रानी स्टेशन जैनसंघ मुंबई की नई कार्यकारिणी गठित
*अध्यक्ष हेतु हीराचंद गुलेच्छा और ललित परमार के नामों की चर्चा
By Jain Star/15 Mar 2020,Sunday
मुंबई।राजस्थान में गोडवाड़ स्थित रानी स्टेशन जैन संघ मुंबई के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। चुनावी प्रक्रिया के तहत चुनाव समिति के आदेशानुसार कोठारी हॉल दादर में 15 मार्च को चुनाव होने थे। लेकिन 14 मार्च तक नामांकन वापसी के बाद कुल 11 ट्रस्टी पदों पर 11 नामांकन पत्र ही शेष रह गए। ऐसे में कोई अतिरिक्त नामांकन ना होने से सभी 11 उम्मीदवारों को चुनाव समिति की ओर से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी उत्तमचन्द उम्मेदमलजी सोलंकी (ठाणे) और प्रवीण असुलालजी कोठारी (गोरेगाव) के निर्णयानुसार नामांकन वापसी के बाद 11 ट्रस्ट पदों के लिए 11 उम्मीदवारों के ही नामांकन होने की स्थिति में सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित करने के साथ.15 मार्च को कोठारी हॉल में आयोजित चुनाव प्रक्रिया रद्द की गई है। नव निर्वाचित ट्रस्ट कमिटी में संपतराज मिश्रीमल जी सेठिया,विमलकुमार बस्तीमलजी पुनमिया,हीराचंद पुखराजजी गुलेच्छा,ललितकुमार फूटरमलजी परमार,अमृतलाल भैरूमलजी परमार,अरविंदकुमार कालूरामजी सेमलानी,रमेशकुमार जांवतराजजी पुनमिया,उगमराज कुंदनमलजी धोका,जयंतीलाल खीमराजजी सेमलानी,धीरजकुमार चंपालालजी बंबोली, केवलचंद मोहनलालजी सोलंकी के नाम शामिल है। आगे की प्रक्रिया संघ के विधानानुसार जल्द ही पूरी की जाएगी। विधानानुसार 11 ट्रस्टियो में से अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष का चयन होगा,अध्यक्ष के चयन के बाद ट्रस्ट मंडल श्री संघ के 456 सदस्यों में से 4 मनोनीत सदस्यों का ट्रस्ट मंडल में मनोनयन करेगा। उसके बाद नवनिर्वाचित ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों और ट्रस्टियो का शपथ समारोह होगा। नवनिर्वाचित ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष पद हेतु हीराचंद पुखराजजी गुलेच्छा और ललितकुमार फूटरमलजी परमार के नामों की चर्चा शुरू हो गई है।
*अध्यक्ष हेतु हीराचंद गुलेच्छा और ललित परमार के नामों की चर्चा
By Jain Star/15 Mar 2020,Sunday
मुंबई।राजस्थान में गोडवाड़ स्थित रानी स्टेशन जैन संघ मुंबई के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। चुनावी प्रक्रिया के तहत चुनाव समिति के आदेशानुसार कोठारी हॉल दादर में 15 मार्च को चुनाव होने थे। लेकिन 14 मार्च तक नामांकन वापसी के बाद कुल 11 ट्रस्टी पदों पर 11 नामांकन पत्र ही शेष रह गए। ऐसे में कोई अतिरिक्त नामांकन ना होने से सभी 11 उम्मीदवारों को चुनाव समिति की ओर से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी उत्तमचन्द उम्मेदमलजी सोलंकी (ठाणे) और प्रवीण असुलालजी कोठारी (गोरेगाव) के निर्णयानुसार नामांकन वापसी के बाद 11 ट्रस्ट पदों के लिए 11 उम्मीदवारों के ही नामांकन होने की स्थिति में सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित करने के साथ.15 मार्च को कोठारी हॉल में आयोजित चुनाव प्रक्रिया रद्द की गई है। नव निर्वाचित ट्रस्ट कमिटी में संपतराज मिश्रीमल जी सेठिया,विमलकुमार बस्तीमलजी पुनमिया,हीराचंद पुखराजजी गुलेच्छा,ललितकुमार फूटरमलजी परमार,अमृतलाल भैरूमलजी परमार,अरविंदकुमार कालूरामजी सेमलानी,रमेशकुमार जांवतराजजी पुनमिया,उगमराज कुंदनमलजी धोका,जयंतीलाल खीमराजजी सेमलानी,धीरजकुमार चंपालालजी बंबोली, केवलचंद मोहनलालजी सोलंकी के नाम शामिल है। आगे की प्रक्रिया संघ के विधानानुसार जल्द ही पूरी की जाएगी। विधानानुसार 11 ट्रस्टियो में से अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष का चयन होगा,अध्यक्ष के चयन के बाद ट्रस्ट मंडल श्री संघ के 456 सदस्यों में से 4 मनोनीत सदस्यों का ट्रस्ट मंडल में मनोनयन करेगा। उसके बाद नवनिर्वाचित ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों और ट्रस्टियो का शपथ समारोह होगा। नवनिर्वाचित ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष पद हेतु हीराचंद पुखराजजी गुलेच्छा और ललितकुमार फूटरमलजी परमार के नामों की चर्चा शुरू हो गई है।