News in Hindi
षष्ठपट्टाचार्य परम् पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार आज दिनांक 20 जनवरी 2019 को दिन में 3 बजे निर्माण विहार से श्री दिगम्बर जैन मंदिर, कृष्णा नगर के लिए हुआ। आज रात्रि विश्राम व कल 21 जनवरी की आहारचर्या कृष्णा नगर में होगी।
आचार्य श्री ससंघ का कल दिनांक 21 जनवरी की प्रातः 11.30 बजे कृष्णा नगर से विहार होकर कैलाश नगर, दिल्ली में पंचकल्याणक में पावन सानिध्य हेतू भव्य मंगल प्रवेश होगा।