Update
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B8d0MtoGE1eD1JeOj2pQn1
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*09/01/2019 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)
*09 जनवरी 2019*
*प्रातः प्रवास स्थल व प्रवचन स्थल*
Raj Vidhyalaya Matric Hr.Sec School
Agraharam, Kuttalam, Tamil Nadu 609801
04364 234 235
लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://maps.app.goo.gl/djPe3
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
तेरापंथ भवन
हिरियुर
☎9602007283
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
*T.G.T.M.* कल्याण मंडप के Back Side Mein Spinning Mill
गॉव करपुर
कृष्णगिरी - सेलम रोड
☎8085400108,7000790899
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि श्री प्रशान्त कुमार ठाणा 5 का प्रवास*
Guan Chand ji pinky dugar
15/28 a k s Nagar 2. Cross streets. Ponniaraja pyramid. Coimbatore 641001
☎9345490434,9629588016
8107033307,9043933384
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री डॉ अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
PRM Marriage Hall
Near- Sankari
11°30'06.1"N 77°54'41.1"E
https://maps.google.com/?q=11.501699,77.911415
सेलम- इरोड रोड
☎7023159043,9442600853
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
सुबह का प्रवास
रवि तेजा प्लास्टिक
रात्री कालीन प्रवास
स्कूल मे
नन्नुर
☎7305863274
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
राजेन्द्रा भवन
काकीनाड़ा
☎9665000605
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
तेरापंथ भवन
तण्डियारपेट,Chennai
☎9558651374,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 20 का प्रवास*
तेरापंथ सभा भवन
Coimbatore
☎8209531985,7010955917
7200690967
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
पारस जी जैन
हेपगुडी,बैगलौर
☎7892993369,8884219884
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
अशोक कुमार जी अनिल कुमार जी लुणावत
No 7/15 Barracks Gate Road
Pattalam Chennai-12
Near-Terapanth Vidayalaya
☎7010865763,9940347212
8825668982
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - 3*
घिसुलाल जी शान्तिलालजी कोठारी
सज्जन मेघ, Old No 13,New no 10 Sylvan Lodge Colony, Frist Cross Street, Kilpauk--10, Chennai
☎8428020772
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
धीरज लाल कॉलेज से6 km ka विहार करके Omalur में बालाजी टेक्सटाइल वालों के घर पर विराजें गें।
Near South India Bank 1St Right
कृष्णागिरी-सेलम रोड
☎9829812488,9448371822
9901043079,9844034180
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
शांतिलाल जी भंवरलाल जी बडोला
JSS Public School ke Samne विनय मार्ग, मैसुर
☎9601420513
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
Laxmipat Ji Dugar
591,Signature Appartments,Flat no.SA,Behind Reliance Digital,Raja rajeshwari Nagar,Bangalore-560098
☎7798028703,9986594408
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
Update
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆
जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।
📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙
📝 *श्रंखला -- 512* 📝
*कमनीय कलाकार आचार्य कालूगणी*
*जीवन-वृत्त*
गतांक से आगे...
सरदारशहर का विक्रम संवत् 1974 का चातुर्मास संपन्न होने के बाद जब गुरुदेव चुरू पधारे, उसी समय प्रथम बार ही पंडित रघुनंदनजी का तेरापंथ धर्मसंघ के साथ संपर्क हुआ। प्रथम संपर्क में ही वे तेरापंथ धर्मसंघ की गतिविधियों तथा मुनियों की चर्या से प्रभावित हुए। उन्होंने उस प्रसंग में साधु-शतक नामक लघुकृति की रचना भी की।
साधु-साध्वियों का संस्कृत अध्ययन पंडित रघुनंदनजी के पास प्राचीन व्याकरण ग्रंथों के आधार पर होता था, परंतु कालूगणी को प्राचीन व्याकरण ग्रंथों से संतोष नहीं था। उनकी दृष्टि में प्राचीन व्याकरण ग्रंथों के सूत्र आवश्यकता से अधिक जटिल तथा विस्तृत थे। कालूगणी की प्रेरणा से मुनिश्री चौथमलजी तथा आयुर्वेदाचार्य पंडित रघुनंदनजी ने भिक्षु शब्दानुशासन नामक व्याकरण ग्रंथ की रचना की। यह व्याकरण 18 सहस्र श्लोक परिमाण है। इस वृहद् व्याकरण की रचना के पश्चात् शैक्ष मुनियों के लिए कालू कौमुदी नामक लघु व्याकरण की रचना की। कालूगणी के आशीर्वाद से दोनों ग्रंथ सफलतापूर्वक संपन्न हुए। ये दोनों ग्रंथ आचार्य कालूगणी विद्यानुराग की स्मृति हैं।
आचार्य कालूगणी भाग्यशाली आचार्य थे। उनकी प्रगति के लिए प्रकृति ने द्वार खोले। उन्हें विकास योग्य साधन सहज प्राप्त थे। भगवती सूत्र जैसे दुर्लभ ग्रंथ की 36 प्रतियों की उपलब्धि उनके शासनकाल में संघ को हुई।
कालूगणी सूझबूझ के धनी थे। उनमें निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता थी। एक बार विक्रम संवत् 1983 में थली के ओसवाल समाज में विदेश यात्रा को लेकर जटिल विवादास्पद स्थिति पैदा हो गई। ओसवाल समाज 'श्री संघ' और 'विलायती' इन दो वर्गों में विभक्त हो गया। पारस्परिक कटुता ने भीषण रूप धारण कर लिया। यह संघर्ष सामाजिक भूमिका पर था, पर कुछ लोग इस स्थिति को धर्म का रंग चढ़ाकर अधिक उलझाने का प्रयत्न कर रहे थे। ऐसी स्थिति में कालूगणी ने गहरी सूझबूझ से काम लिया।
यह संघर्ष सामाजिक था। कालूगणी इससे संबंधित चर्चा नहीं करते थे। साधु-साध्वियों को भी इसमें नहीं उलझने देते थे। कालूगणी की तटस्थ नीति के कारण समाज बड़े खतरे से बच गया।
*बाल दीक्षा का विरोध और तेरापंथ सभा की स्थापना* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞
अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।
🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡
📜 *श्रंखला -- 166* 📜
*तोलारामजी कोठारी*
*सत्यनिष्ठ व्यक्तित्व*
तोलारामजी कोठारी अपनी प्रत्येक प्रवृत्ति में सत्य को केंद्र में रखते थे। जहां उसका अभाव प्रतीत होता वहीं वे स्वयं को उस प्रवृत्ति से पृथक् कर लेते। जानबूझकर असत्य को किसी भी प्रकार का प्रश्रय देना उन्हें पसंद नहीं था। अनेक बार ऐसे अवसर आए जब न्यायालय में साक्षी के रूप में उनका नाम लिखाया गया, परंतु उन्हें अपने जीवन में कभी साक्षी देने की आवश्यकता नहीं पड़ी। कारण यह था कि संबंधित पक्ष को जब यह ज्ञात होता है कि वे किसी भी स्थिति में असत्य नहीं बोलेंगे, तब साक्षीदाताओं में से उनका नाम वे स्वयं ही हटा देते।
वे भाषा पक्ष में तो असत्य का वर्जन करते ही थे, व्यवहार पक्ष में भी उसको उतना ही वर्जिनीय मानते थे। इसलिए उनका प्रत्येक कार्य प्रमाणिकता युक्त हुआ करता था। किसी को धोखा देना अथवा प्रदत्त वचन से अन्यथा कार्य करना उनके द्वारा संभव नहीं था। अपनी प्रामाणिकता के लिए अनेक बार उन्होंने आर्थिक हानि उठाई, फिर भी उनका मन कभी विचलित नहीं हुआ। एक बार चूरू निवासी मूलचंदजी कोठारी ने कुछ आभूषण एक पेटी में बंद करके उनके पास धरोहर के रूप में रखे और कहा कि ये सब मेरे पौत्र रायचंद की पत्नी अथवा उसके पुत्र बच्छराज को ही दिए जाएं, अन्य किसी को नहीं। कालांतर में मूलचंदजी का कलकत्ता स्थित 'मूलचंद शोभाचंद' नामक व्यापार-प्रतिष्ठान आर्थिक हानि उठाकर बंद हो गया। उसमें तोलाराम जी के तीस हजार रुपये अटक गए। मुनीमों ने परामर्श दिया कि हमें उनके आभूषण इस पेटे में जमा कर लेने चाहिए, परंतु कोठारीजी को वैसा करना स्वीकार नहीं हुआ। उन्होंने कहा— "यह आभूषण केवल सुरक्षा के लिए यहां रखे गए थे, अतः उनमें अटके अपने रुपयों के बदले में उन्हें जमा कर लेना मैं किसी भी प्रकार से उचित नहीं मानता। ये तो जिसके हैं, उसे देने ही हैं।"
समय गुजरता गया और उक्त धनराशि के वापस आने की संभावना क्षीण होती गई। जब समयावधि पूर्ण होने को आई तब उस व्यापार प्रतिष्ठान पर नालिश की गई। वादी होने के कारण तोलारामजी को भी बयान देने के लिए न्यायालय में जाना पड़ा। प्रतिवादी शोभाचंदजी कोठारी ने उन पर दोषारोपण किया कि उनके पास धरोहर के रूप में हमारे आभूषण रखे हुए हैं, पर ये हमें वापस नहीं दे रहे हैं। तोलारामजी को जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने आभूषणों की पेटी अपने यहां रखने की बात स्वीकार की और घर से मंगवाकर उसे नाजिम के सम्मुख प्रस्तुत कर दिया। पेटी पर लपेटे गए कपड़े पर शोभाचंदजी के पिता मूलचंदजी द्वारा अपने हाथ से लिखा गया था कि यह पेटी रायचंदजी कोठारी की पत्नी या पुत्र के अतिरिक्त किसी अन्य को न दी जाए। तोलारामजी ने कहा— "रायचंदजी की पत्नी अथवा उनके पुत्र बच्छराजजी के ये आभूषण हैं, अतः शोभाचंदजी को कैसे दिए जा सकते हैं?" न्यायकर्त्ता ने उनके कथन को उचित ठहराया। लोगों पर तोलारामजी की प्रामाणिकता तथा सत्यनिष्ठा की गहरी छाप पड़ी कि शोभाचंदजी में तीस हजार रुपये पावने होने पर भी उन्होंने उनकी पुत्रवधू के आभूषणों को उनके पेटे में जमा नहीं किया।
*चूरू के व्रतधारी श्रावक तोलारामजी कोठारी पर आचार्यश्री डालगणी के विश्वास* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞
News in Hindi
3⃣ *तीजो शरणो मन भावो, साधु-साध्वियां नां मुझ थावो ।*⚓
✋ *पंच सुमति महाव्रत पंच धारी, मुझ शरणो साध तणो भारी।।*🛐
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ प्रातःविहार करके "मयिलाडुदुरै" (T.N.) पधारेंगे..*
🛣 *आज प्रातःकाल का विहार लगभग 13 कि.मी. का..*
⛩ *आज दिन का प्रवास: अन्भनाथपुरम वगैरा चैरिटी वैडिंग हॉल, मयिलाडुदुरै (T. N.)*
*लोकेशन:*
https://goo.gl/maps/Bc39JsYvzcJ2
👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*
दिनांक: 08/01/2019
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
🧘♂ *प्रेक्षा ध्यान के रहस्य* 🧘♂
🙏 *आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत मौलिक प्रवचन
एक *प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लेकर देखें*
आपका *जीवन बदल जायेगा* जीवन का *दृष्टिकोण बदल जायेगा*
प्रकाशक
*Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻
Video
Source: © Facebook
🧘♂ *प्रेक्षा ध्यान के रहस्य* 🧘♂
👉 *प्रेक्षा वाणी: प्रेक्षाध्यान क्या और क्यों? - श्रंखला ४ एवं ५*
एक *प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लेकर देखें*
आपका *जीवन बदल जायेगा* जीवन का *दृष्टिकोण बदल जायेगा*
प्रकाशक
*Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook