JAIN STAR News

Published: 25.09.2018
Updated: 25.09.2018

Jain Star


News in Hindi

संत करते हैं संस्कारों का सिंचन-आनंदीबेन पटेल
JAIN STAR News Network | September 23,2018

Source: © Facebook

Source: © Facebook

संत करते हैं संस्कारों का सिंचन-आनंदीबेन पटेल
JAIN STAR News Network | September 23,2018
मीरा भायंदर। भायंदर (वेस्ट) के बालाजी नगर में श्री रामसूरीस्वरजी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु बिराजमान गच्छाधिपति आचार्य विजय अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा. व आचार्य श्री मोक्षरत्नसूरीश्वरजी म.सा. की उपस्थिति में आयोजित तप अनुमोदना समारोह में उपस्थित मध्यप्रदेश /छत्तीसगढ़ की राज्यपाल व गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज के समय में शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व हैं और हर व्यक्ति शिक्षित हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए. प्रांतवाद की बात करने से अच्छा है,कि मै भारतीय हूँ कि भावना प्रबल होनी चाहिए।.भारतमाता की संतान में कोई भेदभाव नहीं होता,लेकिन आज जातिवाद बड़ रहा हैं जो चिंता का विषय हैं और इसे कम करने करने के लिए हमे शिक्षा को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने गुरुदेव द्वारा देशभर में किये जा रहे सामाजिक,शैक्षणिक,जीववदया के कार्यों की प्रशंसा की. भारत विश्व का नेतृत्व करें यही संदेश हमे सबसे मिला हैं फिर वह महात्मा गाँधी हो,सरदार पटेल हो या अन्य कोई. उन्होंने कहा हमारे लगभग धर्म ग्रन्थ संस्कृत में है इसे आनेवाली पीढ़ी जाने इसके लिए गुरूजी ने तत्वज्ञान की पाठशालाएं शुरू की जो प्रशंसनीय हैं. श्रीमती पटेल ने कहा की आज बिमारियों के बढ़ने का कारण व्यसन हैं और और व्यसन मुक्त भारत के लिए हमे कार्य करना होगा। कार्यक्रम के लाभार्थी समबेन केसरीमलजी जैन(पुरण) व गंगाबेन गवरीचंदजी शाह (मालवाड़ा)परिवार थे. इस अवसर पर विधायक नरेंद्र मेहता व महापौर डिंपल मेहता भी उपस्थित थी.उपस्थित मेहमानों का स्वागत ट्रस्ट के कीर्ति सुराणा,राजकुमार मुत्था,प्रदीप ढड्ढा,मूलचंद जैन,प्रकाश पारेख,सुरेश चौधरी,अल्पेश गांधी, कौशिक शाह,महिपाल मुणोत आदि ने किया. महोत्सव में मनपा स्थायी समिति सभपति ध्रुवकिशोर पाटिल सहित बड़ी संख्या में नगरसेवक व गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आशीष पारेख ने किया।

Source: © Facebook

Source: © Facebook

मीरा भायंदर:आचार्य राष्ट्रसंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा.का जन्मोत्सव संम्पन्न
JAIN STAR News Network | September 23,2018
*जैन समुदाय जितना लेता है,उससे ज्यादा समाज को देता है - देवेंद्र फडणवीस
*जैनाचार्यों की गौरवशाली परंपरा में श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी एक तेजस्वी नाम-आनंदीबेन
*ट्रस्ट मंडलों में हो महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी हो -नयपद्मसागरजी
मीरा भायंदर। भायंदर (वेस्ट) के कस्तूरी गार्डन परिसर में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ भायंदर के तत्वावधान में गुरु उपकार स्मरण उत्सव के तौर पर आयोजित पूज्य आचार्य राष्ट्रसंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा.के 84 जन्मोत्सव पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि जैन समाज का देश के विकास में अहम योगदान रहा है। यह समुदाय जितना लेता है, उससे कहीं ज्यादा समाज को देता है। कारोबार में अग्रणी जैन समाज का देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में बड़ा योगदान है। सामाजिक समर्पण, जीवदया के प्रति प्रेरित करने का समूचा श्रेय पूज्य गुरु भगवंतों को जाता है, जिनके मार्गदर्शन और निर्देश पर जैन समुदाय देश तथा देशवासियों के कल्याणार्थ समूचे समर्पण भाव से तत्पर है। आयोजित समारोह की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश- दुनिया में भारत को जो कीर्ति मिली है, उसमें पूज्य राष्ट्रसंत, गुरु भगवंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब का अदभुत योगदान है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुवर ने राष्ट्र के कल्याण के लिए भारत, नेपाल, चीन की करीब 1 लाख 60 हजार किलोमीटर की पदयात्राएं कीं। आज सही मायने में हम सबके लिए यह दिन भाग्य दिवस है। फडणवीस ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं, बल्कि कर्म से महान बनता है, वह अपना इतिहास स्वतः लिखता है, इसकी जीती-जागती मिसाल श्री पद्मसागरजी महाराज हैं, जिन्होंने राष्ट्रसेवा, समाजसेवा, जीवदया समेत जैन समाज के कल्याण की समूची व्यवस्था को खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने मीरा-भयानदाय को धर्म नगरी करार देते हुए कहा कि देश, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार शहर से भाजपा के विधायक के रूप में नरेंद्र मेहता, मनपा में भाजपा की बहुमत की सत्ता, डिंपलबेन मेहता को महापौर बनाने में जैन समाज की बड़ी भूमिका रही है। भाजपा को और स्वतः मुझे जैन भगवंतों, जीतो के प्रणेता आचार्य श्री नयपद्मसागरजी महाराज का सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है। इनकी प्रेरणा से जैन समाज देश की हर मुसीबत- आपदा में खुले दिल से पूरी सामर्थ्य से मदद को तत्पर रहा है। हाल ही में केरल की प्राकृतिक आपदा में इनके निर्देश पर जीतो द्वारा करोड़ों की दवाईयां तथा राहत सामग्री केरल भेजी गई, ताकि आपदा पीड़ितों की स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि गुरुदेव को हम इस अवसर पर कुछ उपहार देने का सामर्थ्य नहीं रखते, अपितु उनका आशीर्वाद ले सकते हैं। उन्होंने इस दौरान फडणवीस ने आयोजन स्थल के ठीक पीछे मैक्सस मॉल पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन को भगवान महावीर स्वामी का नाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरुदेव की जन्मशती महाराष्ट्र को मनाने का सुअवसर मिले, वह स्वस्थ और दीर्घायु हों, यही कामना हम करते हैं। मुख्य अतिथि तथा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि जिनशासन के समर्थ उन्नायक, राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. जैनाचार्यों की गौरवशाली परंपरा में एक विरल तेजस्वी नाम है। श्रुततीर्थ उद्धारक राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी अपने प्रेरक जीवन से जन-जन के हृदय को आलोकित कर रहे हैं। पूज्य आचार्य पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज जिस प्रकार सहज साधु पुरुष हैं, उसी प्रकार उनमें प्रवचन कला भी सहज विद्यमान है। उन्होंने गुजरात के कोबा में श्री पद्मसागरजी महाराज महावीर ज्ञान साधना केंद्र तथा भव्य संग्रहालय की स्थापना समेत समाज तथा राष्ट्र के उत्थान के लिए उनके किए गए कार्यों का उल्लेख किया। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद तथा प्रेरणा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आम जनमानस की तकदीर बदलने तथा समृद्धि का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसहयोग के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवा सौ करोड़ देशवासियों का साथ मिला है, जिससे भारत मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ ही विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
अपने संबोधन में प्रन्यास प्रवर, जीतो के प्रणेता प.पू. श्री नयपद्मसागरजी म.सा. ने कहा कि आज का दिन वायरल तथा ऐतिहासिक है। ऐसी महापुरुष का जन्म विश्वकल्याण के लिए होता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी पैदल चलकर नेपाल पहुंचे, और विश्वबंधुत्व की भावना से विशाल जैन संकुल का निर्माण कराया, जो आज भी दोनों देशों के आपसी सौहार्द की मिसाल बना हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी हमेशा गुरुदेव के साथ उनकी पदयात्रा में शामिल होते थे। उनके साथ ही जमीन पर दरी बिछाकर सोते थे। अटल जी के नेतृत्व और गुरुदेव के मार्गदर्शन से भाजपा देश तथा कई प्रदेशों में सत्ता में रहते हुए देशवासियों के उत्थान तथा राष्ट्र के विकास में जुटी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा फूड टॉनिक के नाम पर सरकारी तथा मनपा स्कूलों के बच्चों को अंडा खिलाने का आदेश जारी किया, जिसका विरोध गुरुदेव ने तत्कालीन मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण को बुलाकर जताया, और जीवहत्या का आदेश सरकार ने रद्द किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जीवदवा वाले गौवंश हत्या प्रतिबंध अध्यादेश लागू करने के उनके फैसले तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यों की जमकर सराहना की। विधायक नरेंद्र मेहता को ऊर्जावान तथा विजनरी विधायक करार देते हुए उन्होंने कहा कि मेहता की अगुवाई में आने वाले दौर में सर्वाधिक विकसित शहरों में शुमार होगा, और लोग बालकेश्वर छोड़ इसी शहर में आकर बसना पसंद करेंगे। श्री नयपद्मसागर जी ने जैन पेढ़ियों, ट्रस्ट मंडलों में महिलाओं को 55 फीसदी भागीदारी देने पर जोर दिया, ताकि नारी उत्थान की परंपरा को बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर पूज्य आचार्य पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज को जाप साधना के लिए क्रिस्टल की भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों अर्पित की गई। कार्यक्रम में जैन धर्मग्रंथ के तीन कैटलॉगों का विमोचन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा महामहिम आनंदीबेन पटेल के हाथों हुआ। जिसमें पहले कैटलॉग का लाभ विधायक नरेंद्र मेहता तथा उनके परिवार ने, दूसरे कैटलॉग का लाभ पारस चपलोत तथा उनके परिवार ने तथा तीसरे कैटलॉग बावन जिनालय ट्रस्ट मंडल ने लिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सत्कार बावन जिनालय के ट्रस्टियों सुरेश देवीचंद संघवी, मांगीलाल जैन, चंद्रकांत भाई तथा जयेश भाई (दमन ग्रुप) ने किया। महामहिम आनंदीबेन पटेल का सत्कार ज्योत्सना संघवी, कमला जैन तथा सीमा कमलेश शाह ने किया।
इस अवसर पर प.पू. श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी म.सा., प.पू. श्री हेमचंद्रसूरीश्वरजी म.सा., प.पू. श्री अरविंदसागरजी म.सा., प.पू. श्री मोक्षरत्नसूरीश्वरजी म.सा., जीतो प्रणेता प्रन्यास प्रवर प.पू. नयपद्मसागरजी म.सा., प.पू. श्री मनोभूषणजी म.सा. प.पू. श्री प्रशांतसागरजी म.सा. समेत तमाम साधु-साध्वी वृंद मौजूद थे।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति-
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता, महापौर डिंपल मेहता, सुमन नरेंद्र मेहता, सांसद राजन विचारे, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोसा, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के सचिव मुजफ्फर हुसैन प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद थे, जिनका परंपरागत सत्कार बावन जिनालय के ट्रस्टियों ने किया। इसके साथ ही पूर्व महापौर गीता जैन, मनपा स्थायी समिति के सभापति ध्रुवकिशोर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल, सुरेश खंडेलवाल, वैशाली रकवी, एड रवि व्यास, वर्षा भानुशाली, पूर्व नगरसेवक भगवती शर्मा समेत तमाम नगरसेवक, वीरेंद्र बुरड़ (दिल्ली), कोबा के ट्रस्टी प्रेमळ कपाड़िया, किशोर कोचर (दिल्ली), धर्मेश मेहता, अनूप ठाकुर, महावीर बांठिया समेत तमाम गणमान्य मौजूद थे। मंच संचालन ओम व्यास ने किया।

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Star
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Jain Star
        2. आचार्य
        3. गुजरात
        4. ज्ञान
        5. भाव
        6. महाराष्ट्र
        7. महावीर
        8. सत्ता
        Page statistics
        This page has been viewed 1298 times.
        © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: