15.11.2024: Jain Terapanth News

Published: 15.11.2024
Updated: 15.11.2024

Updated on 15.11.2024 19:52

*विहार - प्रवास*

*दिनांक 16 नवंबर 2024, शनिवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल वाहिनी संग संयम विहार, भ. महावीर यूनिवर्सिटी, वेसु, सूरत से विहार कर तेरापंथ भवन, पांडेसरा, सूरत पधारेंगे।*

*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*

https://maps.app.goo.gl/NnHMSB3FdHLFTs95A

*साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुत विभाजी भ. महावीर यूनिवर्सिटी, वेसु, सूरत से विहार कर नवदीप विद्यालय, पांडेसरा, सूरत पधारेंगे।*

*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री रविंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2, भिक्षु विहार, केलवा से प्रातः विहार करके तेरापंथ सभा भवन, केलवा पधारेंगे।
◆ मुनिश्री जम्बू कुमार जी आदि ठाणा 2, तेरापंथ भवन, लूणकरणसर से प्रातः 9.15 बजे विहार कर श्रीमान बाबूलाल जी भूरा, लूणकरणसर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2, निर्माण नगर, जयपुर से दोपहर 3:15 बजे विहार करके महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9950856753
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी ठाणा- 4 सवेरे 8:35 पर तेरापंथ भवन से विहार करके शास्त्री नगर, चित्तौड़गढ़ -अशोक जी श्रीश्रीमाल के आवास पर पधारेंगे।
संपर्क :- 8107541797
◆ मुनिश्री अमृत कुमार जी ठाणा-2, आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन से विहार करके श्री विमल जी सेठिया, सेठिया निवास, दुर्गा कॉलोनी में पधारेगे।
सम्पर्क:-6376070152
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, मंडिया रोड, पाली से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री रमेश जी मरलेचा, वर्धमान नगर, पाली के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 7014633734
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी आदि ठाणा-2, पुराणा ओसवाल भवन, जसोल से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री शांतिलाल जी बोकड़िया, घांचीयों का वास, आजाद चौक, जसोल के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ मुनिश्री श्रेंयास कुमार जी आदि ठाणा-3,तेरापंथ भवन, गंगाशहर से प्रातः 8:45 बजे विहार करके बोथरा भवन, गंगाशहर पधारेगे।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-7 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ "बहुश्रुत" शासनश्री साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6 एवं
◆ साध्वीश्री विनय श्री जी आदि ठाणा-3,अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर विराज में रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4, अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री शुभकरण जी नाहटा, 34, कृष्णा विहार, गोपालपुरा, बाईपास, जयपुर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 70211591184
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधु रेखा जी सुबह 8:15 बजे भिक्षु साधना केंद्र, जयपुर से विहार करके टैगोर नगर, जयपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 7877616499
◆ शासनश्री साध्वी श्री मानकुमारीजी आदि ठाणा -7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वी श्री धनश्री जी आदि ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, गुलाब बाड़ी ( कोटा) में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9649509233
◆ शासनश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा-5, जोरावरपुरा से प्रातः 8:25 बजे विहार कर तेरापंथ भवन, नोखा पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5, तातेड़ गेस्ट हाउस से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री महेंद्र जी सुराणा, हेम प्रज्ञा पाल लिंक रोड, जोधपुर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन जाटाबास जोधपुर से प्रातः 8:21बजे विहार कर तातेङ गेस्ट हाउस जोधपुर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सत्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, असाड़ा से प्रातः 8:25 विहार कर तुलसी किड्स स्कूल, असाड़ा-बालोतरा रोड, पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री जिनबाला जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, अमरनगर जोधपुर से प्रातः 8:15 बजे विहार कर श्री बी. आर. जैन साहब, नंदन वन ग्रीन जोधपुर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, बोरावड़ से विहार कर श्री विजय राज जी बोथरा, जैन कॉलोनी बोरावड़ के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पचपदरा नगर, जिला बालोतरा से प्रातः 08:15 बजे विहार कर
रणुजा धाम, बालोतरा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री ललित कला जी ठाणा-4, तेरापंथ भवन, उदासर से प्रातः 8.51 बजे विहार कर श्री प्रकाश जी महनोत s/o श्री चंद जी महनोत,उदासर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मंगलयशा जी ठाणा-4 सुबह 8.41बजे तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग से विहार कर सदर बाजार, तेरापंथ भवन, बालोतरा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी ठाणा -3 प्रातः 9.09 बजे से भिक्षु बोधि स्थल, राजसमन्द से विहार करके ज्ञानमल जी भूपेन्द्र जी मादरेचा की फैक्ट्री, ग्रेनाईट पॉइंट पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9307347798
◆ साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी ठाणा- 5, जैन भवन से प्रातः 8:36 बजे विहार कर श्री हनुमान जी सुराणा के निवास स्थान पीलीबंगा पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9414233944
◆ साध्वीश्री अर्हतप्रभा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, भीम से विहार कर आदिनाथ रेजीडेंसी, भीम में पधारेंगे।
◆ डॉ साध्वीश्री परम प्रभा जी ठाणा 3 प्रज्ञा विहार से सिद्ध राज जी सामोता, सुभाष नगर, कांकरोली के निवास स्थान पर पधारेंगे। वहाँ से शाम को भिक्षु बोधि स्थल, राजनगर विराजेंगे।
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी आदि ठाणा-4, प्रातः 8:35 बजे तेरापंथ भवन से विहार श्री संपत लाल जी चोरडिया, शीतल गेस्ट हाउस वाली गली, आमेट के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी आदि ठाणा -4 तेरापंथ भवन, श्रीगंगानगर से विहार कर तेरापंथ विहार, श्रीगंगानगर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन, भीलवाड़ा से प्रातः 9:10 बजे विहार कर श्री लक्ष्मीलाल जी गांधी एफ-13, बसंत विहार, भीलवाड़ा के निवास स्थान पर पधारेंगे।

*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री मुनि सुब्रत कुमार जी आदि ठाणा -3 तेरापंथ भवन, शाहीबाग से विहार कर कानन फार्म, अहमदाबाद पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सरस्वती जी आदि ठाणा-5 अर्हम कुंज, शाहीबाग से विहार कर मदनलाल जी धूपिया के निवास स्थान, अहमदाबाद पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा -3, तेरापंथ भवन, पश्चिम से विहार कर अमन हाइट, नवरंगपुरा, अहमदाबाद पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा 4 सिंघवी भवन, अमराईवाड़ी से प्रातः विहार करके श्री कैलाशजी बाफना, हरभोलेनाथ सोसायटी, अमराईवाड़ी में पधारेंगे।
संपर्क :- 9602007283
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी ठाणा-4, तेरापंथ भवन, वडोदरा से प्रातः 8.35 बजे विहार कर श्रीमान रमेश जी श्रीमाल, C-12 अविनाश सोसाइटी संगम चार रस्ता कारेलीबाग वडोदरा के निवास स्थान, पधारेंगे।
संपर्क :- 7874623866

*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ उग्रविहारी तपोमुनि मुनिश्री कमलकुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डोम्बिवली से प्रातः 6:15 बजे विहार कर जैन महावीर भवन, भिवंडी पधारेंगे।
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल, कालबादेवी से प्रातः 8:00 बजे विहार कर श्री दिलीप कुमार जी सिंघवी के निवास स्थान, 16, पहला माला, 54 एच-5, गोरक्षक चाल फणसवाड़ी मुंबई पधारेंगे।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 तेरापंथ भवन, नागपुर विराज रहे है।
◆ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, पुणे से दोपहर 12:20 बजे विहार कर प्रवीण पूरनचंदजी सुराणा, शंखेश्वरम रेजीडेंसी,बी-विंग, फ्लैट नं. 201,गंगाधाम-शत्रुंजय रोड, कोंढवा बुद्रुक,प्राइड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के पीछे पुणे के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, बीड से प्रातः विहार कर श्री हेमराज जी राहुल कुमार जी समदरिया के निवास स्थान पर पधारेंगे। वहाँ से शाम 3:00 बजे विहार कर श्री सुरेंद्र कुमार जी अरिहंत जी समदरिया, अवदूत कॉलोनी, बीड़ के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा दादर( मुंबई) विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7010865763
◆ डॉ. साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी ठाणा-6 सुबह 8.15 बजे तेरापंथ भवन, कांदिवली (इस्ट) से विहार कर श्रीमान महेंद्र जी ढेलरिया, C wing, 204 ओबेरॉय गार्डन, ठाकुर विलेज, कांदिवली इस्ट पधारेंगें।
संपर्क :- 8309314284
◆ साध्वीश्री शकुंतलाकुमारीजी आदि ठाणा - 4 आइरिन बिल्डिंग, विले पार्ले (पूर्व), मुम्बई से विहार कर भगीरथी बंगलो, नेहरू रोड, यूको बैंक के पास, विले पार्ले (पूर्व) पधारेंगे।
संपर्क :- 9029406112
◆ साध्वीश्री पुण्ययशाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन भायंदर पश्चिम से सुबह 7.55 को विहार करके सभा अध्यक्ष दिलीप जी बापना के निवास स्थान, ए-टाइप, 302 नीरा कॉम्प्लेक्स, न्यू गोल्डन नेस्ट, आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर, भयंदर ईस्ट पधारेंगे।
सम्पर्क ‌:- 9820144507
◆ साध्वी श्री उज्जवलप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, छ. संभाजी नगर से प्रातः 8:30 बजे विहार कर श्री सुरेश जी सुनील जी सेठिया के निवास स्थान, उसमानपुरा सर्कल, पधारेंगे वहाँ से दोपहर 3:00 बजे विहार कर श्री सुभाष जी नाहर ने निवास स्थान पर पधारेंगे।

*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, चिक्कमगलूर से प्रातः 8:51 बजे विहार कर श्री जसवंत जी डोसी, बसवनहल्ली, चिक्कमगलूर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री पावनप्रभाजी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, हिरियुर से सुबह 8.35 बजे विहार कर डी फैब्रि इंडिया लिमिटेड, मैसूर रोड, हिरियुर पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सौदंति से प्रातः 8:35 बजे विहार कर श्री केशरीमल जी शांतिलाल जी जीरावला, मेन बाजार, सौदंति के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, गांधीनगर बैंगलोर से प्रातः विहार कर राजभवन होते हुए श्री मोहनलाल जी किशोर जी गादिया एवं श्री माणकचंद जी नरेश जी कोठारी, शेषाद्रिपुरम बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, विजयनगर बैंगलोर से प्रातः 8:35 बजे विहार कर श्री मनोहरलाल जी अभयकुमार जी बोहरा, आरपीसी लेआउट विजयनगर बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9844020893
◆ साध्वीश्री संयमलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, मंडया से प्रातः 8:00 बजे विहार कर श्री तेजराज जी दिलीप जी भंसाली, तीसरा क्रॉस, अशोक नगर, मंडया के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9783365551
◆ साध्वीश्री सिद्धान्त श्री जी एवं साध्वी श्री दर्शित प्रभा जी आदि ठाणा, तेरापंथ भवन, सिंधनुर से प्रातः 8:35 बजे विहार कर श्री धनु कुमार जी गौतम कुमार जी नाहर, आदर्श कॉलोनी सिंधनुर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664675937

*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीप कुमार जी ठाणा-2 तेरापंथ भवन, कोयम्बटूर से विहार करके श्रीमान इन्दर चंद जी बुच्चा, आर एस पुरम, कोयम्बटुर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9543266691
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा - 2 तेरापन्थ भवन, मीरा मोहिद्दीन स्ट्रीट, एस एस ले आउट, इरोड से प्रातः 8 :21 पर विहार करके श्री रमेशकुमारजी, रिषभ कुमार पटावरी, 35/1 कोट्टुकरा नल्ला स्ट्रीट, इरोड के निवास पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9442567853
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, साहूकारपेट चेन्नई से प्रातः 8:21 बजे विहार कर श्री गौतम जी डागा, "सोभाग्यम" 23/41, मिलर्स रोड, किलपौक चेन्नई के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वी श्री जी डॉ गवेषणाश्री जी ठाणा 4, जैन तेरापंथ नगर माधावरम से विहार कर आदिनाथ अपार्टमेंट्स ,जी एन टी रोड, माधावरम चेन्नई पधारेंगे।

*तेलंगाना प्रान्त*
◆ साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डी वी कॉलोनी से प्रातः 7:51 बजे विहार कर श्री सुरेश जी सुराणा कृष्णा नगर कॉलोनी पीजी रोड, के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 8712333333

*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी "टमकोर" आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, न्यू पलासिया से प्रातः 8:40 बजे विहार कर श्री राकेश जी मोनिका जी डागा, फ्लेट न. 694, विक्टोरिया अरबन, 12 पार्क रोड, वल्लभ नगर, इंदौर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9303288083

*छत्तीसगढ़ प्रांत*
◆ मुनिश्री सुधाकर जी ठाणा - 2 श्रीलाल गंगा पटवा भवन से विहार कर श्री मिठालाल जी सुशील कुमार जी अनिल कुमार जी गादिया के निवास, टैगोर नगर, रायपुर विराजेंगे।

*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, सिलीगुड़ी से प्रातः 7:35 बजे विहार कर श्री दीपक जी डिम्पल जी बोथरा, ओएसिस अपार्टमेंट, शक्ति सोपान क्लब के पास सिलीगुड़ी के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 प्रेक्षा विहार, क्लब हाउस, विवेक विहार साउथ हावड़ा से विहार कर श्री बाबूलाल जी दूगड़, रिवरडेल अपार्टमेंट, हावड़ा के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 7892257334

*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ धर्मस्थल से विहार कर श्री महेन्द्र जी महनोत के निवास, फ्लैट न. 4ए, लुईट व्यू अपार्टमेंट, रोजबड स्कूल के सामने, माछखोवा पधारेंगे।

*बिहार प्रांत*
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" ठाणा-2, तेरापंथ भवन, अररिया कोर्ट से प्रातः विहार करके श्री सागरमल जी सुशील जी चिंडालिया के हाट रोड स्थित निज निवास, अररिया कोर्ट में पधारेंगे।
संपर्क :- 7878163667
◆ साध्वीश्री स्वर्णरेखा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, फारबिसगंज से प्रातः विहार कर चक्रदाहा पधारेंगे।
संपर्क :- 9898502684

*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सेक्टर-3, रोहिणी दिल्ली से प्रातः 9:00 बजे विहार कर श्री रमेश कुमार जी जैन, एच-32/110, सेक्टर-3, रोहिणी दिल्ली के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 8837617762

*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री देवेंद्रकुमार जी एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी स्वामी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, लोहड़ बाजार से विहार कर प्रेक्षा विहार, रेलवे रोड, भिवानी में विराजेंगे।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 2 एवं
◆ उपसेवा केंद्रव्यवस्थापिका शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारीजी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन,सेक्टर 7 जींद से विहार कर देसवाल भवन, मकान नंबर 60, सेक्टर 7, जींद में विराजेंगे।
◆ शासन�
*JTN BULLETIEN*

*अंक 321 / 2024, 15 नवंबर , पृष्ठ ~ 37*

विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर : तेयुप राजाजीनगर

110 दिन निराहार तप का प्रत्याख्यान - मण्डिया

मासिक गोष्टि का आयोजन : भीलवाड़ा

Way to happiness संस्कार शाला : राजराजेश्वरी नगर

सेवा कार्य का आयोजन : तेयुप राजराजेश्वरी नगर

ब्लड ऑन कॉल : तेयुप गुवाहाटी

प्रेक्षावाहिनी भिवानी द्वारा मासिक गोष्ठी का आयोजन

मंगल भावना समारोह का भव्य आयोजन : सिकंदराबाद

प्रेक्षा कल्याण वर्ष के अंतर्गत प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : तेममं इचलकरंजी

"उत्कर्ष" ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव का आयोजन : बालोतरा

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - तेयुप बालोतरा

त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह : जसोल

अणुव्रत सेवा प्रकल्प : दिल्ली

प्रेक्षा प्रवाह : शांति एवं शक्ति की ओर कार्यशाला का आयोजन : तेममं पाली

आचार्य महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस जीवन विज्ञान दिवस : सिरियारी

ॐ भिक्षु जय भिक्षु का सामूहिक जप अनुष्ठान संपन्न : अररिया कोर्ट

आओ संवारे बच्चों का कल कार्यशाला का आयोजन : तेममं दौलतगढ़

24 घंटों का अखंड जाप - TKM CHENNAI

मंगल भावना समारोह का आयोजन : असाड़ा

चातुर्मास सम्पन्नता पर आभार अभिव्यक्ति(मंगल भावना ) समारोह - काठमांडू

पर्यावरण दिवस - हुबली

नेपाल के प्रधानमंत्री सम्माननीय श्री के.पी. शर्मा ओली ने मुनि रमेश कुमार जी के साथ किया वार्तालाप एवं अणुव्रत संगोष्ठी का आयोजन - काठमांडु, नेपाल

दो दिवसीय प्रेक्षा ध्यान कार्यशाला का आयोजन – पुणे (महाराष्ट्र)

साधना कायोत्सर्ग कार्यशाला आयोजित, नागपुर (महाराष्ट्र)

"समृद्ध राष्ट्रीय योजना" के अंतर्गत कार्यशाला : महिला मंडल बाली-बेलूड़

"समृद्ध राष्ट्रीय योजना" के अंतर्गत कार्यशाला : महिला मंडल पूर्वांचल कोलकाता

जैन संस्कार विधि से जन्मदिवस संस्कार : तेयुप लिलुआ

मुनिश्री प्रशांत कुमारजी ठाणा 2 का द्वि-दिवसीय मंगल भावना समारोह : गुवाहाटी

कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला एवं रैली : महिला मंडल सूरत

"महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस" जीवन विज्ञान दिवस कार्यक्रम : अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली

"महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस" पर त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह का वर्चुअल शुभारम्भ : जीवन विज्ञान विभाग

भिक्षु धम्म जागरण का भव्य आयोजन : तेयुप साउथ हावड़ा

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की संगठन यात्रा रोहतक पहुंची, शपथ ग्रहण, कनेक्ट एंड कोलैबोरेट एवं संगठन यात्रा समारोह

हांसी का मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम बदला शपथ ग्रहण समारोह मे

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Photos of Jain Terapanth News post


Updated on 15.11.2024 15:06

🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄
Dt. *16/11/2024*
तिथि : *मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष - 01*


💢 *पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने सूरतवासियों को सूरत के ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्नता के संदर्भ में प्रदान करवाया विशेष प्रेरणा पाथेय*

💠 *राजा प्रदेशी का व्याख्यान फरमाते हुए पूज्यप्रवर ने सभी को रमणीय बने रहने की दी प्रेरणा*

📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 15 नवम्बर 2024_


*♦️पूज्य गुरुदेव के ऐतिहासिक सूरत चातुर्मास की सम्पन्नता के उपलक्ष में प्रस्तुत "विदाई गीत"*

https://youtu.be/eM1hFQ4rgRw?si=h3S5DjCW66AScx2K

*🎶गीतकार : मुनि श्री रम्यकुमारजी*

*🎤स्वरांजलि : श्रीमती विद्या पामेचा*

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

youtu.be

*♦️पूज्य गुरुदेव के ऐतिहासिक सूरत चातुर्मास की सम्पन्नता के उपलक्ष में प्रस्तुत "विदाई गीत"**🎶गीतकार : मुनि श्री रम...


पूज्यप्रवर के आज के मुख्य प्रवचन कार्यक्रम की फ़ोटो झलकियाँ

Photos of Jain Terapanth News post


अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्स
वर्ष : - 26 अंक : - 06
11 - 17 नवम्बर 2024

Photos of Jain Terapanth News post


रोज की एक चिकित्सकीय सलाह
चर्म विकार ,दाद एवं खुजली की समस्या के समाधान के लिए क्या करें?

आयुर्वेदिक शास्त्र सम्मत चिकित्सकीय सलाह जो रखे आपको स्वस्थ व निरामय

*सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला*
शुद्ध प्रामाणिक व आरोग्यवर्धक औषधियां व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त करें
अपने आरोग्य को बढ़ाएं।
सम्पर्क सूत्र :-
मोबाइल नंबर : +91-6367992543
वेबसाइट : https://sevabhavi.in/
व्हाट्सप्प कैटलॉग:- https://wa.me/c/916367992543

📲 प्रस्तुति : *सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला संस्थान*

📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*


Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. Acharya
              3. Acharya Mahashraman
              4. Chennai
              5. JTN
              6. Jain Terapanth News
              7. Mahashraman
              8. Pravachan
              9. Surat
              10. Terapanth
              11. अशोक
              12. आचार्य
              13. आचार्य तुलसी
              14. आचार्य महाप्रज्ञ
              15. कृष्ण
              16. कोटा
              17. दर्शन
              18. महाराष्ट्र
              19. महावीर
              20. वडोदरा
              Page statistics
              This page has been viewed 66 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: