01.07.2018 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 02.07.2018
Updated: 02.07.2018

News in Hindi

कल आचार्य श्री ने श्री बँधा जी में प्रवेश किया जहाँ के मूलनायक भगवान अजितनाथ जी हैं जहाँ 9 वर्ष बाद मुनि अभयसागर जी, पूज्यसागर जी, प्रभातसागर जी ने अपने गुरू के दर्शन किए.. आज आचार्य श्री ने केशलुँचन किया सो उपवास रहा..

आचार्य श्री ने कल अपने 50th दीक्षा दिवस पर कहा... सूर्य सभी को बिना भेदभाव के प्रकाश देता हैं उसी प्रकार संत भी बिना किसी भेद भाव के छोटे बड़े तीर्थों पर आशीष देते हैं.. अतिशय क्षेत्र बँधा के दर्शन करके लगा jaise प्रतिमा मुझे रोक रही हो.. मेरे कान पकड़ रही हो.. यहाँ भगवान अजितनाथजी की प्रतिमा जीवंत हैं!

Source: © Facebook

"विद्योदय" movie नाम सुना होगा आपने..!! कल देश के 50 शहरों में एक साथ रिलीज भी हो गई ।क्या है विद्योदय..??

Source: © Facebook

आपको आचार्य श्री विद्यासागर जी महायतिराज पर आधारित #विद्योदय फ़िल्म कैसी लगी ।

Being vegan in a speciesist world -Shweta Mahajan

Veganism is a social justice movement based on anti-speciesism and is about recognising the inherent right of animals not to be used. Speciesism is assigning identities to animals on the basis of our perceptions. It is also the human centric worldview that humans are superior and can use them.

I was a non-vegetarian who would loved relishing on chicken but couldn’t bear to see them being transported, I would close my eyes on encountering those situations. I was unaware about the dairy industry and would laugh about cows being everywhere. I started a plant based diet for my health after seeing videos of women saying it helped with their PCOS. It did help as dairy is a cesspool of hormones.

I had a rabbit that I would call my child but would ignore the suffering of someone just like him, would consider eating dogs as wrong but not chicken.
I understood the horrors of the dairy industry eventually and it shocked me as a feminist. Dairy animals have to be pregnant to lactate because a mother produces milk only for her child, she is made forcibly pregnant by inserting a hand in the anus to position the uterus and semen is put in the vagina, her baby - if female is condemned to repeat the slavery, and when can't get pregnant anymore is killed or abandoned because it is useless just like the male child. The exploitation of the reproductive process of animals for their lactation was too cruel, unjust and sick. No-one can have the right to another’s lactation.
I understand why I thought that way, it was because I didn't think and was deeply conditioned by society. I never thought about animals, I reduced animals into pieces of meat, milk machines, and egg machines. Blindly following cultural norms is why oppression continues.

Veganism is the least violent way of living on earth. Animal farming is much more devastating to the nature and uses more resources like land and water than plant farming.

Giving identities to others and deeming them inferior is the basis of all oppressions, it just takes a different form. It's just taste and habits for us, it's a lifetime of slavery and misery for animals.

Source: © Facebook

सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश आज 8 बजे सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में हुआ।

भव्य मंगल मिलन: आचार्य श्री विवेकसागर जी, आचार्य श्री मेरुभूषण महाराज जी आचार्य श्री की अगवानी शीतल वाटिका के सामने हुई। क्षुल्लक श्री रचितसागर जी ने नमोस्तु कर आशीर्वाद लिया।

Source: © Facebook

आज बँधा जी में श्रमण सूर्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनीराज ने केशलोचं किया सो आज उपवास रहेगा.. 🙏

दिगंबर मुनि अपने बालो को कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 4 महीने में अपने हाथो से उखाड़ लेते हैं, वे कटवाते नहीं हिं क्योकि उनके पास ना तो कैची हैं और श्रावक से कभी कुछ मांग नहीं सकते हैं... अपरिग्रह का आजीवन पालन करते हैं.. मयूर के पंख की बनी पिंची रखते हैं जिससे उठाते बैठते चलते कोई जीव आगे आजाये तो उसको हटा दे क्योकि मयूर की पंख सबसे कोमल होते हैं.. एक जल का कमण्डलु रखते हैं उसमे पानी पिने के लिए नहीं बल्कि लघुशंका/ हाथ धोने आदि के लिए करते हैं.. ओर वो जल रोज़ श्रावक लोग अच्छे से छान कर ओर गरम करके उनके कमंडलु में भर देते हैं और ग्रन्थ रखते हैं पढने और स्वाध्याय के लिए:) वर्तमान में आचार्य विद्यासागर जी आदर्श मुनि और आचार्य माने जाते हैं जैन धर्मं के जो महाबीर स्वामी के मार्ग को जिवंत प्रदर्शित कर रहे हैं!!

साथ में इन मुनिराजो ने भी केशलुँचन किया मुनी श्री योगसागर जी मुनीराज, मुनी श्री सौम्यसागर जी मुनीराज, मुनी श्री वन्रम सागर जी मुनीराज, मुनी श्री निरापथसागर जी महराज, मुनी श्री संधानसागर जी मुनीराज, मुनी श्री श्रमणसागर जी मुनीराज

मेरी नज़र से विद्योदय....

अन्य नगरों की तरह हमारे रुआबाँधा भिलाई को भी फ़िल्म *विद्योदय* देखने का पुण्यशाली अवसर मिला विद्योदय* देखने से पहले से मन मे एक छवि थी कि फ़िल्म में कई पात्र अभिनय करेंगे। लेकिन जब फ़िल्म आरम्भ हुई तो लगा इस फ़िल्म में अभिनय तो है ही नही जो है वह तो जीवन्त सा वास्तविकता के निकट है सूत्रधार बड़ी कुशलता से चित्रों, दृश्यों, भावों से उन अविस्मरणीय पलो को जीवंत कर देता *बाल ब्रम्हचारिणी सुवर्णा दीदी, महावीर जी सदलगा एवम विद्याधर के बालसखा मित्र* जब *विद्याधर* की कही अनकही उन बातों को बड़ी आत्मीयता से सुनाते तब लगता हम सदलगा में ही बैठे साक्षात दृश्य देख रहे हो।

सदलगा के अष्टगे परिवार के निवास में रखा *पालना* देख लगता था वर्तमान के सभी जीवों के *पालनहार* शिशु बालक विद्याधर कुछ ही समय पहले पालने से उठे हो, फ़िल्म में *रेत कलाकार* की सरपट उंगलियों का स्पर्श मनोभावों को दर्पण सा उकेर देता। अजमेर के भागचंद जी सोनी के परिवार की माँ जब मुनिश्री विद्यासागर के प्रथम आहार की घटना सुनाती है तब लगता 50 वर्ष पूर्व का वह पल सामने ही हो। जब जब आचार्यश्री चित्रपटल पर आते लगता हम सभी साक्षात जीवन्त उनके चरणों मे बैठे हो, कई बार मुझे लगता *मूकमाटी* के कठिन शब्द अन्य दर्शक कैसे समझेंगे लेकिन मेरे पड़ोस में बैठी *अनपढ़ माँ* को जब देखता तब उनके चेहरे के हाव भाव बता रहे थे वह भी *मूकमाटी* समझती ओर जानती भी है।_
_कई बार पलके और मन भी भीग गया जब पूरा का पूरा अष्टगे परिवार मोक्षपथ पर आरूढ़ हो गया।_
_सभी दर्शक दम साधे उन जीवन्त पलो को तब तक आत्मसात करते रहे जब फ़िल्म समाप्त हुई फिर भी अनेको दर्शक अतृप्त, किसी मांत्रिक के मन्त्र प्रभाव में बंधे से बैठे रहे शायद इतनी जल्दी फ़िल्म का समापन उन्हें तृप्ति, संतुष्टि नही दे सका

राजेश जैन भिलाई

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Mahajan
          2. Vegan
          3. Veganism
          4. आचार्य
          5. दर्शन
          6. धर्मं
          7. भाव
          8. महावीर
          9. श्रमण
          10. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 512 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: