News in Hindi
परम् पूज्य संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभसागर जी महाराज का मंगल प्रवेश श्री मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र-जीवन आशा हॉस्पिटल,गंगनहर-मुरादनगर में 27 अप्रैल 2019 को होगा जहाँ पूज्य गुरुदेव के पावन सान्निध्य में 18 मई 2019 से 23 मई 2019 तक भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जीवन आशा हॉस्पिटल का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। एवं 05 मई 2019 को शताधिक पात्रों एवं इन्द्र इंद्राणीयो का भव्य तिलक समारोह भी आयोजित होगा।