Jain Star
Update
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर ट्रस्ट:जो कुछ हुआ,वह नहीं होना चाहिए था
By -Dinesh Kothari, October 01, 2018
भायंदर (वेस्ट) के 90 फ़ीट रोड स्थित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर के ट्रस्ट मंडल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।विवाद समाप्त हो इस हेतु गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म सा, विधायक नरेंद्र मेहता और अन्यों की ओर से विगत सालो में कई प्रयास हुए पर वे सफल नहीं हो सके। ट्रस्टियो का यह विवाद चेरिटेबल ट्रस्ट और कोर्ट के विचाराधीन है।
ऐसे में कौन सही -कौन गलत? उस पर फैसला देर -सवेर होना है।
ट्रस्ट मंडल को लेकर मंदिर परिसर में बैनरों -पोस्टरों,व्हाट्सअप्प के जरिए जो सूचनाए दी गई,उसे देखने -सुनने और समझने के बाद यह समझा जा सकता है, कि दोनों पक्षों
(पुराने -नए ट्रस्टियो) के बीच की कहासुनी और भिड़ंत की तेज शुरुआत यहीं से रही।
इसी कहासुनी और भिड़ंत के बीच पूरा मामला चातुर्मास हेतु विराजित गुरु भगवंतो से एक पक्ष की ओर से अभद्र व्यवहार किए जाने पर केंदित हो कर रह गया। जो कुछ हुआ उसे भगवान महावीऱ के उपदेश और आदर्शो पर चलने वाले जैन समाज के अनुकूल कैसे कहें?
मामला पुलिस स्टेशन गया,एफ आईआर दर्ज हुई,गिरफ्तारियां और रिहाई की प्रक्रिया के बाद एफआईआर को झूठी FIR बताकर चैलेंज की बात भी सुनाई दे रही है। ऐसे में अब श्री सीमंधर जैन संघ को आगे सोचना होगा।श्री संघ की भी अपनी जबाबदारी होती है,क्योंकि कल जो देखा गया उसमे श्री संघ के सदस्य कम और स्थानीय अन्य जैन संघो के लोग ज्यादा रहे। ऐसे में कल जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। संभव है कल की घटना से कुछ लोग क्षणिक खुशी अनुभव करें और कुछ लोग दुःख।पर इन सब के बीच वे तथाकथित धार्मिक ट्रस्ट/संघ जो ऐसी ही समस्याओ से उलझे हुए है वे जरूर गौर करते हुए ऐसा न हो ऐसे प्रयास शुरू करे।
मीरा भायंदर सहित देश भर में धार्मिक मुद्दा कोई भी हो वह गौण हो जाता है और राजनीति बड़ी। इस मामले में भी कुछ ऐसे ही हुआ है। यह मानने के भी कई कारण मौजूद हैं कि ट्रस्टियों की ओर से जानबूझकर इस मुद्दे को उलझाया गया। धर्म और ट्रस्ट के नाम पर लोगों को न बाँटा जाएं!इसका विशेष ख्याल रहें ।
News in Hindi
Source: © Facebook