01.06.2024: Jain Terapanth News

Published: 01.06.2024
Updated: 01.06.2024

Updated on 01.06.2024 23:04

*विहार - प्रवास*

*दिनांक 02 जून 2024, रविवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवलसेना के साथ प्रातः 7 बजे मेहकर से विहार कर विवेकानंद आश्रम, हिवरा, जिला बुलढाणा पधारेंगे।*

*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*

https://maps.app.goo.gl/hSpTheWJyb3qtsHZ9

*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा-6, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी स्वामी आदि ठाणा- 2, श्री माणकचंद जी धींग रिछेड के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9799470571
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी स्वामी ठाणा-3 श्री सुखलाल सियाल निवास, 1 डायमंड कॉम्प्लेक्स, अमुल डेयरी पार्लर के पास, उदयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9340603336
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, कनाना से विवार करके सियागों की ढाणी ढलाराम जी सियाग के यहां बिराजेगें।
संपर्क :-7048328700
◆ मुनिश्री तत्वरुचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2, श्री मदनचंद जी कोचर,"निज धाम" 82, ज्ञान विहार जयपुर के निवास स्थान पर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ मुनिश्री श्रेयांस कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री जंबु कुमार जी ठाणा 2 चाड़वास तेरापंथ भवन में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री विजयकुमार जी आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, सरदारशहर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8104273773
◆ मुनिश्री सुमतिकुमार जी आदि ठाणा-3 श्री मेघराज तातेड़ भवन, जोधपुर में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री कनकश्रीजी आदि ठाणा-6, श्री राकेश जी अभिनव जी डागा, संगम सागर अपार्टमेंट, पहला माला 101, विनय पथ , बनीपार्क के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9660692852
◆ साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा 5, श्री द्वारका प्रसाद जी गोयल के बेसमेंट, 129, नन्नू मार्ग, देवी नगर (श्री रमेश जी तारा जी छाजेड़ के निवास स्थान के पास) जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, श्री राजेश जो दूधोडिया, जे-20, राम मार्ग, श्याम नगर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9433033088
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4, भिक्षु साधना केंद्र, श्यामनगर जयपुर में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता जी आदि ठाणा-8 अमृतायन, जैन विश्व भारती, लाडनूं विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्जवल रेखा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कालू मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमल प्रभाजी आदि ठाणा-5, जैन भवन, डेगाना, जिला- नागौर में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9024259353
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, फुलसुड़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4, न्यू तेरापंथ भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग, बालोतरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा 4 महामंदिर जैन स्कूल जोधपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबला जी आदि ठाणा-4, श्री रानमल जी जितेंद्र जी वडेरा, 81 गुलाब नगर, जोधपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुरजप्रभा जी आदि ठाणा-4 श्री जसकरण जी सुराणा की हवेली, राजगढ़ में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री धनश्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, गुलाब बाड़ी, कोटा विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9413513336
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा-5, तुलसी साधना केंद्र (दुगड़ भवन) बीकानेर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री ललितकला जी आदि ठाणा-4 श्री प्रकाश चंद जी हीरावत, इंद्रा चौक, गंगाशहर के निवास स्थान पर विराज रहे है।7
◆ साध्वीश्री संयमश्री जी ठाणा 5 श्री मंगीलाल जी झाबक, गोगा गेट के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 7597808611
◆ साध्वीश्री प्रसन्न यशा जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, रेलमंगरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 6377852399
◆ साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, हनुमानगढ़ जक्शन पर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री शुभप्रभा जी ठाणा-4 सोहनदीप भवन, लूणियां बास, तारानगर विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7014588084
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, कोठातिया में विराज रहे है।
संपर्क :- 8128481090
◆ साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आदि ठाणा-4, ईडवा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8290057332
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, धोइन्दा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8302866961
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4, जयाचार्य भवन, आर सी व्यास कॉलोनी, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंगलयशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन पचपदरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संपूर्णयशा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, बालोतरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री परमप्रभा जी आदि ठाणा-3, श्री तनसुख जी कच्छारा, चिंतन भवन, महावीर नगर के पास महाप्रज्ञ विहार, 100 फिट रोड, कांकरोली के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9307347798
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन सरदारगढ़ विराज रहे हैं।

*गुजरात प्रांत*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, गोकुलीय 108, पुण्यभूमि, देवभूमि के सामने, भगवान महावीर यूनिवर्सिटी के पास वेसु से प्रातः 6:15 बजे विहार कर श्री ललित जी खोखावत, डी-307, ड्रीम हेरिटेज, ग्रेड प्लाजा के पीछे कैनाल रोड वेसु के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा 2, श्री निर्मल जी पितलिया, प्लाट न. 68/69, विष्णु नगर सोसायटी इच्छापुर-3, मोरा हजीरा रोड सुरत के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9428398210
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी स्वामी ठाणा 2 शाहीबाग अहमदाबाद में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री निकुंज कुमार जी आदि ठाणा-2, समणी विहारधाम से विहार कर देरोल होते हुए शाम को श्री नरेन्द्र जी कल्पेश जी छाजेड़ डी/14 नारायण एस्टेट, शक्तिनाथ देरासर के पास लिंक रोड, भरूच के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 7717615807
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी आदि ठाणा-2 सैलारी गांव से विहार कर तेरापंथ भवन, रापर पधारेंगें।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 6378404756
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारीजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कल्याणबाग सोसायटी, कांकरिया, मणीनगर, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा 5, फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377459199
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी (बीदासर) आदि ठाणा -4 बंगला नं.76, गीरधरनगर, शाहीबाग विराज रहे हैं
संपर्क :- 7874623866
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 3,
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, मणिनगर, कांकरिया अहमदाबाद से जे एम जैन 7 ए रायपुर सोसायटी दिवान बल्लू भाई स्कूल के सामने कांकरिया में पधारेंगें।
संपर्क :- 8948048771
संपर्क :- 9602007283
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबाला जी आदि ठाणा-4 बंगला न.23, विभा विनर रॉ हाउस, सिटीलाइट, सूरत बिराज रहे है।
संपर्क :- 6375445723
◆ साध्वीश्री विमलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-5, लारेस्ट प्री स्कूल, हैल्थ क्लब के पीछे, महावीर भवन के पीछे, भटार में विराज रहे है।
संपर्क :- 9001150509
◆ शासनश्री साध्वी श्री चंदनबाला जी आदि ठाणा-6, श्री अनिल जी दिलबागरॉय जी जैन, सी/104, आशीर्वाद पैलेस, भटार के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी आदि ठाणा 5 तुलसी दर्शन, भटार मैं बिराज रहे है।
संपर्क :- 8866683711
◆ साध्वीश्री पंकजश्री जी आदि ठाणा 4,बामनगांव विहार करके इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडस्ट्रीज पोर पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9724737153
◆ साध्वीश्री सुषमाकुमारी जी
◆ साध्वीश्री चित्रलेखा जी आदि ठाणा-6, तेरापंथ भवन, बसेरा सोसायटी कामरेज में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री निर्वाण श्री जी आदि ठाणा-6, श्री सुंदरलाल जी चौपड़ा, 13/बी, साई आशीष सोसायटी, ब्रेडलाइनर सर्कल के पास, उधना मगदल्ला रोड के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9137380973
◆ साध्वीश्री हेमलता जी आदि ठाणा 3, तेरापंथ भवन, उधना से प्रातः 6:15 बजे विहार कर लोरेट्स प्री स्कूल कापड़िया हैल्थ क्लब के पीछे महावीर भवन के सामने भटार पधारेंगें।
संपर्क :- 7568962511
◆ साध्वीश्री जिनप्रभाजी ठाणा-4,
◆ साध्वीश्री हिमश्री जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, उधना में विराज रहे है।
संपर्क :- 9799989936
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी आदि ठाणा-3, श्री जीवेश जी दुगड़, ए-301, देवभूमि अपार्टमेंट, महावीर कॉलेज के पास वी आई पी रोड, वेसु सुरत के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9510391097
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पर्वत पटिया में विराज रहे है।
संपर्क :- 9351807592

*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री धर्मरूचि जी स्वामी आदि ठाणा-4, श्री कच्छी ओसवाल स्थानकवासी जैन संघ, तेरापन्थ भवन के पास तुलिंज रोड, नालासोपारा (पूर्व) मुंबई से प्रातः 6:45 बजे विहार कर तेरापंथ भवन, जैन मंदिर रोड, अहिंसा मार्ग विरार (पश्चिम) मुंबई में पधारेंगें।
संपर्क :- 7014102214
◆ उग्रविहारी तपोमुनि कमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, हेमलीला अपार्टमेंट, महात्मा फुले रोड, मुलुंड (पूर्व) में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चेम्बूर मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हतकुमार जी आदि ठाणा 3 विजय जी भंडारी के निवास, वणी बिराज रहे है।
संपर्क :- 9752748033
◆ साध्वीश्री विद्यावती "द्वितीय" ठाणा 5 तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली (ईस्ट), मुंबई में विराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-5 श्री प्राज्ञ भवन जे 16/17 नैंसी कॉटेज नैंसी बस डिपो जैन मंदिर के सामने बोरीवली (पूर्व) मुंबई से विहार कर भैरूलाल जी चपलोत, ठ-205, भूमि रेसिडेंसी, महावीर नगर ओमकार हॉस्पिटल के पास,कांदिवली (पश्चिम) के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9565151145
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-5,कल्याण मित्र बिल्डिंग गोयल निवास-203, इरेन बिल्डिंग, कॉस्मॉस बैंक के सामने हनुमान रोड, विलेपार्ले (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8451095217
◆ साध्वीश्री शकुंतला जी आदि ठाणा-4, श्री मदनलाल जी दुगड़, 31, क्लोवर पार्क व्यू लाल बंगलो के पास, लल्लू भाई पार्क, अंधेरी (पश्चिम) मुंबई के निवास स्थान से प्रातः 7:00 बजे विहार कर श्री किरण भाई नगिन भाई शाह, स्मीति किरण बिल्डिंग एस वी रोड, विले पार्ले (पश्चिम) मुंबई के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9821222135
◆ साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा-4, श्री निर्मल जी जैन, बी/21, देव तुलसी अपार्टमेंट, पहला माला, आशीर्वाद हॉस्पिटल के पीछे जेसल पार्क, भायंदर (पूर्व) के निवास स्थान से विहार कर श्री पारस जी खाब्या, सी/101, केबिन क्रॉस रोड, साई बाबा मंदिर के पास भायंदर (पूर्व), मुम्बई के निवास स्थान पधारेंगें।
संपर्क :- 9323639949
◆ डॉ. साध्वीश्री पियुषप्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन के पास वाली बिल्डिंग , विरार (पश्चिम) मुंबई में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सोमयशाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, इचलकरंजी में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा-4, टोल नाका से प्रातः 6:20 बजे से विहार कर श्री पवन जी गोगड़, महावीर नगर, बोरसे सर की गली, पिपळनेर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9082928497

*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा -3,श्री कोडिमठ, अर्सिकेरे-हासन हाईवे, हरनहल्ली से विहार कर डीबीआरएआर स्कूल बागेशपुरा, करेबोर, कवल पधारेंगें।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगावती में विराज रहे है।
संपर्क :- 9664675937
◆ साध्वीश्री संयमलताजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अग्रहार, मैसुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, राजराजेश्वरी नगर, बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8197614107

*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमार जी आदि ठाणा-2 मनागर मंदिर, पुल्युर से विहार करके स्टार स्कूल, करूर पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9898502684
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, जैवाभाई स्कूल रोड़, रायपुरम, तिरुपुर विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9601793481
◆ मुनिश्री हिमांशुकुमारजी ठाणा 2 तेरापंथ सभा भवन, आरक्कोणम बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 9894116891
◆ डॉ. साध्वीश्री गवेषणाश्री जी आदि ठाणा 4 तेरापन्थ भवन, 34 मंगप्पन स्ट्रीट, सोकारपेट, चेन्नई बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 9841067898

*आंध्रप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4,जैन स्थानक, गोविंद निवास, मैंडी बाजार, गुंतकल में विराज रहे है।
संपर्क :- 7406413246

*तेलंगाना प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा- 4 श्री लक्ष्मण सिंह जी राजपुरोहित, अपर्णा काउंटी एक्सेस रोड, हफीजपेट, मियांपुर के निवास स्थान पर से प्रातः 6:00 बजे विहार कर श्री जयसिंह जी बेंगवाणी, प्लाट न. 234, पहला माला, रोड न. 07, विवेकानंद नगर, कॉलोनी, कुकटपल्ली, हैदराबाद के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 8099023800

*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन, सेठजी बाजार, रतलाम बिराज रहे है।
संपर्क :- 9425927177
◆ साध्वी श्री लब्धि श्री जी आदि ठाणा-5, बड़नगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, केसुर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, जंगमपुरा, अणुव्रत मार्ग, आचार्य तुलसी चौराया, बैंक ऑफ इंडिया, जी.एन. टी. मार्केट शाखा परिसर, मालगंज चौराया इंदौर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8827099479

*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी आदि ठाणा-2, श्री बसंत जी कोठारी, मंगुप के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, अशोका विहार बेलूर पधारेंगें वहाँ से शाम को विहार कर तेरापंथ भवन, लिलुआ पधारेंगें।
संपर्क :- 9331581705

*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, रंगिया से विहार कर जैनेक्स फिलिंग स्टेशन, कमलपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 8011919105

*बिहार प्रान्त*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 श्री अजय जी संजय जी बेताला, जयनगर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 7000790899
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, निर्मली बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667

*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में वि�
*ABTYPJTN NEWS BULETINE*

*अंक 151/2024, 1 जून 2024, PM, पृष्ठ 13*

*प्रेरणा पाथेय*
दिनांक: 0️⃣1️⃣/0️⃣6️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ शनिवार

*आत्म तुल्य समझे समस्त प्राणियों को - युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण*

वार्षिक साधारण सभा का आयोजन : दक्षिण मुंबई

"महाश्रमणोस्तु मंगलम" कार्यक्रम आयोजित : तेममं पश्चिमी दिल्ली

शपथ ग्रहण समारोह : तेयुप कटक

तेमम द्वारा कैंसर जन जागरूकता अभियान का आयोजन: टी.दासरहल्ली

कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का हुआ आयोजन: राजाजीनगर (बैंगलोर)

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक : अणुव्रत समिती, गुवाहाटी

कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम : महिला मंडल साउथ कोलकाता

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप अमराईवाड़ी-ओढव

एक कदम स्वावलंबन की ओर का समापन समारोह : तेममं पर्वत पाटिया


नेत्रदान- 2

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Photos of Jain Terapanth News post


🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄
Dt. *02/06/2024*
तिथि : *ज्येष्ठ कृष्णा पक्ष 11*


Updated on 01.06.2024 11:55

💢 *अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का बैंगलुरु के कुम्भलगुडू में हो रहा है आयोजन*

♻️ *अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए देश भर से उपस्थित अभातेयुप सदस्यों का स्वागत किया*

🔅 *महामंत्री श्री अमित नाहटा ने गत मीटिंग की कार्यवाही का वांचन किया, जिसे कुछ सुझावों के साथ ॐ अर्हम की ध्वनि से पारित किया गया*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 01 जून 2024_


💢 *अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का बैंगलुरु के कुम्भलगुडू में हो रहा है आयोजन*

💠 *नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण एवं युवा साथियों द्वारा सामूहिक "विजयगीत" संगान के पश्चात अभातेयुप पुर्व अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने किया "श्रावक निष्ठा पत्र" का वांचन*

🔅 *बैठक की होस्ट परिषद् तेयुप - विजयनगर अध्यक्ष श्री राकेश पोखरणा ने प्रस्तुत किया स्वागत वक्तव्य*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 01 जून 2024_


आज के मुख्य प्रवचन की झलकियां ०१-०६-२०२४

Photos of Jain Terapanth News post


💢 *अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के वर्ष 2023-25 कार्यकाल की द्वितीय कार्यसमिति बैठक का बैंगलुरु के कुम्भलगुडू स्थित आचार्य तुलसी - महाप्रज्ञ चेतना केंद्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज*

🔅 *अभातेयुप प्रबंध मण्डल एवं देश भर से समागत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गण की है गरिमामय उपस्थित*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 01 जून2024_


🏅 मेधावी छात्र तथा प्रोफ़ेशनल सम्मान समारोह - 2024🎖के लिए जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं वह 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Category 1.
समाज के सभी बच्चे, जिन्होने 🎓10th/12th 2023-24 में 85% या उससे अधिक मार्क्स प्राप्त किए हों।

Category-2
प्रोफ़ेशनल्स जो सत्र 2023-24 में है
॰ University Gold Medalist
॰ All India Ranker in Examinations of Government Recognised Institutions (ICAI, ICSI, UPSC etc.)
॰ Recipient in International or National Research fellowship

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) ऐसे सभी तेरापंथी मेधावी बच्चों / प्रोफ़ेशनल्स का सम्मान प्रति वर्ष करता है। सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन मेधावी एप्लीकेशन फॉर्म नीचे दिये गये लिंक द्वारा भरा जा सकता है ।

https://tpf.org.in/projects/Medhavi-Samman/apply

अधिक जानकारी हेतु आप हमसे +91-9829152999 पर सम्पर्क कर सकते हैं:

Team Medhavi Samman
Terapnath Professional Forum

नोट:
सत्र 2023-24 का मेधावी सम्मान समारोह 26 और 27 जुलाई, 2024 को सूरत में आयोजित होगा। छात्रों को सूरत अथवा संबंधित ब्राँच से मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त करने का विकल्प दिया गया है।

कार्यक्रम स्थल:
Aacharya Shree Mahashraman Chaturmas Sthal,
Nr.Bhagwan Mahavir University, Vesu, Surat- 395007

आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास स्थल, भगवान महावीर युनिवर्सिटी के पास, वेसु, सूरत-395007

📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 01 जून 2024_


*पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी का आज का मंगल प्रवचन लाइव देखनें सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और सब्सक्राइब करें*

https://www.youtube.com/live/oJuirb-g6AE?feature=shared
🙏प्रस्तुति🙏
*अमृतवाणी*

🙏🏻 संप्रसारक🙏🏻
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

www.youtube.com

01 June 2024 - Acharya Mahashraman - Mehkar ( Maharashtra )


Posted on 01.06.2024 09:28

*🟡नवप्रभात के प्रथम दर्शन*

#ABTYP JTN - 01 जून, 2024


Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. Acharya
              3. Acharya Mahashraman
              4. Bhagwan Mahavir
              5. Chaturmas
              6. ICAI
              7. JTN
              8. Jain Terapanth News
              9. Maharashtra
              10. Mahashraman
              11. Mahavir
              12. Mehkar
              13. Pravachan
              14. Sthal
              15. TPF
              16. Terapanth
              17. आचार्य
              18. आचार्य तुलसी
              19. आचार्य महाश्रमण
              20. कोटा
              21. ज्ञान
              22. दर्शन
              23. महावीर
              24. राम
              25. सागर
              Page statistics
              This page has been viewed 62 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: