News in Hindi
प. पू. सराकोद्धारक,षष्ठपट्टाचार्य, श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश पांडवकालीन श्री चंद्रप्रभु भगवान जी की अतिशयकारी प्रतिमा वाले अतिशय क्षेत्र, बरनावा (बागपत, उ. प्र.) में दिनांक 20 अप्रैल को भव्य जुलूस के साथ हुआ।
आचार्य श्री ने अपनी पीयूष वाणी द्वारा कहा कि सभी को अपने धर्म से लगाव रखना चाहिए, भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे,रोज मन्दिर जायें अपने अपने इष्टदेव के आराधना करें, कभी किसी से धोखा-धड़ी छल -कपट तथा मायाचारी न करें आपस मे सब मिलजुल कर प्रेम से अपनी जीवन व्यतीत करें।
Source: © Facebook
Source: © Facebook