News in Hindi
🙏#तेरापंथ के दशम अधिशास्ता #आचार्य_श्री_महाप्रज्ञ जी के #99_वें जन्मदिवस "#प्रज्ञा_दिवस" पर TMC द्वारा भावभीनी विनयांजलि।
(महाप्रज्ञ अष्टकम का सातवां श्लोक):-
दयाभाव: पुण्यो विलसतितरां पूतहृदये,
प्रकामं वात्सल्यं प्रवहति सुधातुल्यममलम्।
प्रसन्ना मुद्रेयं स्फुरति वदने शान्तिजननी,
महाप्रज्ञ: पूज्यो जिनपतिसरूपो गुरुवर:।।
अर्थ:-
आपका पवित्र हृदय निर्मल करुणा भाव से परिपूर्ण है। आपके नेत्रों से अमृत के समान स्वच्छ अत्यधिक वात्सल्य प्रवाहित होता है। आपके मुख पर स्फुरित होने वाली यह प्रसन्न मुद्रा शांति उत्पन्न करने वाली है, ऐसे पूज्य गुरुवर #महाप्रज्ञ तीर्थंकर के तुल्य है।
11.07.2018
श्रद्धानत> ƬHЄ MЄƊƖƛ ƇЄƝƬЄƦ
#Jain #terapanth #Acharyamahapragya #pragyadivas #janmdivas #tmc #naman #shradhanjali #acharyamahaprgya
Source: © Facebook
🙏 #जय_जिनेन्द्र सा 🙏
दिनांक- 11-07-2018
तिथि: - #आषाढ़ #कृष्णा #तेरस (13)
#बुधवार का त्याग/#पचखाण
★आज #पुलाव खाने का #त्याग करे।
••••••••••••••••••••••••••
जय जिनेन्द्र
#प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं। सभी से #निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग अवश्य करे। छोटे छोटे #त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की #आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
#jain #jaindharam #terapanth
•••••••••••••••••••••••••
🙏 THE MEDIA CENTER 🙏
🔯 गुरुवर की अमृत वाणी 🔯
#AcharyaMahashraman #quotes #Tmc #Hindi #suvichar #Thoughtoftheday
Source: © Facebook