Posted on 24.10.2022 13:48
Source: © Facebook
शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी 'पारसनाथ पर्वतराज' और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त कर पवित्र "जैन तीर्थस्थल" घोषित कराने,
वंदना मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर यात्री पंजीकरण,
CRPF जवानों व स्कैनर सहित सामान जांच के लिए चेक पोस्ट,
श्री सम्मेद शिखर जी की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट कर इको सेंसिटिव जोन में वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग घोषित कर पर्यावरण पर्यटन की अनुमति देने के लिए झारखण्ड सरकार की अनुसंशा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा 2 अगस्त 2019 को जारी अधिसूचना रद्द कराने,
👉🏼 पर्वत के वन क्षेत्र से अवैध रूप से कटते पेड़ो, पत्थरो के अवैध खनन और महुआ के लिए लगाए जाने वाली आग को रोककर पर्यावरण संरक्षण की मांग के लिए
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रविवार, 4 दिसम्बर 2022 को दिल्ली के प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पूज्य जैन संतो के सानिध्य में देशव्यापी 'श्री सम्मेद शिखर बचाओ' और प्राचीन जैन तीर्थो के संरक्षण हेतु 'विशाल धर्मसभा व रैली' में उपस्थित होकर सहयोगी बने 🙏🏽
🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈
"जागो जैन जागो"
(सावधान, कुछ राजनैतिक लोग एकजुट होते जैन समाज के विशाल आंदोलन को साजिश के तहत विफल करने के लिए समाज को भ्रमित कर रहे है।)
#SaveSammedShikharJi
#SaveShikharji
#jainism #jain #jaincommunity #jainism_updates