News in Hindi
Video
Source: © Facebook
"शासनगौरव" मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी के सहवर्ती संत मुनि श्री सुमित कुमार जी आदि मुनिवृन्द ने मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी के महाप्रयाण की दी जानकारी ।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
संथारा परिसम्पन्न: सूचना
● सरदारशहर में बिराजित "शासनगौरव" मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी का संथारा दिनांक 28.4.2019 को लगभग शाम 6.25 बजे सीज गया है ।
● दिवंगत मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी के प्रति भावपूर्ण श्रद्धाजंलि 🙏🏻
श्रद्धाप्रणत: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
●अहिंसा यात्रा के प्रणेता,परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज की प्रवचन की मनमोहक तस्वीरें - ABTYP JTN
*नई उमंगे, नई तरंगे, ले नेमानंदन है बढ़ चले ।*
*संयम शिखर की लौ से, घट-घट के अंतर ज्योत जले ।।*
-----------------------
*ज्योतिचरण बढे बैंगलोर की ओर*
*शेष दिन - 75....*
*निवेदक:- आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति बैंगलोर*
*प्रस्तुति - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 28 अप्रैल 2019*
www.jainterapanthnews.in
🔅 तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता, परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के
❇️ *नवप्रभात के प्रथम दर्शन*
आज का प्रवास: Arungarai Amman कॉलेज, चिन्नाधारा पुरम
तेरापंथ सरताज को वंदन 🙏
ज्ञाता कुशल पंडित,
निर्मल गुण से मंडित।
यथाख्यात चारित्र पावन,
तप से मन आँगन का दर्शन।।
प्रस्तुति: *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 28 अप्रैल, 2019*