07.04.2024: Jain Terapanth News

Published: 07.04.2024
Updated: 08.04.2024

Updated on 08.04.2024 08:16

*ABTYP JTN NEWS BULETINE*

*अंक 95/2024, 7 अप्रैल 2024, PM, 10*

*🔶प्रेरणा पाथेय*
दिनांक 0️⃣7️⃣/0️⃣4️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ रविवार

*एकाग्रतापूर्वक किया गया ध्यान कल्याणकारी : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण*

▪️प्रेक्षा वाहिनी द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन: बरपेटा रोड
▪️तेरापंथ टास्क फोर्स के अंतर्गत PHYSICAL MISSION EMPOWERMENT का कार्यक्रम: तेयुप अमराईवाड़ी
▪️जैन संस्कार विधि से हुआ नामकरण संस्कार समारोह : तेयुप विजयनगर
▪️विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर : तेयुप राजाजीनगर
▪️अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान के बैनर व पोस्टर का अनावरण : सूरत
▪️क्रोध प्रबंधन कार्यशाला : कडलूर (तमिलनाडु)
▪️जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप पूर्वांचल कोलकाता
▪️जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : तेयुप सूरत

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Photos of Jain Terapanth News post


🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄
Dt. *08/04/2024*
तिथि : *चैत्र कृष्णा पक्ष 30*


Updated on 07.04.2024 13:25

*💢 पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी को अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने अभातेयुप के मुखपत्र "युवादृष्टि" का नवीन अंक "बाजी शतरंज की" एवं "तेरापंथ टाइम्स" का नवीन अंक किया निवेदित*

🔅 *इस अवसर पर अभातेयुप के उपाध्यक्ष श्री पवन माण्डोत, पूर्व अध्यक्ष श्री विमल कटारिया रहे उपस्थित*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 07 अप्रैल 2024_


*♦️नवीन चातुर्मास घोषणा♦️*

*🍁पूज्य गुरुदेव ने महत्ती कृपा कर साध्वी श्री संयम प्रभाजी (हांसी) का वर्ष 2024 का चातुर्मास सिरसा , हरियाणा फरमाया है ।*

प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापन्थ न्यूज़ 07 अप्रैल 2024


🌸 *बेटी तेरापंथ की* 🌸
स्नेह ▪संस्कार▪ समन्वय

*तेरापंथी महासभा का महत्वपूर्ण और विलक्षण आयाम*

*नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भरें फॉर्म*

तेरापंथ समाज की बेटियों को संघ व समाज की कल्याणकारी गतिविधियों से अपडेट और जोड़े रखने के उद्देश्य से जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा एक ऐसे मंच का निर्माण किया गया है, जिसके मध्यम से अन्य संप्रदाय में विवाहित तेरापंथ समाज की बेटियां लाभान्वित होती रहें।

```समाज के सभी महानुभावों से विनम्र अनुरोध है कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर तेरापंथ समाज की उन बेटियों का फॉर्म भरवाएं, जिनकी शादी नॉन तेरापंथी परिवार में हुई है। जिससे कि उन्हें इस महत्वपूर्ण आयाम से जोड़ा जा सके।```

*फॉर्म का लिंक*
http://bit.ly/2OMUPmA

*बेटी तेरापंथ की आयाम से कौन जुड़ सकता है?*
इस आयाम से तेरापंथ समाज की वे बेटियां जुड़ सकती हैं, जिनकी शादी नॉन तेरापंथी परिवार में हुई है।

*बेटी तेरापंथ की आयाम का उद्देश्य क्या है?*
इस प्रकल्प का उद्देश्य है तेरापंथ समाज की बेटियों के लिए एक ऐसे मंच का निर्माण करना, जिसके मध्यम से वे तेरापंथ धर्मसंघ की गतिविधियों से लाभान्वित होती रहें तथा अपनी बहनों के साथ अपने अनुभवों को बांटती रहें।

*इस आयाम से जुड़ने की प्रक्रिया क्या है?*
इस प्रकल्प से जुड़ने के लिए एक Online फॉर्म बनाया गया है, जिसे भरकर इससे जुड़ा जा सकता है। अब तक 2500 से ज्यादा बेटियां इस आयाम से जुड़ चुकी हैं।

*बेटियां इस प्रकल्प से किस प्रकार जुड़ी रहेंगी?*
फॉर्म के माध्यम से प्राप्त डेटा के आधार पर महासभा द्वारा सभी बेटियों से व्यक्तिशः संपर्क साधा जाएगा। तत्पश्चात उनसे स्वीकृति प्राप्त कर उन्हें उनके लिए विशेष रूप से बनाए गए whatsapp ग्रुप से जोड़ा जाएगा। ग्रुप के माध्यम से तेरापंथ धर्मसंघ की सूचना, संवाद आदि प्राप्त होते रह सकेंगे। इसके साथ इस आयाम की गति-प्रगति की जानकारी भी मिलती रह सकेगी।

*क्या तेरापंथी बेटियों का कोई सम्मेलन भी आयोजित होगा?*
परम पूज्य आचार्य प्रवर की पावन सानिध्य में उनके लिए प्रतिवर्ष सम्मेलन का आयोजन किया जाना भी निर्धारित है,जिसमें वे अपने जीवनसाथी के साथ संभागी बन सकती हैं। प्रथम सम्मेलन अगस्त 2023 को मुम्बई में आयोजित हुआ, जिसमें 650 से अधिक बेटियां व 250 से अधिक दामाद संभागी बने।

*सम्मेलन की रूपरेखा क्या रहेगी?*
इस सम्मेलन में तेरापंथी बेटियों व दामादों को परम पूज्य आचार्यप्रवर के दर्शन, सेवा और पावन पाथेय प्राप्त करने का सौभाग्य मिल सकेगा। इसके साथ उन्हें विविध रूपों में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा यथासमय प्रेषित की जा सकेगी।
_________________________________
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

bit.ly

Please fill up below details:


तीर्थंकर के प्रतिनिधि, युगप्रधान परम पावन
_*आचार्य श्री महाश्रमणजी*_
एवम् विशाल धवल सेना का
*रण पर्वत एवम् समंदर* के त्रिवेणी संगम की भूमि भारत के सबसे बड़े जिल्ले *कच्छ* की पाटनगरी
धन्य धरा *भुज* आगमन के

【3】【0】【0】

दिन शेष

*तेरापंथ के स्वर्णिम इतिहास में गरवी गुजरात की पावन धरा पर सर्व प्रथम*

▄ ▅ ▆ ▇ █ *मर्यादा महोत्सव* █ ▇ ▆ ▅ ▄

रूपी महाकुंभ हेतु तैयार है भाग्य नगरी *भुज कच्छ*

║█║▌║▌║ *पावस प्रवास* ║▌║▌║█ ║
*31-01-2025 से 17-02-2025*

मर्यादोत्सव का होगा गुर्जर धरा में उदयोत्सव
भैक्षव गण के नाथ संग होगा धरा भुज में मर्यादा महोत्सव
ऋषिराय डालिम तुलसी की धरा पर पड़ेंगे पुनः चरण
बचे है दिन शेष ३०० पधारेंगे नेमानंद महाश्रमण ज्योतिचरण

*निवेदक*
आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिति भुज कच्छ २०२५

*संप्रसारक - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*


*🌀 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल - इंदौर द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु "Plastic Bottel Recycling Machine" का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा व महामंत्री श्रीमती नीतू ओस्तवाल द्वारा किया गया*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 07 अप्रैल 2024_


*🌀 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान तेरापंथ महिला मंडल - इंदौर द्वारा "मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी" मध्यप्रदेश स्तरीय आंचलिक कार्यशाला का अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा की अध्यक्षता में हुआ आग़ाज़*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 07 अप्रैल 2024_


*पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी का आज का मंगल प्रवचन लाइव सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और सब्सक्राइब करें*

https://www.youtube.com/live/NM4GCs4Ow6A?feature=shared

🙏प्रस्तुति🙏
*अमृतवाणी*

🙏🏻 संप्रसारक🙏🏻
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*अभातेयुप जैन तेरापन्थ न्यूज़*

www.youtube.com

07 April 2024 - Acharya Mahashraman - Ranjangaon ( Maharashtra )


Posted on 07.04.2024 10:32

आज के मुख्य प्रवचन की झलकियां ०७-०४-२०२४

Photos of Jain Terapanth News post


*🟡नवप्रभात के प्रथम दर्शन*

#ABTYP JTN - 07 अप्रैल, 2024


*विहार - प्रवास*

*दिनांक 07 अप्रेल 2024, रविवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवलसेना के साथ सुबह 7.00 बजे पूना-नगर मार्ग पर सी एस भुजबल इंग्लिश स्कूल, शिक्रापुर से विहार कर जिला परिषद प्राथमिक शाला महागणपति रांजनगांव पधारेंगे।*

*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*

https://maps.app.goo.gl/oaGG7GXqYJqzLj8A9

*साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभाजी तेरापंथ भवन, गोकुल होटल के पीछे, पूना बिराज रहे है।*

*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, भवभूति कल्याण संस्थान, 100 फिट रोड, कांकरोली पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9799470571
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा-3
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4 श्री सुखलाल सियाल निवास, 1 डायमंड कॉम्प्लेक्स, अमुल डेयरी पार्लर के पास, उदयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8769027627
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी,
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि
ठाणा-8, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरुचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2, महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8209825326
◆ मुनिश्री जंबु कुमार जी ठाणा 2 चाड़वास तेरापंथ भवन में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री अमृत कुमार जी आदि ठाणा-2 श्री राजेन्द्र कुमार जी डाबरीवाल, डाबरी गांव के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8387873649
मुनिश्री विजय कुमार जी आदि ठाणा-2, देव कुटीर रतनगढ़ में विराज रहे है।
संपर्क:-81042 73773
◆ मुनिश्री श्रेयांस कुमार जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनि श्री चैतन्य कुमार जी "अमन" तेरापंथ भवन, सोजत रोड से विहार कर तेरापंथ भवन, बगड़ी पधारेंगें।
संपर्क:-9297032960
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव साध्वी श्री कल्पलता जी आदि ठाणा-8 अमृतायन, जैन विश्व भारती लाडनूं विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्जवल रेखा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कालू मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा - 4 बाबुलाल जी सिंघवी के निवास, जैन मंदिर के सामने, अमरनगर जोधपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबाला जी आदि ठाणा - 4 रानमल जी, जिनेन्द्र जी वडेरा के निवास, 81, गुलाब नगर, पाल रोड विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री रतिप्रभाजी ठाणा 4 न्यू तेरापंथ भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग, बालोतरा बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यवतीजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पचपदरा बिराज रहें है।
◆ साध्वीश्री सुरजप्रभा जी आदि ठाणा-4,श्री जसकरण जी सुराणा की हवेली, राजगढ़ में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वी श्री कमल प्रभा जी आदि ठाणा - 5 ईडवा पधारेंगें।
◆ साध्वीश्री लब्धी यशा जी ठाणा 3 बाघाना से विहार कर छापली पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी आदि ठाणा-4 श्री सोहन जी बोहरा, मोलेला के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9983032478
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4 तेरापन्थ भवन, गंगापुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9828133638
◆ साध्वीश्री शुभप्रभा जी ठाणा-4 सोहनदीप भवन, लूणियां बास, तारानगर विराज रहे है।
संपर्क :- 7014588084
◆ साध्वीश्री प्रश्नयशा जी आदि ठाणा-3
◆ साध्वीश्री विशदप्रज्ञा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ सभा भवन, नया बाजार,कांकरोली में विराज रहे है।
◆ साध्वी श्री सुदर्शनाजी आदि ठाणा 5 कुबेर होटल से प्रातः 7:00 बजे विहार करके श्री महावीर जी राजपूत जी एस एस के पास सावरगाव के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क:-8005717186

*गुजरात प्रांत*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, उधना में विराज रहे है।
◆ डॉ मुनि श्री मदन कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, कल्याणबाग सोसायटी, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क:-7742645219
◆ मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणां-3 दुसरा माला, 203, सुपन सोलिटेयर, कलातीर्थ प्रीमियम के पास, मोटेरा, साबरमती, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क:-83682 22513
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी
◆ मुनिश्री कोमल कुमारजी श्री बाबूलाल जी बोहरा अमलसाड गांव, मेहता फलिया के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9819656375
◆ मुनिश्री निकुंज कुमार जी आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, गांधीधाम में विराज रहे है।
◆ मुनि श्री अनंत कुमार जी आदि ठाणा-2, श्री कीर्ति भाई वाडीलाल शाह 604, विजया लक्ष्मी हिल्स, गुजरात गैस ऑफिस, कवि कलापी गार्डन के पास अडाजन गाम से प्रातः 6:50 बजे विहार करके कतारगाम स्थानकवासी जैन संघ , जैन उपाश्रय, डेरी फलियु वर्धमान अपार्टमेंट के सामने,कतारगाम पधारेंगें।
संपर्क:-7043645480
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारीजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कल्याणबाग सोसायटी, कांकरिया, मणीनगर, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा 7 फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377459199
◆ साध्वी से सुमन श्री जी आदि ठाणा-4, श्री राजीव जी मालचंद जी छाजेड़, "छाजेड़ हाउस" 6, कल्याण सोसायटी, नगरी हॉस्पिटल के पास, मीठाकली के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबाला जी आदि ठाणा-4 बंगला न.23, विभा विनर रॉ हाउस, सिटीलाइट, सूरत बिराज रहे है।
संपर्क :- 6375445723
◆ शासनश्री साध्वी श्री चंदनबाला जी आदि ठाणा-9
◆ साध्वीश्री सुषमाकुमारी जी
◆ साध्वीश्री चित्रलेखा जी आदि ठाणा-5,
◆ साध्वीश्री विमलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-5, श्री अनिल जी दिलबागरॉय जी जैन, सी/104, आशीर्वाद पैलेस, भटार के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
◆ साध्वीश्री निर्वाण श्री जी आदि ठाणा-6, श्री लक्ष्मीलाल जी दिनेश कुमार जी बाफना, ए/4-5, चंदनवन सोसायटी, उधना के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9137380973
◆ साध्वीश्री जिनप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री केशरीमल जी चंडालिया, 19-20, अटलांटा इलाइट बंगलो, कैपिटल ग्रीन बिल्डिंग गेट न-2 के सामने केनाल रोड, वेसु के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 7340004012
◆ साध्वीश्री हिमश्री जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट बिराज रहे है।
संपर्क :- 9799989936
◆ साध्वीश्री मीमांसा प्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापन्थ भवन, चलथान बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी आदि ठाणा-3, तुलसी दर्शन अपार्टमेंट, भटार रोड पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी आदि ठाणा-6 स्प्रिंग वैली, न्यू सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा-3,
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सिटीलाइट में विराज रहे है।
संपर्क :- 9602007283
◆ साध्वीश्री पंकजश्री जी आदि ठाणा-4 प्लाट न. 2614/2, जी आई डी सी अंकलेश्वर पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9724737153
◆ साध्वीश्री हेमलता जी आदि ठाणा-3 श्री पुनीत जी मेहता डी 203, शिखर फ्लैट्स 1, बी साइड संग्रीला अपार्टमेंट, शुभनपुरा गौरवा वडोदरा के निवास स्थान से विहार कर श्री विनोद जी बमरेचा, डी-301, बालाजी एनक्लेव शुभनपुरा, स्वागत कार्नर के पास वडोदरा के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9818240397
◆ साध्वी श्री नियतिप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, बारडोली में विराज रहे है।

*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ मुनिश्री धरमरुचि जी स्वामी
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी
◆ मुनिश्री मनन कुमार जी आदि ठाणा-6, महाप्रज्ञ स्कूल, कालबादेवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 9869050031
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 4, अणुव्रत भवन,फ्लोरेन्स बिल्डिंग, 16वा रास्ता, खार वेस्ट से विहार कर अजरामार जैन स्थानक, पहला माला, बस डिपो के पास सांताक्रुज (पूर्व) मुंबई पधारेंगे।
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, जे वी एम ऑलिव बिल्डिंग बी विंग रूम न. 306, भायंदर पाड़ा नाका घोड़ बंदर, जी बी रोड ठाणे(पश्चिम) मुम्बई से विहार कर ग्राउंड फ्लोर, देव दर्शन फेस-2, वाघबिल नाका घोड़ बंदर रोड, ठाणे(पश्चिम) मुम्बई पधारेंगें।
संपर्क :- 8866350619
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा 2 जावडे जी , वडगांव माली के निवास स्थान से विहार कर श्री महावीर जी पारसमल जी लुणावत शेंदुरजन गांव के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री विद्यावती "द्वितीय" ठाणा 5,तेरापंथ भवन, कांदिवली, मुंबई में विराज रहे हे।
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-5, कल्याण मित्र बिल्डिंग, गोयल निवास 201, इरेन बिल्डिंग कॉस्मॉस बैंक के सामने, हनुमान रोड, विलेपार्ले (पूर्व) मुम्बई के निवास स्थान रहे है।
संपर्क :- 8329187053
◆ साध्वीश्री पुण्ययशाजी आदि ठाणा-4 सी-002, शालिभद्रा क्लासिक, वसई नालासोपारा लिंक रोड़,नालासोपारा (पूर्व), मुंबई बिराज रहे है।
संपर्क:-7014102214
◆ साध्वीश्री शकुंतला श्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, साइन कोलीवाडा में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9565151145
◆ डॉ साध्वीश्री पियुषप्रभा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, जकरिया रोड, मलाड (पश्चिम) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8890123590
◆ साध्वीश्री वीरप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री अशोक जी आच्छा, प्लॉट न.119, सेक्टर-12, वाशी, नवी मुंबई के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9680584077
◆ शासन श्री साध्वीश्री जिनरेखाजी आदि ठाणा-4 समता भवन, ओस्तवाल एम्पायर, बोईसर (पश्चिम) मुंबई में बिराज रहे है।
संपर्क:- 9929619757.
◆ साध्वीश्री सोमयशाजी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन जयसिंहपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9226873059

*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3 जैन मंदिर, धारवाड़ रोड, हेब्बल्ली अगासी, कामनाकाटी, रविवर पेठ, बेलगावी, धारवाड़ से विहार कर श्री विकास जी बोहरा, 168, नवानगर, हुबली के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वी श्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3,सरकारी हाई स्कूल, कोलाहल से विहार कर सरकारी स्कूल हुणसकट्टे पधारेंगें।
संपर्क:-96646 75937
◆ साध्वीश्री संयमलताजी आदि ठाणा 4 तेरापन्थ भवन, हिरियुर विराज रहे है।
संपर्क :- 9783365551
◆ साध्वी श्री उदित यशाजी आदि ठाणा 4 तावरेकेरे बायपास से विहार कर सिरा (हिरियुर-बैंगलोर हाईवे) पधारेंगे।
संपर्क :- 9741248298
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, इनमहोंगल से प्रातः 6:50 बजे विहार कर मोराब गांव सौदंती रोड पधारेंगें।
संपर्क :- 6301626137

*तमिलनाडू प्रान्त*
◆ मुनिश्री दीपकुमार जी आदि ठाणा-2, श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर, जैन भवन, न्यू टाउन कडलुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8780841902
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी ठाणा 2 श्री नौरत्नमल जी डागा,45, वेलायुथम रोड, वीएसवी नगर, शिवाकाशी के निवास पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9443327831
◆ डॉ साध्वीश्री गवेषणा श्री जी ठाणा 4 बाफना जैन मंदिर पिल्लैछत्रंम से विहार कर के विशाल जी संतोष जी संचेती, शुंगवारछत्रम के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427

*तेलगांना प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, श्री झुम्मरलाल जी सुराणा भवन, सलीम नगर कॉलोनी, मलकलेट के निवास स्थान पर विराज रहे है।

*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, झकनावद (पेटलावद) में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री लब्धि श्री जी आदि ठाणा-5 श्री अनोखीलाल जी दक पुष्पक मार्केट, प्रथम मंजिल, रतलाम के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9425927177
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन उज्जैन में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, निम्बाहेड़ा से प्रातः 6:45 बजे विहार कर गौशाला नवा गांव पधारेंगें।
संपर्क:-9977314192

*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3,तुलसीधाम कॉम्प्लेक्स, मधुबन अपार्टमेंट,48/11, जैसोर रोड़,कोलकाता में विराज रहे है।

*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी आदि ठाणा 2 बंगाईगांव में बिराज रहे है।
संपर्क :- 8011919105

*बिहार प्रान्त*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, किशनगंज में बिराज रहे है।
संपर्क :- 94456496470
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, निर्मली बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667

*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, श्री चंपालाल जी चौरड़िया, आर-738, न्यू राजेन्द्र नगर, दिल्ली के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ शासनश्री साध्वीश्री ललितप्रभा जी आदि ठाणा-3
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी आदि ठाणा-4, तेरापन्थ भवन, सेक्टर-5, ए-875, ब्लॉक डब्ल्यू जेड, शास्त्री नगर, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 9599060813
◆ शासनश्री साध्वीश्री रतनश्री जी आदि ठाणा-5, गोयल आस्था भवन, ए जी-21, शालीमार बाग, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8851238678
◆ डॉ साध्वीश्री कुन्दनरेखा जी आदि ठाणा-3, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मैन, नई दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950120242
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, ए-ब्लॉक, पश्चिम विहार दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 9915501240

*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री देवेंद्रकुमार जी आदि ठाणा-2 एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी स्वामी ठाणा 2 मकान नंबर 1440 अर्बन एस्टेट 2, हिसार में विराज रहे है।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 2 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 8 एवं
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3
◆ साध्वीश्री समन्वय प्रभा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, भुना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5, मकान नंबर 131, सेक्टर 13, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री अणिमा श्री जी आदि ठाणा-5 श्री रायचंद जी राकेचा, मकान न.1220, सेक्टर-7 डी, फरीदाबाद के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, लोहड़ बाजार, भिवानी में विराज रहे है।

*पंजाब प्रान्त*
◆ मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" जी ठाणा-2 मानसा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9216024300
◆ शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, अहमदगढ़ बिराज रहे है।
संपर्क :- 9549117693
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, तपा मंडी विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9417340681
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पटियाला बिराज रहे है।
संपर्क :- 9814285891

*नेपाल*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा 2, श्री बृद्धिचंद जी गधैया के निवास स्थान, इनरुवा में विराज रहे हैं।
संपर्क :7000790899
◆ साध्वी श्री स्वर्ण रेख�
Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. Acharya
              3. Acharya Mahashraman
              4. JTN
              5. Jain Terapanth News
              6. Maharashtra
              7. Mahashraman
              8. Pravachan
              9. Terapanth
              10. अशोक
              11. आचार्य
              12. आचार्य महाश्रमण
              13. गुजरात
              14. तीर्थंकर
              15. दर्शन
              16. महावीर
              17. लक्ष्मी
              18. वडोदरा
              19. शिखर
              20. साध्वी कनक श्री
              21. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 106 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: