18.12.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 18.12.2018
Updated: 04.01.2019

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/4yduzV0zP4mH4SzhdH8aRN
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*19/12/2018 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''"""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)
*19 दिसम्बर 2018*

*प्रववन व प्रवास स्थल*
Lakshmi ammal matriculation school
Sirunathur

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://maps.google.com/?q=12.238346,79.181770
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
Dropped pin
Govt. School,Emmerahalli
Near Gummanahalli, Karnataka 572137

https://maps.google.com/?q=13.712821,76.911323
Vihar is Around 10 kms
बैगलोर-हिरियुर रोड
☎9602007283,9535050000
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
कामधेनू ग्रेनाइट फैक्ट्री
गोलापल्ली
बैगलौर -कृष्णगिरी हाईवे
☎8085400108,9894362604
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि श्री प्रशान्त कुमार ठाणा 5 का प्रवास*
Premchand ji Surana
13/1 Nathan Nagar -2
Subramaniya puram
Coimbatore -641002
☎9345490434,9487534817
9629588016,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
Uma Maheswar Rao ji के निवास स्थान पर
Bosco Tech
Devi Puran Junction
☎9346424157,9665000605
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
साईबाबा मंदिर
नंन्दलुर
☎ 7305863274,9949472054
9440591453
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
प्यारेलाल जी पितलिया के निवास स्थान पर
No-21,Ranganathan Avenue Road
Kilpauk,Chennai- 10
☎9558651374,9840066262
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 20 का प्रवास*
Dropped pin
जैन भवन,उन्डलपेट
https://maps.google.com/?q=11.691889,79.288722
☎ 8209531985,9442001073
7010955917
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
प्रकाशचंद जी मुकेशजी मुथा
26-दीवान रामा रोड
पुरुषवाकम, चैनैइ
☎9710428995
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
अशोक कुमार जी,महावीर चन्दजी सन्देशा मूथा के निवास स्थान पर
Madanoor
चेन्नैइ-बैगलोर हाईवे
☎7044937375,9741248298
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - 3*
घिसुलाल जी शान्तिलालजी कोठारी
सज्जन मेघ, Old No 12, Sylvan Lodge Colony, Frist Cross Street, Kilpauk--10, Chennai
☎8428020772
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
गेस्टहाऊस मे
डग्गी गॉव
☎7702146197,
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
नेलमंगला से विहार करके टी.दासरहल्ली पधारेंगें।
☎9448271482,9448371822
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
सुनील जी दलाल
#3 Bhikshu Sadhana
Buddha Marg near Mahadeshwara Nursing Home Mysore
☎9448023050,9845013961
9601420513
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
जूगराज जी श्री श्रीमाल
#1 (Old no:977),JUGRAJ 11th Main,46th Cross,3rd Block Opp wellness
Rajajinagar,Bangalore-10
☎7798028703,9845351101
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

chat.whatsapp.com

Video

Source: © Facebook

👉 प्रेरणा पाथेय:- आचार्य श्री महाश्रमणजी
वीडियो - 18 दिसम्बर 2018

प्रस्तुति ~ अमृतवाणी
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

🌸 *SAMSUNG द्वारा जैन तेरापंथ कार्ड पर आकर्षक डिस्काउंट* 🌸

♦ सैमसंग कंपनी ने जैन तेरापंथ कार्ड धारकों के लिए आकर्षक डिस्काउंट दिया है। प्रत्येक 6 माह में दो फोन तेरापंथ कार्ड पर विशेष छूट के साथ प्राप्त किए जा सकेंगे। छूट प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार है--

📍 *1.* अपने फोन में Terapanth Network app डाउनलोड करें।

📍 *2.* Terapanth Network app के Offers & Discount के अंतर्गत सैमसंग के Offer में दिए गये 'click to avail' पर क्लिक करें। आप इसके द्वारा सैमसंग की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जहां कार्पोरेट डिस्काउंट आफर्स उपलब्ध है।

📍 *3.* कुछ ही सेकेण्ड बाद आपके फोन पर SMS के द्वारा एक e-mail id प्राप्त होगी, जो आपके जैन तेरापंथ कार्ड नंबर से जुड़ी हुई होगी। जैसे-किसी व्यक्ति का कार्ड नम्बर 777 है तो उसकी mail id होगी [email protected]

📍 *4.* वह e-mail id सैमसंग के Web page पर डालें और नीचे दिए गये 'Captcha code' को डालकर login करें।‌

📍 *5.* Login करने के कुछ सेकेण्ड बाद आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा एक otp प्राप्त होगी। वह otp डालें।

📍 *6.* प्रोसिड करने के साथ आपको सैमसंग के विभिन्न माडल्स आकर्षक Discount के साथ दिखाई देंगे। जिन्हें आप online खरीद सकते हैं।

जैसे
*Model* *Price* *JTC Price*
Galaxy note9 ~67900~ 60210
Galaxy s9+ ~64900~ 54810
Galaxy A6+64 ~25990~ 18990
Galaxy J8 ~17990~ 14437

इस छूट को प्राप्त कराने में चेन्नई के श्री विजय आंचलिया तथा श्री निहाल कोठारी का सराहनीय योगदान रहा।

*अधिक जानकारी के लिए 7044772222 पर तथा जैन तेरापंथ कार्ड के सन्दर्भ में 7044776666 पर सम्पर्क करें।*

🙏🏻 *Terapanth Network Team*
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

🔥🔥🔥💥💥🔥🔥🔥
🍁🍁
*अणुव्रत Q10 प्रतियोगिता*
*सूचना*
🍁🍁
आपकी *अणुव्रत* पत्रिका के
*अगस्त 2018 अंक* पर
आधारित Q10 प्रतियोगिता के
उत्तर भेजने की अंतिम तिथि
1 माह बढा दी गई है।
🍁🍁
15 दिसंबर 2018 की बजाय
सुधी पाठक अब अपने उत्तर
*15 जनवरी 2019 तक*
अणुव्रत महासमिति कार्यालय
भेज सकते हैं।
🍁🍁
अशोक संचेती
प्रधान संपादक
*अणुव्रतपत्रिका*

🌸🌸
: प्रस्तुति:
अणुव्रत सोशल मीडिया

🌻🌻
: संप्रसारक:
संघ संवाद

🔥🔥🔥💥💥🔥🔥🔥

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 497* 📝

*मंगलप्रभात आचार्य मघवागणी*
*और*
*आचार्य माणकगणी*

*जीवन-वृत्त*

*माणकगणी*

गतांक से आगे...

जयाचार्य द्वारा कहे गए शब्दों ने लालाजी को भावविह्वल कर दिया। गुरुदेव के शब्दों में माणक के उज्जवल भविष्य का संकेत था। लालाजी विनम्र होकर बोले "आचार्य देव! आपकी कृपा के सामने मैं प्रणत हूं। माणक को आपके चरणों में समर्पित कर रहा हूं।" लालाजी से अनुमति प्राप्त होते ही माणक का मन उल्लास से भर गया। जयाचार्य ने तत्काल साधु प्रतिक्रमण सीखने के साथ ही दीक्षा का आदेश दिया। लालाजी जयपुर गए परिवार को साथ लेकर गुरुदेव के चरणों में पहुंचे।

लाडनूं में वीर निर्वाण 2398 (विक्रम संवत् 1928) में फाल्गुन शुक्ला एकादशी के दिन जनसमूह के समक्ष जयाचार्य द्वारा माणक का दीक्षा संस्कार संपन्न हुआ।

मुनि माणक विनम्र एवं सरल थे। अध्ययन की उम्र में रुचि थी। दीक्षा लेने के बाद उन्होंने सर्व प्रथम आगमों का गंभीर, तलस्पर्शी अध्ययन किया। उन पर जयाचार्य का विशेष कृपा भाव था। उनकी पटुप्रवृत्ति, नियमित प्रवृत्ति, सेवावृत्ति एवं विनयवृत्ति से जयाचार्य प्रभावित हुए। उन्होंने दीक्षा जीवन के तीन वर्ष बाद उनको अग्रगण्य बनाया एवं धर्म प्रचार करने का आदेश दिया।

जयाचार्य के स्वर्गवास के बाद मघवागणी की अनुशासना में उन्होंने अपने जीवन का विकास किया। अनेक जीवनोपयोगी शिक्षाएं मघवागणी से ग्रहण कीं। जयाचार्य की भांति मघवागणी का भी उन पर विशेष कृपाभाव था।

मघवागणी का वीर निर्वाण 2413 (विक्रम संवत 1943) का चातुर्मास जयपुर में था। वहां मुनि माणक ने संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया। शब्दबोध, सिद्धांत चंद्रिका आदि को कंठस्थ कर व्याकरण में प्रगति की। थोड़े वर्षों में उनका सबल व्यक्तित्व सबके सामने आया। वे प्रभावक मुनि के रूप में प्रतिभासित हुए।

उदयपुर में वहां के महाराजा फतेहसिंहजी द्वारा सम्मानित कविवर सांवलदासजी ने मघवागणी से उत्तराधिकारी का नाम जानना चाहा। उस समय मघवागणी ने मुनि माणक का नाम उनके सामने प्रकट किया।

मघवागणी ने वीर निर्माण 2418 (विक्रम संवत् 1948) में सरदारशहर के मर्यादा महोत्सव के बाद फाल्गुन शुक्ला चतुर्थी के दिन युवाचार्य पद पर माणक गणी का नाम पत्र पर लिखकर साध्वीप्रमुखाश्री नवलांजी को दिया।

विक्रम संवत् 1949 चैत्र शुक्ला पंचमी की रात्रि में मघवागणी ने युवाचार्य को नाना प्रकार की शिक्षाएं प्रदान कीं एवं शासन की स्थिति के संबंध में अनेक प्रकार की जानकारी दी थी। इसी रात्रि में मघवागणी का पूर्ण समाधि की अवस्था में स्वर्गवास हो गया।

*माणकगणी के जीवन की विशेषताओं* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 151* 📜

*रूपचंदजी सेठिया*

*डालगणी के कृपापात्र*

सुजानगढ़ निवासी सुप्रसिद्ध श्रावक रूपचंदजी सेठिया का जीवन काल संवत् 1923 ज्येष्ठ शुक्ला 10 से संवत् 1986 फाल्गुन शुक्ला 7 तक का था। वे पिता रतनचंदजी के तीन पुत्रों में सबसे छोटे थे। उनका जीवन सुयोग्य श्रावक का जीवन था। वे अपने छोटे-बड़े सभी कार्यों में अधिक से अधिक अहिंसा का प्रयोग करते। यहां तक कि मानसिक हिंसा से भी वे यथासंभव बचते। एक धनी और शहर के प्रमुख व्यक्ति होते हुए भी उन्होंने अपना जीवन संयमशील बनाया। सप्तम आचार्य श्री डालगणी की उन पर विशेष कृपा थी। उन्होंने जब अपने पीछे शासन का भार संभालने के लिए नियुक्ति करने की बात सोची तब पहले श्रावक रूपचंदजी से विमर्षण किया। अन्य किसी को जब अंदर जाने का निषेध होता था, उस समय भी यदि रूपचंदजी आते तो उनके लिए निषेध नहीं रहता था। कारण यह था कि वे एक पूर्ण विश्वस्त और शासन हितैषी श्रावक थे।

*साधुवत् गृहस्थ*

गृहस्थ होते हुए भी वे साधुवत् थे। लोग उन्हें 'गृहस्थ साधु' कहा करते थे। एक बार बीकानेर का कोई नया व्यक्ति आचार्यश्री के दर्शन करने के लिए आया। दर्शन कर लेने के पश्चात् उसने पास में बैठे हुए श्रीचंदजी गधैया से पूछा कि श्रीजी महाराज के दर्शन तो कर लिए हैं। अब तुम्हारे में जो एक 'गृहस्थ साधु' है उसे भी दिखलाओ। गधैयाजी उसकी मनोभावना को तत्काल समझ गए। उन्होंने उसे श्रावक रूपचंदजी से मिलाया। जो कि गृहस्थ होने पर भी वस्तुतः साधु जीवन के अधिकाधिक निकट पहुंचने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते थे।

*डालगणी के कृपापात्र सुजानगढ़ के श्रावक रूपचंदजी सेठिया के त्यागमय जीवन* के बारे में जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

News in Hindi

💠 *धन संत तंत महंत नीका, पाप नीं रज टालता ।*✨
☝ *निज आत्म सम पर प्राण जाणी, पंच महाव्रत पालता।।*🛐
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "विलिप्पुरम" (T.N.) पधारेंगे..*
🛣 *आज प्रातः काल का विहार लगभग 12 कि.मी का..*

⛩ *प्रातः प्रवचन व प्रवास स्थल: राजा देसिंघ विद्यालय मैट्रिकुलेशन स्कूल, विलिप्पुरम*
https://maps.google.com/?cid=3250679803792014361

🎑 *आज का संभावित रात्रिकालीन प्रवास स्थल: वी पी एन कॉलेज, सेममेडु, विलिप्पुरम (T.N.)*
https://maps.app.goo.gl/Rurcg

👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*

दिनांक: 18/12/2018

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bhikshu
  2. Buddha
  3. Chennai
  4. Coimbatore
  5. Karnataka
  6. Lakshmi
  7. Mysore
  8. Sadhana
  9. Sirunathur
  10. Terapanth
  11. Terapanth Network
  12. Vihar
  13. अमृतवाणी
  14. अशोक
  15. आचार्य
  16. दर्शन
  17. भाव
  18. महावीर
Page statistics
This page has been viewed 369 times.
© 1997-2025 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: