News in Hindi
भव्य मानस्तंभ भूमि पूजन शिलान्यास समारोह...
शालीमार एनक्लेव, आगरा में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने 16 वर्षों के पश्चात भव्य मानस्तम्भ शिलान्यास समारोह परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में हुआ।
मानस्तंभ शिलान्यास समारोह का शुभारंभ बालिकाओं द्वारा नृत्य के साथ मंगलाचरण, ध्वजारोहण, मंगलाचरण, श्रीफल भेंट, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन के पश्चात पाद प्रक्षालन से हुआ।
नवीन जी महापौर ने इस अवसर पर कहा यह सौभाग्य है कि पूज्य आचार्य श्री के पावन सानिध्य में इस मंदिर का शिलान्यास 2002 में हुआ और आज पूज्य गुरुवर के सानिध्य में ही मानस्तम्भ का शिलान्यास हो रहा है।
तदनन्तर आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज ने अपनी पियूष वाणी द्वारा कहा कि शालीमार एंक्लेव मंदिर की विशेषता से आप सभी परिचित हैं।
मात्र 421 दिन में इस मंदिर का निर्माण हो कर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हो गया। उसी मंदिर के सामने आज अपमान को गलित करने वाले मानस्तम्भ का शिलान्यास करा रहे हैं।
इस मानस्तम्भ को देखने मात्र से इंद्रभूति ब्राह्मण का मान चूर चूर हो गया था। वे भगवान महावीर की दिव्य ध्वनि को गिराने में निमित्त बने थे, जो गौतम गणधर के नाम से प्रसिद्ध है।
आप सभी भी अपने अपने मान को नष्ट करने वाले मानस्तम्भ के नवनिर्माण में उदारता का परिचय देंगे। सभी का उत्साह है प्रशंसनीय है।
Source: © Facebook