आ जाती है। जो अपने परिवारों को स्वर्ग बनाना चाहते हैं वह सभी अपने बच्चों के अंदर 2 संस्कारों का बीजारोपण करें ताकि आपके बच्चे आपके होकर रहें। जो AC में रहकर अपना कार्य करते हैं, ऐसे बड़े-बड़े पद पर आसीन श्रद्धालु यहां पर खूब भक्ति भाव से बैठे हैं और करगुवा क्षेत्र कमेटी ने बड़ी तत्परता से कार्यक्रम में सहयोग किया। उजला संस्था आगे इसी तरह समर्पित होकर कार्य करें, ऐसी शुभ भावना।
अंत में प्रवीण जी ने हार्दिक आभार व्यक्त किया और ब्र. अनीता दीदी ने कहा
*कोटि कोटि वंदन करूं, झुक-झुक करूं प्रणाम।*
*प्रातः उठ सुमिरन करूं चौबीसों भगवान।।*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook