News in Hindi
Source: © Facebook
VISHWA JAIN SANGATHAN
🙏🏽 *समस्त जैन समाज से निवेदन*🙏🏽
👉🏼 महावीर जयंती नहीं अपितु 🚩🚩 *महावीर जन्मकल्याणक*
शब्द का उपयोग करें🙏🏽 क्योँकि जैन तीर्थंकरों के कल्याणक ही होते हैं!
यदि आप जयंती लिखते हैं तो अम्बेडकर *जयंती*, गांधी *जयंती*...जबकि हजारो लाखो वर्ष पूर्व कठिन तप कर मोक्ष जाने वाले हमारे पूजनीय जैन तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक को जयंती लिख कर आगम विरुध्द कार्य कर रहे हैं! 🙏🏽
👉🏼 वर्तमान चौबीसी के अंतिम 🚩 तीर्थंकर *देवाधिदेव श्री 1008 महावीर भगवान जी*🚩 के जन्मकल्याणक को 17 अप्रैल को सामूहिक रूप से ऐक साथ ऐक ही दिन मनाए
🙏🏽निवेदक: *विश्व जैन संगठन*
👉🏼👉🏼 17 अप्रैल 2019 को *भगवान महावीर जन्मकल्याणक* के अवसर पर गुजरात राज्य द्वारा जारी अवकाश के ऑर्डर में महावीर जयंती के स्थान पर *महावीर जन्मकल्याणक* 🚩 लिखवाने में सफलता प्राप्त हुई लेकिन जैन समाज 'जयंती' शब्द लिख रहा हैं जबकि 🚩जैन तीर्थंकरों के *कल्याणक*🚩 होते हैं जयंती नहीं!
आओ ✊🏻प्रण करें क़ि प्रचार सामग्री व बोलचाल में महावीर जयंती नहीं *महावीर जन्मकल्याणक* 🚩 शब्द लिखेंगे
👉🏼👉🏼 भविष्य में केंद्र व अन्य राज्यों में भी इसी के आधार पर महावीर जयंती न लिखकर 🚩 *"महावीर जन्म कल्याणक"* 🚩प्रकाशित किये जाने हेतू प्रयास किया जा रहा हैं!
*यदि आप उपरोक्त विषय़👆🏽 से सहमत हैं तो पालन करने के साथ अन्य बंधुओं को भी प्रेरित करें और यह पोस्ट फॉरवर्ड अवश्य करें!🙏🏽जय जिनेन्द्र🙏🏽....संजय जैन* मो.: 9312278313
आचार्य श्री ससंघ मंगल विहार....
प. पू. सराकोद्धारक षष्ठपट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार आज दिनांक 1 अप्रैल 2019 को प्रातः 8 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर, गाँधीनगर, सरधना से श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, चौक बाजार, सरधना (मेरठ, उ.प्र.) के लिए हुआ।