28.06.2023: Jain Terapanth News

Published: 28.06.2023
Updated: 29.06.2023

Updated on 29.06.2023 08:12

*ABTYP JTN NEWS BULETINE*

*अंक 168/2023, दिनांक 28 जून 23, PM, पृष्ठ 28*

संगठन समाचार : तेयुप - पनवेल

वार्षिक साधारण सभा का आयोजन :
तेरापंथ महिला मंडल - सूरत
तेरापंथ महिला मंडल - केलवा

ज्ञानशालान प्रशिक्षिका संगोष्ठी का आयोजन : ज्ञानशाला, सूरत

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण :
तेयुप - विशाखापत्तनम
तेयुप - ठाणे
तेयुप - श्रीगंगानगर - पीलीबंगा

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : HBST हनुमंतनगर

बैगलौर : जैन संस्कार विधि के निरंतर बढ़ते चरण

जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण एवं दायित्व हस्तांतरण समारोह : तेयुप राजाराजेश्वरीनगर

मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा 3 का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : बालोतरा

चातुमार्सिक मंगल प्रवेश - अणुविभा जयपुर केन्द्र
’शासन गौरव’ ’बहुश्रुत’ साध्वीश्री कनकश्री जी ठाणा-6 जयपुर

चातुमार्सिक मंगल प्रवेश - भिक्षु साधना केन्द्र
साध्वीश्री मंगलप्रभा जी ठाणा-4 जयपुर

शपथ ग्रहण समारोह : तेरापंथ युवक परिषद तिरुपुर

शपथ ग्रहण समारोह : अणुव्रत समिति गुवाहाटी

मुनिश्री सुरेश कुमारजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : भुवाणा

साध्वीश्री बसन्तप्रभा ठाणा 4 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : लुधियाना (पंजाब)

साध्वीश्री कनकश्री जी ठाणा 4 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : बठिण्डा (पंजाब)

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप पूर्वांचल कोलकाता

शासन श्री साध्वी कनक श्री जी (ठाणा 4) का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : बठिण्डा

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : रतलाम

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : नवसारी

साध्वी श्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा 4 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : सरदारपुरा जोधपुर

आध्यात्मिक महामंत्र जप अनुष्ठान का आयोजन : आमेट

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Photos of Jain Terapanth News post


🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄
Dt. *29/06/2023*
तिथि : *आषाढ़ शुक्ल पक्ष 11*


🌸 चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : विराटनगर , नेपाल🌸

🍁 मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी आदि ठाणा 3 का तेरापंथ भवन , विराटनगर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ , विराटनगर 28 जून 2023

Updated on 28.06.2023 15:53

🌸 चातुर्मासिक मंगल प्रवेश : भुवाणा , उदयपुर 🌸

🍁 शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमारजी सहवर्ती संत मुनिश्री संबोध कुमारजी 'मेधांश' का प्रज्ञा शिखर, महाप्रज्ञ विहार, भुवाणा,उदयपुर चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ , उदयपुर 28 जून 2023
अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्स
वर्ष : - 24 अंक : - 36
12 - 18 जुन 2023

Photos of Jain Terapanth News post


युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज के विहार एवं प्रवचन की मनमोहक झलकियां 28-06-2023

Photos of Jain Terapanth News post


*चातुर्मासिक प्रवास हेतु मुम्बई धरा पर पधारें महाश्रमण*

प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ June 28, 2023


💢 *आचार्य श्री महाश्रमणजी के मुम्बई चातुर्मासिक प्रवेश पर आयोजित स्वागत समारोह में गुरुदेव के दर्शनार्थ पधारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे*

📲 तेरापंथ धर्मसंघ का सोशल मीडिया में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विश्वस्त नेटवर्क
प्रस्तुति - *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 28 जून 2023 मुम्बई से लाइव अपडेट*


💢 *69 वर्षों बाद तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य का माया नगरी मुम्बई में हुआ भव्य चातुर्मासिक प्रवेश*

💠 *अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने धवल सेना सह मुम्बई के घोडबंदर स्थित नंदनवन परिसर में किया चातुर्मासार्थ प्रवेश*

✨ *अपने आराध्य के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब*

📲 तेरापंथ धर्मसंघ का सोशल मीडिया में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विश्वस्त नेटवर्क
प्रस्तुति - *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 28 जून 2023 मुम्बई से लाइव अपडेट*


Posted on 28.06.2023 07:33

*नवप्रभात के प्रथम दर्शन*
*28 जून 2023*

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*


🏳️‍🌈 *विहार - प्रवास* 🏳️‍🌈

*दिनांक 28 जुन 2023, बुधवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
=======================
*परम पूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना संग* *_अणुव्रत यात्रा_* *के अंतर्गत प्रातः 7 बजे पाटिल बंगलों से अणुव्रत रैली के द्वारा 9.09 को नंदनवन परिसर, धोड़बंदर रोड, ठाणे, मुम्बई में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेगें।*

*लोकेशन पर जाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*

https://g.co/kgs/eZmiya

*सेवा केन्द्र*
◆ मुनिश्री विजयराज जी व
◆ मुनिश्री रणजीत कुमार जी आदि ठाणा-9 जैन विश्व भारती, लाडनूं में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री विजयकुमार जी आदि ठाणा छापर सेवा केन्द्र बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी एवं
◆ साध्वीश्री ललितकला जी आदि ठाणा 25 शान्तिनिकेतन सेवा केंद्र, गंगाशहर में बिराज रहे हैं।

*हिसार उपसेवा केन्द्र*
◆ साध्वीश्री शुभप्रभा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री हर्षलाल जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी आदि ठाणा - 5 प्रज्ञा भारती, महावीर कोलोनी, भीलवाड़ा में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा-3, जयाचार्य भवन, आर.सी.व्यास कोलोनी, भीलवाड़ा विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-3, सिरीयारी विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री रविंद्र कुमार जी ठाणा -2 प्रज्ञा भवन, जे.के. रोड, कांकरोली बिराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत स्वामी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, सोजत रोड विराज रहे है।
संपर्क :- 9829287892
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी आदि ठाणा 2 प्रातः 8:00 बजे डॉ. विनोद पोरवाल के निवास से रैली के माध्यम से विहार कर महाप्रज्ञ विहार, उदयपुर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
संपर्क:– 934060333
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, पड़ासली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8107541797
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी आदि ठाणा-2, भिक्षु साधना केंद्र, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी
◆ मुनिश्री चैतन्य कुमार जी"अमन" आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुमतिकुमारजी ठाणा-3 तेरापंथ भवन गौर का चौक से भव्य रैली द्वारा प्रातः 7:51 बजे विहार कर पुराना भवन, जूनाकोट सदर बाज़ार, केशरियानाथजी मंदिर, रुगजी की पोल, संभवनाथ चौक, नाईयो का बास, नयापूरा, ग्रीनचिल्ली, हनुमन्त भवन होते हुए रेडचिल्ली न्यू तेरापंथ भवन, बालोतरा में प्रातः 8:41 बजे चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
◆ मुनिश्री जयकुमारजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, असाड़ा विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री चाँदकुमारी जी आदि ठाणा-5, तुलसी साधना केंद्र, बीकानेर में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी ठाणा 4 मुथा भवन, विनोद नगर, ब्यावर में विराज रहें हैl
◆ साध्वी श्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4 श्री रामकुँवार साधना भवन, गुलाब बाग से प्रातः 8:00 बजे भव्य जुलूस के साथ में अणुव्रत भवन, आदर्श नगर में प्रातः 8:20 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
संपर्क:-9712478804
◆ साध्वीश्री धनश्री जी आदि ठाणा 4 तुलसी कुटीर, कोटा ज., अनिल जी (ठेकेदार जी) के यहा बिराज रहे है।
संपर्क :- 7852014533
◆ शासनश्री साध्वी श्री जसवती जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, आसीन्द बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री परमप्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, नाइयों की तलाई, उदयपुर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी ठाणा-4 श्री मेघराज तातेड़ भवन, सरदारपूरा से विहार कर तेरापंथ भवन, जाटाबास, जोधपुर में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा-4 प्रदीप जी पटावरी के निवास स्थान, 604, 10वीं ब रोड, बाडमेर जैन समाज के पास, सरदारपुरा, जोधपुर से विहार कर श्री मेघराज तातेड भवन, सरदारपुरा में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
◆ साध्वीश्री जिनबालाजी आदि ठाणा 4 दिनेश जी सालेचा के निवास स्थान से विहार कर तेरापंथ भवन, बाड़मेर में चातुर्मासिक प्रवेश करेगें।
संपर्क :- 9079865068
◆ साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, किशनगढ में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभाजी ठाणा-4 पुराना तेरापंथ भवन, सदर बाज़ार, जुनाकोट बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी ठाणा-5 - भिक्षु साधना केंद्र, महावीर नगर से विहार कर आचार्य श्री तुलसी मार्ग, मंडिया रोड, पाली में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी ठाणा 5 देवगढ़ शांतिलाल जी पोखरना के निवास से विहार कर तेरापंथ भवन, देवगढ़ में चातुर्मासिक प्रवेश करेगें।
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा - 4 तेरापंथ भवन, बोथरा बास, बोरावड विराज रहे है।

*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री कुलदीपकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, शाहीबाग में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री मदनकुमार जी आदि ठाणा-2, M-5, मनोर, बीसनल टेलीफोन एक्सचेंज लेन, सी जी रोड, सरदार पटेल नगर, नवरंगपुरा अहमदाबाद में विराजेगे।
◆ मुनिश्री उदितकुमार जी आदि ठाणा-4 शुभ रेजीडेंसी, हरीनगर-3 से "पर्यावरण विशुद्धि यात्रा" के साथ प्रातः 7:30 बजे विहार कर आशानगर, आचार्य तुलसी सर्कल, उधनागाम, झांसी की रानी गार्डन होते हुए प्रातः 8:30 बजे तेरापंथ भवन, उधना में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री निकुंज कुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, भुज में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रामकुमारीजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, अहमदाबाद में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, सिटी लाइट, सूरत में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9724737153
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, खेडबर्मा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9602007283
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4, जलाराम मंदिर, बारडोली से भव्य "अहिंसा रैली" द्वारा प्रातः 7:30 बजे विहार कर तेरापंथ भवन, बारडोली में प्रातः 8:45 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।

*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ मुनिश्री अजित कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री रूपचंद जी दुगड़, झरना एन्क्लेव, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, ए विंग फ्लेट न. 001, कांदिवली (पूर्व) के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8097187963
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, आचार्य श्री तुलसी मार्ग, पानदरीबा रोड, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में बिराज रहे है।
संपर्क :- 8446533361
◆ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-3 श्री जितेंद्र जी चोरडिया के (ओंकारेश्वर मंदिर के पीछे) निवास स्थान से सुबह 7.45 को विहार कर आचार्य श्री तुलसी मार्ग होते हुवे धर्मनाथ जैन मंदिर, आकाशवाणी चौक, स्वतंत्र चौक, बस स्टैंड, स्टेडियम होते हुए 8.41 को अणुव्रत भवन में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेगें।
संपर्क :- 7709861623
◆ शासनश्री साध्वीश्री सोमलता जी आदि ठाणा-5, ए/504, ए-विंग, शांति सात, सेक्टर-7, शांतिनगर, मीरारोड पूर्व, ठाणे मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 9929619757

*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, गांधीनगर बैंगलोर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9449940011
◆ मुनिश्री दीपकुमार जी आदि ठाणा-2 श्री प्रकाशचंद जी राजेशकुमार जी गांधी, गोपालन रेजीडेंसी, भुनेश्वरी नगर, टेलीकॉम लेआउट, विजयनगर के निवास स्थान से विहार कर श्री मनोहरलाल जी अभय कुमार जी बोहरा, आर पी सी ले आउट, विजयनगर, बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 7406413246
◆ मुनिश्री रश्मि कुमारजी आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, एम जी रोड, मैसूर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी आदि ठाणा 2 सुबह 8.41 बजे भव्य अणुव्रत अमृत रैली के माध्यम से ओम प्रकाश जी लुणावत के निवास स्थान पुलकित पैलेस तायाम्मा काट्टा मंदिर के पास रेड्डी स्ट्रीट बल्लारी से विहार कर तेरापंथ भवन, बल्लारी में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ मुनि श्री सुधाकर जी आदि ठाणा-2, शिवप्पा नायका सर्कल से प्रातः 7:30 बजे भव्य रैली के साथ विहार कर गांधी बाजार होते हुए तेरापंथ भवन में प्रातः 8:10 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।

*तमिलनाडु प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमालाजी ठाणा 4 श्री गौतमचंदजी ऋषभ सेठिया, गोपालपुरम से विहार कर श्री चंचलराज भारती मुथा के निवास स्थान, एस्सार रबर इंडस्ट्रीज, 14, धर्म राजा कोली स्ट्रीट, चिंताद्रिपेट, चेन्नई के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वी श्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3, ओसवाल गार्डन, कौरुककुपेट, चेन्नई से प्रातः 8:15 बजे भव्य रैली के साथ विहार कर तेरापंथ भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में प्रातः 8:51 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
◆ साध्वी श्री गवेषणा श्री जी आदि ठाणा-4,अमरदीप एनक्लेव 261/21, मोहन शॉपकट, पेटिचट्टीपुरम, रायपुरम मैन रोड, तिरुपर से प्रातः 8:15 बजे भव्य रैली के साथ विहार कर तेरापंथ भवन , तिरुपुर में प्रातः 8:55 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
संपर्क:-9601420513

*तेलंगाना प्रांत*
◆ डॉ. साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6, तेरापंथ भवन, डी.वी.कॉलोनी, सिकंदराबाद में विराज रहे है।

*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ मुनिश्री सुव्रतकुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, पेटलावद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9981526001
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री लब्धि श्री जी आदि ठाणा-5, श्री नीलेश जी रांका, रांका हवेली 22/25, वाय एन रोड इंदौर के निवास स्थान से प्रातः 7:30 बजे भव्य जुलुम के साथ विहार कर तेरापंथ भवन, पलासिया, इंदौर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।

*बिहार प्रांत*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, गुलाबबाग बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, सोमानी मिल कंपाउंड, सिलीगुड़ी में विराज रहे है।

*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3, श्री रवि जी दुगड़, श्री अरुण जी संचेती, द रिजर्व 225 बी, आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड, श्रीप्पली, कोलकाता के निवास स्थान से प्रातः 5:31 बजे भव्य रैली के द्वारा विहार कर तेरापंथ भवन, साउथ हावड़ा प्रातः 7:15 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
संपर्क:-7892257334

*असम प्रांत*
◆ साध्वीश्री स्वर्णरेखा जी ठाणा 4 तेरापंथ धर्मस्थल, गुवाहाटी में बिराज रहे है।

*दिल्ली प्रांत*
◆ मुनिश्री कमल कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, विकास मंच, एफ-22/6, कृष्णानगर, दिल्ली में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुंदन रेखा जी ठाणा-4 प्रातः 08.15 बजे श्री सुशीलजी मनिषजी पटावरी के निवास स्थान, A-9, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन दक्षिण दिल्ली से विहार कर सबेरे 8.41 बजे गोयल श्रद्धा निवास, C-14, ग्रीन पार्क, दिल्ली में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
संपर्क :- 9811092652

*पंजाब प्रान्त*
◆ मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" जी ठाणा-2 चंडीगढ़ विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9216024300
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी ठाणा-4 संगरूर में बिराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ मुनिश्री स्वस्तिक कुमार जी ठाणा- 2 समाना बिराज रहे है।
संपर्क :- 9352725024
◆ मुनिश्री दवेंद्र कुमार जी
ठाणा-2 श्री संजीव जैन के घर, ग्रीन वैली कॉलोनी, मानसा पधारेंगे।
संर्पक :- 9463051100
◆ शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा-4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, बठिंडा में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7888455815
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाणा-4 धुरी में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9877327256
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8104273773
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा -4 जगराओं में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7383025339

*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज नई स्वामी आदि ठाणा 2 सत्य भवन धर्मशाला, हिसार में बिराज रहे है।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 2 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, टोहाना में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री कुंथुश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिवानी में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 मकान नं. 1522, सेक्टर 14, हिसार में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कालांवाली में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 5 आदमपुर मंडी में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 नरवाना में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, लोहड़ बाज़ार, भिवानी में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।

*नेपाल*
◆ डा. मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 3 प्रातः 7.30 बजे श्री बिजय जी पारख के निवास, तिनपैनी पानीटंकी से विहार कर सुबह 8.30 बजे तेरापंथ भवन, विराटनगर में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
संपर्क :-
977 - 9801760163
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2, माईस्थान मंदिर बीरगंज से भव्य अहिँसा रैली द्वारा प्रातः 7:30 बजे विहार कर तेरापंथ भवन, आदर्शनगर बीरगंज में प्रातः 8:15 बजे चातुर्मासिक मंगलप्रवेश करेंगे।

=======================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।*
=======================

www.facebook.com

Jain Terapanth News, media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashramanji, Terapanth photos & videos, Terapanth Media,


🙏🏻आज का त्याग🙏🏻

🌞 सुप्रभात 🌞

हाथ जोड़कर एक बार "नमस्कार महामंत्र" गिनके
कमेंट में "त्याग है" लिखें।

प्रतिदिन छोटे छोटे नियम लेकर कर्म निर्जरा करने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं के प्रति बारम्बार अनुमोदना।

प्रस्तुति:
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

#आज_का_त्याग #Tyaag_By_ABTYPJTN #निर्जरा_हेतु_त्याग #जैन_तेरापंथ #श्वेताम्बर #ABTYPJTN


Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. Acharya
              3. JTN
              4. Jain Terapanth News
              5. Terapanth
              6. Terapanth Media
              7. आचार्य
              8. आचार्य तुलसी
              9. कोटा
              10. निर्जरा
              11. बाड़मेर
              12. महाराष्ट्र
              13. महावीर
              14. शिखर
              15. साध्वी कनक श्री
              Page statistics
              This page has been viewed 147 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: