Jain Star
News in Hindi
जैन स्टार @ व्हाट्सएप से जुड़कर,बनिए जैन स्टार सिटिजन रिपोर्टर
Jain Star News Network |December 25,2018
अब हम आपके लिए मौका लाए हैं, जैन स्टार सिटिजन रिपोर्टर बनने का।
बन जाइये जैन स्टार सिटिजन रिपोर्टर।
आपकी भेजी खबर/ जानकारी को समाज तक ले जाएंगे।
जैन स्टार का सिटिजन रिपोर्टर बनना बेहद आसान है, इसके लिए आपके व्हाट्सएप मोबाइल फोन पर जैन स्टार व्हाट्सएप मोबाइल नंबर (9221001250) अपने फोन में सेव करना होगा।
खबर/ जानकारी /मेसेज से पहले अपने नाम के साथ गाव /शहर का नाम जरूर लिखे। अपना मेसेज टाइप कीजिए, और फोटो को अटैच कीजिए। बस इस मेसेज को send कर दीजिए।
आप अपने आसपास की कोई खबर, समस्या और रोचक जानकारी हमें व्हाट्सएप से भेज सकते है। फोटो, विडियो या ऑडियो भी आप इस तरीके से जैन स्टार को भेज सकते हैं। फोटो और विडियो के साथ उसकी पूरी जानकारी देना न भूलें।
अगर आप चाहेंगे तो खबर के साथ आपका नाम जाएगा। आप नहीं चाहेंगे तो नाम गोपनीय रखा जाएगा। आपकी भेजी हर सूचना का प्रकाशन जरूरी नहीं। छपना या न छपना जैन स्टार संपादकीय टीम ही तय करेगी। प्रकाशन का आधार यह होगा कि सूचना प्रामाणिक है या नहीं। यह भी देखा जाएगा कि सूचना पाठकों के लिए कितनी जरूरी है। खबर व फोटो के साथ स्थान, दिन व समय की सूचना होनी चाहिए। सूचनाओं के लिए आपको कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
अच्छा काम करने वाले सिटिजन रिपोर्टर को हम प्रमाणपत्र देंगे। सूचना में क्या, कब, कहां, कैसे और क्यों के जवाब होने चाहिए। भेजा गया फोटो/विडियो आपका खुद खींचा/बनाया हुआ होना चाहिए। यदि कोई अन्य व्यक्ति भेजी गई फोटो पर किसी भी प्रकार का दावा या अधिकार जताता है तो क्षतिपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी फोटो भेजने वाले की होगी।
जैन स्टार @ व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर आप खबर,विज्ञापन और सुझाव भी दे सकते है
व्हाट्सएप पर जोक्स, बधाई सहित अन्य कुछ भी न भेजा जाए ।
दिनेश कोठारी
(संपादक -जैन स्टार
[email protected])