26.06.2024: Jain Terapanth News

Published: 26.06.2024
Updated: 26.06.2024

Updated on 26.06.2024 23:55

*विहार - प्रवास*

*दिनांक 27 जून 2024, गुरुवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवलसेना के साथ प्रातः 6.40 को विद्या विहार, धुलिया से विहार कर खेड़े, जिला धुलिया पधारेंगे।*

*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/PZhBjSzP4Uuq2Nds6?g_st=aw

*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा-6, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी स्वामी आदि ठाणा- 2, तेरापंथ भवन, चारभुजा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9799470571
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी स्वामी ठाणा-3 महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र महाप्रज्ञ विहार भुवणा, उदयपुर में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9340603336
◆ मुनिश्री जंबु कुमार जी ठाणा 2 चाड़वास तेरापंथ भवन में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरुचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2, श्री मदनचंद जी कोचर,"निज धाम" 82, ज्ञान विहार जयपुर के निवास स्थान पर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ मुनिश्री श्रेयांस कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री पारस जी लोढा शिव नगर के निवास स्थान से बिहार कर श्री अशोक जी लोढा, वर्धमान नगर में निवास स्थान पर पधारेंगें।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी ठाणा 2 श्री प्रकाश जी वेदमुथा अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा के निवास स्थान से विहार कर न्यू तेरापंथ भवन, बालोतरा पधारेंगें।
संपर्क :-7048328700
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री कनकश्रीजी आदि ठाणा-6, श्री श्रेयांस जी छवि जी बेंगानी, 213, ट्यूलिप एनक्लेव, सेंट्रल स्पाइन, विद्याधर नगर, जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9660692852
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा 5, श्री भवरलाल जी , 27, मोदीनगर, पंचशील कॉलोनी अजमेर रोड जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, श्री श्री राजेन्द्र जी निर्मल जी बरडिया, फ्लेट जयाचार्य स्मारक के पास बरडिया कॉलोनी जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9433033088
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4, अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता जी आदि ठाणा-8 अमृतायन, जैन विश्व भारती, लाडनूं विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्जवल रेखा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कालू मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमल प्रभाजी आदि ठाणा-5 छोटी खाटू में विराज रहे है।
संपर्क :- 9024259353
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, फलसुंड में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री धनश्री जी आदि ठाणा-3, श्री आलोक जी जैन, 9-बी-1 युवा लाइब्रेरी के सामने, महावीर नगर थाने के सामने वाली गली, महावीर नगर, कोटा के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 941403245
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, जाटावास में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबला जी आदि ठाणा-4, श्री रानमल जी जितेंद्र जी वडेरा, 81 गुलाब नगर, जोधपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुरजप्रभा जी आदि ठाणा-4 श्री जसकरण जी सुराणा की हवेली, राजगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा 5 श्री तोलाराम जी सामसूखा गंगाशहर के निवास स्थल पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री ललितकला जी आदि ठाणा-4 श्री पूनमचंद जी चौरड़िया, गांधी चौक, गंगाशहर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमश्री जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, भीनासर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, हनुमानगढ़ जक्शन पर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री शुभप्रभा जी ठाणा-4 सोहनदीप भवन, लूणियां बास, तारानगर विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7014588084
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशा जी ठाणा- 5, श्री बाबुलाल जी छाजेड़, टापरा वाले, जैन छात्रावास के पीछे वाली गली के निवास स्थान से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री राजू जी छाजेड़, विमलनाथ कॉलोनी के निवास स्थान पर पधारेंगें।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4, न्यू तेरापंथ भवन, बालोतरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंगलयशा जी ठाणा- 4 श्री शांतिलाल जी एम गोलछा, पद्मावती नगर, बालोतरा के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी आदि ठाणा-4 श्री महाप्रज्ञ विला श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा-संस्थान, नाथद्वारा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8128481090
◆ साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आद ठाणा-4, ईडवा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8290057332
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आ ठाणा-3, श्री हिम्मत जी कोठारी, महाप्रज्ञ विहार 100 फिट रोड, राजसमन्द के निवास स्थान से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री लाभचंद्र जी बोहरा, एल आई सी आफिस के पास, आवरी माता मंदिर के पीछे, राजनगर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
◆ साध्वीश्री प्रश्नयशा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन आमली में विराज रहे है।
संपर्क :- 63778 52399
◆ साध्वीश्री परमप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, नया बाजार कांकरोली में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी आदि ठाणा 4 श्री प्रकाश चंद जी चौरड़िया, आगरिया के निवास स्थान पर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4,अणुव्रत साधना स्कूल स्कूल शास्त्रीनगर भीलवाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9414114039

*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी आदि ठाणा 3 अर्हम बंगलो, शाहीबाग, अहमदाबाद में बिराज रहे है।
संपर्क :- 8368222513
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी स्वामी ठाणा 2 ई-304, नीलकंठ पार्क-2, शाहीबाग, अहमदाबाद में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री अनन्तकुमारजी ठाणा-2 सुबह 5.45 को विहार कर चंन्द्रकान्त‌ भाई संघवी के निवास स्थान, अंजार, गांधीधाम विराजेंगे।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री विनीत कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 राजेश जी नाहटा, अंकलेश्वर से विहार करके वसंत विहार धाम, धामरोड़ पाटिया पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारीजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कल्याणबाग सोसायटी, कांकरिया, मणीनगर, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा 5 एवं
◆ साध्वीश्री अर्हत प्रभा जी आदि ठाणा 3 फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377459199
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी (बीदासर) आदि ठाणा -4 बंगला नं.76, गीरधरनगर, शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 7874623866
◆ साध्वीश्री मधुस्मीता जी एवं
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी जे एम हाउस, दीवान बल्लुभाई स्कूल के सामने, कांकरिया से प्रातः 6.15 मंगल विहार कर ले- जार्डिन,लाॅ गार्डन के समिप पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी ठाणा-4 बंगला न.-23, विभा विनर रॉ हाउस, सिटी लाइट, सूरत में विराज रहे है।
संपर्क :- 8128559659
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबाला जी आदि ठाणा-6, श्री अनिल जी दिलबागरॉय जी जैन, सी/104, आशीर्वाद पैलेस, भटार के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री विमलप्रज्ञाजी ठाणा-5 तेरापंथ भवन, उधना बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 9001150509
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभाजी ठाणा 3 श्री राजकुमार किशनलालजी सेखानी, बंगलो नंबर-8, उमीया बंगलोज़-2, वी.आई.पी. रोड के निवास स्थान पर विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9429988852
◆ साध्वीश्री हिमश्री जी आदि ठाणा-7,
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन, उधना में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनरेखा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे है।
संपर्क :- 9799989936
◆ साध्वीश्री हेमरेखा जी आदि ठाणा 3 आचार्य तुलसी विहार धाम से विहार कर के गेटवे विहार धाम मैं पधारेंगे।
संपर्क :- 9925268713

**महाराष्ट्र प्रांत*
◆ उग्रविहारी तपोमुनि कमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, फडके रोड, डोम्बिवली (पूर्व) मुंबई से विहार कर श्री शीतल सोसायटी रुम न. 5, एम जी रोड, विष्णुनगर, रेल्वे स्टेशन के सामने, डोम्बिवली(पूर्व) मुंबई में पधारेंगें।
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन,सन टावर दादर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हतकुमार जी आदि ठाणा 3 CA पवन जी अर्चना जैन के निवास स्थान पर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9752748033
◆ डॉ मुनिश्री पुलकितकुमार जी आदि ठाणा 2 ग्राम पंचायत कार्यालय चिंचोली गांव से विहार कर जैन स्थानक, श्री बालाजी गली, परतुर पधारेंगें।
संपर्क :- 9104006286
◆ डॉ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली (ईस्ट), मुंबई में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सिग्नेचर बिजनेस पार्क, चेंबूर (पुर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8451095217
◆ साध्वीश्री शकुंतला जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सांताक्रुज में विराज रहे है।
संपर्क :- 9819250485
◆ साध्वीश्री पीयुषप्रभाजी आदि ठाणा 4,जैन उपाश्रय, बोईसर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, मीरा रोड, (पूर्व) मुम्बई में विराज रहे है।
संपर्क :- 9224780833
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, साक्री में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497

*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा -3, गोपी आर्केड एम ए रोड मुडिगरे में विराज रहे है।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3, राजमहल एसी फंक्शन हॉल, गंगावती रोड, रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास, सिंधनूर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9664675937
◆ साध्वीश्री पावन प्रभा जी ठाणा 4 सरकारी स्कूल, बालेनहल्ली से विहार कर मदकरीपुर पधारेंगें।
संपर्क :- 74064 13246
◆ साध्वीश्री संयमलताजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अग्रहार, मैसुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9972281096
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री मदनराज जी नाहर के निवास स्थान से प्रातः 6:15 बजे विहार कर सक्री मनोहरलाल जी राकेश कुमार जी बाबेल, न्यू गुर्दहल्ली बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9845988929
◆ साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा-4 मनोज सदन, चौथा क्रॉस, चमराजपेट, बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4, शांतिनाथ जैन दिगम्बर मंदिर धर्मशाला चिकोडी गांव, सौदंति रोड से प्रातः 6:30 बजे विहार कर सरकारी प्राइमरी विद्यालय, वीरभद्रनगर,सौदंति रोड पधारेंगें।

*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापन्थ भवन, जैवाभाई स्कूल रोड़, रायपुरम से विहार कर गायत्री मंदिर, गायत्री कोविल समनतन कोटाई पधारेंगें।
संपर्क :- 9601793481
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा- 2 तेरापन्थ भवन, 150/1, भगवान महावीर रोड़, प्रथम क्रॉस, शंकर नगर, सेलम विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9443367194
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा-2, अम्रत जैन भवन, 40, हाई कोर्ट कॉलोनी, नाथमुनि थेटर विल्लिवक्कम चेन्नई से 5:40 बजे विहार कर श्री बाबूलाल जी रांका, टी-ब्लॉक न. 70, 10th स्ट्रीट अन्ना नगर वेस्ट चेन्नई के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 93600 06665
◆ डॉ साध्वीश्री गवेषणाश्रीजी आदि ठाणा 4 श्री लालचंदजी मेहता, लाल निवास, 33,3rd स्ट्रीट, एम के बी नगर, चेन्नई- 39 के निवास से विहार करके श्री नेमीचंदजी सुनिलकुमारजी मुथा, 123, एम पी एम स्ट्रीट, पेरूम्बूर, चेन्नई -11 के निवास पर पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9884131847

*तेलंगाना प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, श्री मती प्रभा जी खटेड, प्रतिभा अपार्टमेंट, सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने, सेबेस्टियन रोड, रेजिमेंटल बाजार के निवास स्थान से प्रातः 6:00 बजे विहार कर श्री प्रशांत जी चित्रा जी दुगड़, फ्लेट न. 303, लहरी रेसिडेंसी, शोभना कॉलोनी, वेस्ट मारेडपल्ली के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 7780691581

*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा 4,
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सेठजी बाजार, रतलाम बिराज रहे है।
संपर्क :- 9425927177
◆ साध्वीश्री लब्धि श्री जी आदि ठाणा-5, बड़नगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा-4 श्री मधुकर जी उर्मिला जी घीया, 5/12, रानी सती कॉलोनी रानी सती गेट के पास इंदौर के निवास स्थान से प्रातः 6:15 बजे विहार कर श्री गोपीलाल जी ममता जी समोता 6/9, रीगल कॉलोनी रानी सती गेट के पास इंदौर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 8827099479

*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 गुवाहाटी में सुरेश जी, नरेश जी, प्रदीप जी, संदीप जी मालू के निवास, मंगल निवास, हाउस न 1, पी बी रोड, रेहाबाड़ी में विराज रहे है।

*बिहार प्रान्त*
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, सुपौल में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667
◆ साध्वीश्री स्वर्ण रेखा जी आदि ठाणा-4, पलासी में विराज रहे है।

*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी स्वामी ठाणा-4 प्रातः 6.15 बजे श्रीमान सुभाष प्रताप भरत सेठिया ( PCC) के व्यावसायिक स्थल, 6162, प्रताप गली, मैन रोड, गांधीनगर से विहार कर श्री फतेहचंद जी भंसाली के निवास स्थान, 14-B, प्रेम-शांति कुंज, 2 क्लब रोड़ ( शाह ऑडिटोरियम के पास) सिविल लाइंस पधारेंगे।
संपर्क:- 8837617762
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा-4 ओसवाल भवन विवेक विहार, फ़ेज़ 2 दिल्ली विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7717615807

*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री देवेंद्रकुमार जी एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी स्वामी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, तोशाम में विराज रहे है।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 2 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 8 एवं
◆ साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 मकान नम्बर 1583, 1st फ्लोर, सेक्टर 14, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वय प्रभा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, जाखल मंडी में विराज रहे है।

*पंजाब प्रान्त*
◆ मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" जी ठाणा-2,अनुव्रत भवन चंडीगढ़ विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9216024300
◆ शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 मलेरकोटला विराज रहे हैं।
संपर्क :- 89558-55279
◆ साध्वीश�
*ABTYP JTN NEWS BULETINE*

*अंक 177/2024, 27 जून 2024, PM, पृष्ठ 17*

*प्रेरणा पाथेय*
दिनांक:2️⃣ 5️⃣ /0️⃣6️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ मंगलवार

*योग की साधना है परम कल्याणकारी: युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण*

जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण समारोह : कोयंबतूर सभा

"विसर्जन दिवस" कार्यक्रम : महिला मंडल भुवनेश्वर

"विसर्जन दिवस" कार्यक्रम : महिला मंडल वसई

आचार्य श्री तुलसी के 28 वे महाप्रयाण दिवस के अवसर पर "तुलसी भजन संध्या" कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन : तेयुप उत्तर कोलकाता

फिट युवा हिट युवा के अंतर्गत "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" कार्यक्रम : तेयुप चित्रदुर्गा

आचार्य श्री तुलसी का 28 वां महाप्रयाण दिवस पर भक्ति संध्या : तेयुप भुवनेश्वर
आचार्य तुलसी की 28 वीं पुण्य तिथि पर भावांजलि कार्यक्रम : शाहदरा (दिल्ली)

आचार्य तुलसी का 28 वां महाप्रयाण दिवस : मलाड (मुंबई)

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव "RHYTHM 2024" का आयोजन : तेयुप विल्लुपुरम

आचार्य श्री तुलसी का 28 वां महाप्रयाण दिवस "विसर्जन दिवस" का आयोजन : तेममं कोयंबटूर

एसीसी कांटेस्ट 2024 के सफलतम आयोजन हेतु कार्यकर्ता सम्मेलन: दिल्ली

जिनशासन की दो धाराओं का आध्यात्मिक मिलन: अरिहन्त नगर (दिल्ली)

"विसर्जन दिवस" का आयोजन : तेममं खारूपेटीया

जैन संस्कार विधि से 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ : तेयुप गुवाहाटी

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Photos of Jain Terapanth News post


Posted on 26.06.2024 17:25

🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄
Dt. *27/06/2024*
तिथि : *आषाढ़ कृष्णा पक्ष - 6*


विज्ञप्ति
वर्ष : - 30 अंक : - 14
21 - 27 जून 2024

Photos of Jain Terapanth News post


.
*अभिनन्दन*
*आर्यवरम*!
▭▭▭▭▭▭▭

*सूरत शहर प्रवेश*
13 जुलाई 2024
┍─━──━───┑
*17 दिन शेष*
┕─━──━───┙

❛❛ *सपने नहीं, संकल्प पूरे होते है।*❜❜

❛❛ *संकल्प सिद्ध, युगपुरुष आचार्य श्री महाश्रमणजी के स्वागत में आतुर आध्यात्मिक नगरी सूरत*❜❜

Please share on your Whatsapp status and Insta/FB story.

══━✥ ❉ ✥━══
*श्रद्धाप्रणत - आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, सूरत*
━─────╮•╭─────━
प्रसारक
अभातेयुप जैन तेरापंथ समाचार

Watch video on Facebook.com


*💠जैन एकता का अनुपम दृश्य*

*🔰हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक आनंद से सराबोर दो महान जैनाचार्यों का आध्यात्मिक मिलन*

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज* *26 जून 2024*


आज के मुख्य प्रवचन की झलकियां २६-०६-२०२४

Photos of Jain Terapanth News post


रोज की एक चिकित्सकीय सलाह
आयुर्वेदिक शास्त्र सम्मत चिकित्सकीय सलाह जो रखे आपको स्वस्थ व निरामय

*सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला*
शुद्ध प्रामाणिक व आरोग्यवर्धक औषधियां व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त करें
अपने आरोग्य को बढ़ाएं।
सम्पर्क सूत्र :-
मोबाइल नंबर : +91-6367992543
वेबसाइट : https://sevabhavi.in/
व्हाट्सप्प कैटलॉग:- https://wa.me/c/916367992543

📲 प्रस्तुति : **सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला संस्थान*

📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*


*`नवप्रभात के प्रथम दर्शन`*

26 जून, 2024

प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़


*विहार - प्रवास*

*दिनांक 26 जून 2024, बुधवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवलसेना के साथ प्रातः 6.40 को सी यस बाफना हाइस्कूल, फगाणे से विहार कर विद्या विहार, धुलिया पधारेंगे।*

*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*

https://maps.app.goo.gl/Sd5U7F3d4Sj9dtfy7?g_st=aw

*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा-6, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी स्वामी आदि ठाणा- 2, तेरापंथ भवन, चारभुजा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9799470571
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी स्वामी ठाणा-3 महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र महाप्रज्ञ विहार भुवणा, उदयपुर में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9340603336
◆ मुनिश्री जंबु कुमार जी ठाणा 2 चाड़वास तेरापंथ भवन में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरुचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2, श्री मदनचंद जी कोचर,"निज धाम" 82, ज्ञान विहार जयपुर के निवास स्थान पर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ मुनिश्री श्रेयांस कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3, सक्री सूरजमल जी बेंगानी अग्रसेन मार्ग से बिहार कर श्री पारस जी लोढा शिव नगर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी ठाणा 2 पुराना तेरापंथ भवन, बालोतरा में विराज रहे है।
संपर्क :-7048328700
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री कनकश्रीजी आदि ठाणा-6, श्री श्रेयांस जी छवि जी बेंगानी, 213, ट्यूलिप एनक्लेव, सेंट्रल स्पाइन, विद्याधर नगर, जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9660692852
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा 5, श्री भवरलाल जी , 27, मोदीनगर, पंचशील कॉलोनी अजमेर रोड जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 7607906492
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, श्री श्री राजेन्द्र जी निर्मल जी बरडिया, फ्लेट जयाचार्य स्मारक के पास बरडिया कॉलोनी जयपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9433033088
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4, अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता जी आदि ठाणा-8 अमृतायन, जैन विश्व भारती, लाडनूं विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्जवल रेखा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कालू मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमल प्रभाजी आदि ठाणा-5, जैन भवन, डेगाना, जिला- नागौर में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9024259353
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, फलसुंड में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे है।
◆ शासन श्रीसाध्वी श्री धनश्री जी आदि ठाणा-3, श्री आलोक जी जैन, 9-बी-1 युवा लाइब्रेरी के सामने, महावीर नगर थाने के सामने वाली गली, महावीर नगर-, कोटा के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 941403245
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, जाटावास में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबला जी आदि ठाणा-4, श्री रानमल जी जितेंद्र जी वडेरा, 81 गुलाब नगर, जोधपुर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुरजप्रभा जी आदि ठाणा-4 श्री जसकरण जी सुराणा की हवेली, राजगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा 5 श्री तोलाराम जी सामसूखा गंगाशहर के निवास स्थल पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री ललितकला जी आदि ठाणा-4 श्री पूनमचंद जी चौरड़िया, गांधी चौक, गंगाशहर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमश्री जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, भीनासर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, हनुमानगढ़ जक्शन पर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री शुभप्रभा जी ठाणा-4 सोहनदीप भवन, लूणियां बास, तारानगर विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7014588084
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशा जी ठाणा- 5, श्री बाबुलाल जी छाजेड़, टापरा वाले, जैन छात्रावास के पीछे वाली गली के निवास स्थान से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री राजू जी छाजेड़, विमलनाथ कॉलोनी के निवास स्थान पर पधारेंगें।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4, न्यू तेरापंथ भवन, बालोतरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंगलयशा जी ठाणा- 4 श्री शांतिलाल जी एम गोलछा, पद्मावती नगर, बालोतरा के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी आदि ठाणा-4 श्री महाप्रज्ञ विला श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा-संस्थान, नाथद्वारा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8128481090
◆ साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आद ठाणा-4, ईडवा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8290057332
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आ ठाणा-3, श्री भवर लालजी राकेश कुमार जी कोठारी, "श्री करधर कुंज" अरिहंत विहार-नायरा पेट्रोल पंप के पास राजसमन्द के निवास स्थान से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री हिम्मत जी कोठारी, महाप्रज्ञ विहार 100 फिट रोड, राजसमन्द के निवास स्थान पर पधारेंगें।
◆ साध्वीश्री प्रश्नयशा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन आमली में विराज रहे है।
संपर्क :- 63778 52399
◆ साध्वीश्री परमप्रभा जी आदि ठाणा-3,तेरापंथ भवन, नया बाजार कांकरोली में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सरदारगढ़ विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4,अणुव्रत साधना स्कूल स्कूल शास्त्रीनगर भीलवाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9414114039

*गुजरात प्रांत*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदित कुमारजी स्वामी ठाणा-3 तेरापंथ भवन, सिटी लाइट से प्रातः 6:30 बजे विहार करके श्री केशरीमलजी चंडालिया 19-20, अटलांटा एलाइट बंगलो, कैपिटल ग्रीन बिल्डिंग गेट न.-2 के सामने, वेसू बिराजेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री धरम रूचिजी,
◆ मुनिश्री जंबू कुमारजी ठाणा 6 प्रातः 6.30 बजे मुनिश्रीजी साम्राज्य 2 फ्लैट नं 301, गोकुल विहार, वापी से विहार करके अवध उठोपिया स्तिथ प्यारचंद जी मेहता के निवास, A-98 पर पधारेंगे।
संपर्क :- 7014102214
◆ मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी आदि ठाणा 3 अर्हम बंगलो, शाहीबाग, अहमदाबाद में बिराज रहे है।
संपर्क :- 8368222513
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी स्वामी ठाणा 2 ई-304, नीलकंठ पार्क-2, शाहीबाग, अहमदाबाद में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री अनन्तकुमारजी ठाणा-2 सुबह 5.45 होली डे ‌रिसोर्ट से विहार करके चदुंभाई‌ सिंघवी के निवास स्थान अंजार (गांधीधाम ) पधारेंगे।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री पारसकुमार जी आदि ठाणा 2 श्री उतमचंदजी संपतलालजी श्रीमाल, B-304, नीलकंठ रेसीडेंसी, क्रोस रोड, अमरोली से सुबह 7:15 विहार करके श्री बाबूलालजी पितलिया 1- पितृकृपा लक्ष्मीकांत सोसायटी, लक्ष्मीकांत आश्रमरोड राशि सर्कल के पास, कतारगाम बिराजेंगे।
सम्पर्क :- 9429509099
◆ मुनिश्री विनीत कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 के एल जैन के निवास पर भरूच से विहार करके राजेश जी नाहटा अंकलेश्वर पधारेंग।
संपर्क :- 6378404756
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारीजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कल्याणबाग सोसायटी, कांकरिया, मणीनगर, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा 5 एवं
◆ साध्वीश्री अर्हत प्रभा जी आदि ठाणा 3 फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377459199
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी (बीदासर) आदि ठाणा -4 बंगला नं.76, गीरधरनगर, शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 7874623866
◆ साध्वीश्री मधुस्मीता जी एवं
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि ठाणा 7 कांकरिया जे एम हाउस से प्रातः 6.15 मंगल विहार कर ले- जार्डिन,लाॅ गार्डन के समिप पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी ठाणा-4 बंगला न.-23, विभा विनर रॉ हाउस, सिटी लाइट, सूरत में विराज रहे है।
संपर्क :- 8128559659
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबाला जी आदि ठाणा-6, श्री अनिल जी दिलबागरॉय जी जैन, सी/104, आशीर्वाद पैलेस, भटार के निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री विमलप्रज्ञाजी ठाणा-5 तेरापंथ भवन, उधना बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 9001150509
◆ साध्वीश्री सुषमाकुमारीजी एवं साध्वी श्री चित्रलेखाजी ठाणा-6 श्री अजीतजी नाहर 2/4026 चोगान शेरी, पुराना महावीर हॉस्पिटल के पास, सग्रामपुरा से प्रातः 7:00 बजे विहार करके 1/H, सिद्धकृति एपार्टमेंट, B- बिल्डिंग, सरेला वाड़ी, घोड़ दौड़ रोड़ बिराजेंगे।
संपर्क :- 8875075246
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभाजी ठाणा 3 श्री राजकुमार किशनलालजी सेखानी, बंगलो नंबर-8, उमीया बंगलोज़-2, वी.आई.पी. रोड के निवास स्थान पर विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9429988852
◆ साध्वीश्री हिमश्री जी आदि ठाणा-7,
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन, उधना में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनरेखा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे है।
संपर्क :- 9799989936
◆ साध्वीश्री हेमरेखा जी आदि ठाणा 3 गुरु अंबेश विहार धाम, पानौली से बिहार करके आचार्य तुलसी विहार धाम पधारेंगे।
संपर्क :- 9925268713
◆ साध्वीश्री वीर प्रभाजी ठाणा 4 पारडी वृंदावन सोसायटी से विहार करके अतुल कंपनी जैन मंदिर पधारेंगे।
संपर्क :- 9649490024

*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ उग्रविहारी तपोमुनि कमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, भाजी मार्केट उल्लासनगर से विहार कर तेरापंथ भवन, फडके रोड, डोम्बिवली (पूर्व) मुंबई में पधारेंगें।
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन,सन टावर दादर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हतकुमार जी आदि ठाणा 3 अमित जी जैन गोदरेज आनंदम से विहार करके CA पवन जी अर्चना जैन के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9752748033
◆ डॉ मुनिश्री पुलकितकुमार जी आदि ठाणा 2 श्री राजेन्द्र जी आंचलिया, मारवाड़ी गली सातोना गांव के निवास स्थान से ग्राम पंचायत कार्यालय चिंचोली गांव पर पधारेंगें।
संपर्क :- 9104006286
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी आदि साध्वीवृंद मुकेश जी गणेशलाल जी कोठारी, मामलेटदार वाड़ी, मलाड़ वेस्ट से विहार करके श्रीमान अशोकजी चौधरी के निवास स्थान, अर्जेन्टम काबरा टॉवर, एस वी रोड़, अपोजिट पाटकर कॉलेज, गोरेगांव (वेस्ट) पधारेंगे।
संपर्क :- 7010865763
◆ डॉ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली (ईस्ट), मुंबई में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सिग्नेचर बिजनेस पार्क, चेंबूर (पुर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8451095217
◆ साध्वीश्री शकुंतला जी आदि ठाणा-4, साधना सदन, सांताक्रुज मुंबई से विहार कर तेरापंथ भवन, सांताक्रुज पधारेंगें।
संपर्क :- 9819250485
◆ साध्वीश्री पीयुषप्रभाजी आदि ठाणा 4,जैन उपाश्रय, बोईसर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री पुण्ययशाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, शांति ज्योत बिल्डिंग, बालाजी नगर, स्टेशन रोड, भायंदर पश्चिम में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, साक्री में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497

*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा -3, वर्तकार समुदय भवन, जन्नपुरा से विहार कर गोपी आर्केड एम ए रोड मुडिगरे पधारेंगें।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3, राजमहल एसी फंक्शन हॉल, गंगावती रोड, रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास, सिंधनूर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9664675937
◆ साध्वीश्री पावन प्रभा जी ठाणा 4 महावीर भवन, चलकेरे से विहार कर सरकारी स्कूल, बालेनहल्ली पधारेंगें।
संपर्क :- 74064 13246
◆ साध्वीश्री संयमलताजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अग्रहार, मैसुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9972281096
◆ साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा-4 मनोज सदन, चौथा क्रॉस, चमराजपेट, बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वी श्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4, श्री बीरेश जी कुरुम्बा देवासी, गोगा महाराज पुजारी के निवास स्थान से प्रातः 6:30 बजे विहार कर शांतिनाथ जैन दिगम्बर मंदिर धर्मशाला चिकोडी गांव, सौदंति रोड पधारेंगें।

*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनि श्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा-2, दादावाड़ी जैन भवन, न.37, डी रामालिंगापुरम, अयनावरम रोड, के.एच कॉलोनी, पननथोप कॉलोनी, अयनावरम चेन्नई से 5:40 बजे विहार कर अम्रत जैन भवन, 40, हाई कोर्ट कॉलोनी, नाथमुनि थेटर विल्लिवक्कम पधारेंगें।
संपर्क :- 93600 06665
◆ मुनिश्री दीपकुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापन्थ भवन, जैवाभाई स्कूल रोड़, रायपुरम, तिरुपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 9601793481
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा- 2 तेरापन्थ भवन, 150/1, भगवान महावीर रोड़, प्रथम क्रॉस, शंकर नगर, सेलम विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9443367194
◆ डॉ साध्वीश्री गवेषणाश्रीजी आदि ठाणा 4 श्री लालचंदजी मेहता, लाल निवास, 33,3rd स्ट्रीट, एम के बी नगर, चेन्नई- 39 के निवास पर विराज रहे हैं।
सम्पर्क :- 9840221600

*तेलंगाना प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, श्री राकेश जी समता जी डोशी फ्लेट न. 206, दूसरा माला, अमरचंद शर्मा कॉम्प्लेक्स, हिमालय बुक वर्ल्ड के पास, संगीत, सिकंदराबाद के निवास स्थान से प्रातः 6:00 बजे विहार कर के श्री मती प्रभा जी खटेड, प्रतिभा अपार्टमेंट, सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने, सेबेस्टियन रोड रेजिमेंटल बाजार निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 7780691581

*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा 4,
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सेठजी बाजार, रतलाम बिराज रहे है।
संपर्क :- 9425927177
◆ साध्वीश्री लब्धि श्री जी आदि ठाणा-5, बड़नगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन,585/2, सी एम जी रोड न्यू पलासिया से प्रातः 6:15 बजे विहार कर श्री मधुकर जी उर्मिला जी घीया, 5/12, रानी सती कॉलोनी रानी सती गेट के पास इंदौर के निवास स्थान पर पधारेंगें।
संपर्क :- 8827099479

*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 गुवाहाटी में शुभम एलाइट सोसाइटी (गांधी बस्ती) से विहार कर सुरेश, नरेश, प्रदीप संदीप मालू के निवास, मंगल निवास, हाउस न 1, पी बी रोड, रेहाबाड़ी पधारेंगे।

*बिहार प्रान्त*
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, सुपौल में बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667
◆ साध्वीश्री स्वर्ण रेखा जी आदि ठाणा-4, कलयागंज में विराज रहे है।

*दिल्ली प्रांत*
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा-4 ओसवाल भवन विवेक विहार, फ़ेज़ 2 दिल्ली विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7717615807

*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री देवेंद्रकुमार जी एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी स्वामी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, तोशाम में विराज रहे है।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 2 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसा�
Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. JTN
              3. Jain Terapanth News
              4. Terapanth
              5. अशोक
              6. आचार्य
              7. आचार्य तुलसी
              8. कोटा
              9. ज्ञान
              10. पद्मावती
              11. बिहार
              12. महावीर
              Page statistics
              This page has been viewed 44 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: