Updated on 20.11.2024 19:57
*विहार - प्रवास**दिनांक 21 नवंबर 2024, गुरुवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल वाहिनी संग तेरापंथ भवन उधना, सूरत बिराज रहे है।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/tpohcEhspP5jLbdw9
*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।
*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री रविंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 बिनोल बिराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा-3, श्री रूपलाल जी, विमल जी डागलिया (हजारेश्वर कॉलोनी) के निवास, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बू कुमार जी आदि ठाणा 2 सुबह 7.50 बजे गुसांईसर से विहार कर जैन प्याऊ पधारेंगे।
संपर्क :- 9829871478
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2 भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी ठाणा- 4 सुबह 8 बजे AKJ रिसोर्ट से बिहार करके गांव -नारेला स्थित गोवर्धन प्लाजा, चित्तौड़गढ़ पर पधारेंगे।
संपर्क :- 8107541797
◆ मुनिश्री अमृत कुमार जी ठाणा-2, पेट्रोल पंप चाईया से विहार करके पूर्व विधायिका द्रोपती मेघवाल के निवास स्थान रावतसर पधारेंगे।
सम्पर्क :- 6376070152
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3, उमा पॉलिमर्स मोगरा से प्रातः 7:15 बजे विहार कर गुलाब नगर, जोधपुर पधारेंगे।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 प्रातः 7.30 बजे जितेंद्र जी खाटेंड के निवास स्थान hdfc बैंक के सामने गली, बालोतरा से विहार कर के तेरापंथ भवन, पचपदरा पधारेंगे।
◆ मुनिश्री श्रेंयास कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, नोखा से दोपहर 12:45 बजे विहार कर के श्री हंसराज जी भूरा के निवास नोखा पधारेंगे।
◆ "बहुश्रुत" शासनश्री साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6 अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर विराज में रहे हैं।
◆ साध्वीश्री विनय श्री जी आदि ठाणा-3, मंत्रीमुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीय नगर, जयपुर बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी ठाणा-5, , श्रीमान इंदर चंद जी मालू के निवास, सी-61, टैगोर नगर, जयपुर में बिराज रहे हैं।
संपर्क :- 9660692852
◆ साध्वीश्री मंगल प्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री स्नेह जी सिद्धार्थ जी गधेया के निवास स्थान 30, केशव विहार, लेन न. 2, सिविल लाइंस जयपुर से प्रातः 8:30 बजे विहार कर श्री ठक्कर मल जी हेमंत जी सेठिया के निवास स्थान डी-258, ए देवी मार्ग, बिहारी मार्ग, बनीपार्क, जयपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 7021591184
◆ साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4 सादलपुर, सेठिया अतिथि भवन में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारीजी आदि ठाणा -7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री धनश्री जी आदि ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, गुलाब बाड़ी ( कोटा) में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9649509233
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री कमल प्रभा जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, छोटी खाटू पधारेंगे।
संपर्क :- 9413984071
◆ शासनश्री साध्वी श्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 शेरगढ़ से विहार कर तेना से पहले पधारेंगे।
संपर्क :- 8239620033
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबला जी आदि ठाणा-4, श्री जिनेन्द्र जी वडेरा के निवास स्थान, 81, गुलाबनगर जोधपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 4 मेघराज तातेड़ भवन, सरदारपुरा विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, अमरनगर जोधपुर पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी सत्यप्रभा जी आदि ठाणा-4,
◆ साध्वीश्री मंगलयशा जी ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी ठाणा-4 पुराना तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहें हैं।
◆ साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी आदि ठाणा-4 जैन कॉलोनी, बोरावड़ में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा -3
तेरापंथ सभा भवन, केलवा में बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 9307347798
◆ साध्वीश्री परमप्रभा जी आदि ठाणा - 3
तेरापंथ सभा भवन, केलवा से विहार कर अरिहंत मार्बल, आमेट रोड पधारेंगे।
सम्पर्क :- 97247 37153
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी ठाणा-4 उदयपुर से अहमदाबाद की और विहार करते हुए जैन मंदिर (काया) से विहार कर खरपीणा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी आदि ठाणा - 4
भिक्षु बोधि स्थल, राजसमन्द में बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 9082928497
◆ साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी आदि ठाणा-5 श्री हनुमान जी जैन की फैक्ट्री, पीलीबंगा पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी आदि ठाणा -4 तेरापंथ भवन, श्रीगंगानगर से दोपहर 2:15 बजे विहार कर श्री सतीश जैन-रोहित जैन, नगुरावाला के यहां पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी ठाणा 4 श्रीमान संपत लाल जी चोरडिया के निवास स्थान शीतल गेस्ट हाउस वाली गली, आमेट में विराज रहे है।
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री कमलकुमारजी आदि ठाणा - 4 तेरापंथ भवन, वापी से सूरत की ओर विहार करेंगे ।
◆ मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमारजी ठाणा 3
प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा, गांधीनगर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री मदन कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री अनंतकुमार जी आदि ठाणा 2 नारणपर से विहार कर शिव मंदिर, दहिंसरा पधारेंगे।
संपर्क :- 63504 53693
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सरस्वती जी आदि ठाणा-5, मदनलाल जी कोठारी के निवास स्थान, बसंत विहार, राजस्थान हॉस्पिटल के पीछे, शाहीबाग, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मधुस्मीता जी ठाणा 3, एवं
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा 4, 111 अमन हाइट्स, कमल कॉलोनी, लाखुड़ी तालाब के पास, राहुल हाउस के सामने
नवरंग पूरा, अहमदाबाद बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी आदि ठाणा 4, श्री हस्तीमल जी मेहता के निवास स्थान वडोदरा से विहार कर के तेरापंथ भवन कारेलीबाग़, वडोदरा पधारेंगे।
*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री प्रकाश भाई मेहता के निवास स्थान श्यामयाना बंगलो गोपी बिरला स्कूल के सामने ग्राउंड फ्लोर से विहार कर बिल्डिंग न. 11, पहला माला, 3 नम्बर फ्लेट नवजीवन सोसायटी मुंबई पधारेंगे।
संपर्क :- 9321436110
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 तेरापंथ भवन,हिवरी नगर लेआउट,वर्धमान नगर विराज रहे है।
संपर्क :- 7742268658
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, पाली गांव से विहार कर सोलापुर महामार्ग पर जैन स्थानक, मांजरसुम्बा गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ डॉ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-2, श्री दिलीप जी रांका के निवास स्थान ए-701, गिरनार 108 प्रोजेक्ट, गोकुल होटल के पास, कोंधवा बुदरूक, पुणे से प्रातः 7:15 बजे विहार कर श्री धीरज जी छतरसिंह जी चौपड़ा के नई अस स्थान कॉक्सटोन-504, न्याति ग्रन्ड्यूर, मिस्टी मूर्स के सामने ऊंदरी पुणे पधारेंगे।
संपर्क :- 7875449436
◆ डॉ. साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी ठाणा 6, श्रीमान चाँदरतन जी सेठिया के निवास स्थान 701 ठाकुर ज्वेल ठाकुर विलेज कांदिवली ईस्ट से प्रात: 7.20 बजे विहार कर श्रीमान बाबुलाल जी,महेंद्र जी कोठारी के निवास स्थान A-203 सिल्वर लीफ आकुर्ली रोड़ कांदिवली ईस्ट मुंबई पधारेंगें।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी आदि ठाणा- 4, सुबह 7:00 बजे श्री प्रमोदजी प्रकाशचंजी कुमट के निवास स्थान, शहादा से विहार कर डामरखेड़ा पधारेंगे |
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा 3 श्री हरीश जी चौरड़िया के निवास स्थान आई माता मंदिर के पास गुंडप्पा स्ट्रीट, चिक्कमगलूर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री सोंमयशाजी आदि ठाणा 4 सुबह 7:35 बजे ईरणा गाणगेर सूरकोड अन्ना के निवास स्थान यावगल गाँव से विहार करके मेलवकी अन्नपूर्णा कूरडमी अन्ना के निवास मल्लापुर गाँव पधारेंगे।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री पावनप्रभाजी आदि ठाणा 4 कंवर निवास, हुलियार से विहार कर हवलगेरे स्कूल पधारेंगे। वहाँ से सायंकालीन विहार कर बैलप्पा मठ (हुलियार - C.N हल्ली रोड) बिराजेगें।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री दिनेश जी उत्तम जी गादिया के निवास स्थान हनुमंतनगर बैंगलोर से प्रातः 6:40 बजे विहार कर श्री अरविंद जी मानव जी कोठारी के निवास स्थान नंदी समृद्धि/कोठारी निवास, बायसन्द्र, जयनगर बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 8660704701
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, यसवंतपुर, बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9845373556
◆ साध्वीश्री सिद्धान्त श्री जी एवं साध्वीश्री दर्शित प्रभा जी आदि ठाणा श्री शांतिलाल जी नाहर के निवास स्थान अलीजार सिंधनुर से प्रातः विहार कर मलदगुड्डा पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664675937
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा - 2 रांका भवन , (श्री जैन स्थानक) सक्ति नगर , विजयमंगलम से विहार करके DIXCY डिक्सी फार्म हाउस SH 19A करातुपालयम, रेड्डीपालयम, पधारेंगे।
संपर्क :- 96017 93481
◆ मुनिश्री दीप कुमार जी आदि ठाणा 2 श्री मांगीलाल जी गोलछा क़े प्रतिष्ठान, नोब शॉप, अविनाशी रोड से विहार करके महादेव मार्बल, अविनाशी रोड, थेनामपालयम, अरसूर, कोयम्बतुर पधारेंगे
संपर्क :- 9549117693.
◆ मुनिश्री हिमांशुकुमारजी ठाणा 2 श्री बाबूलालजी विजयकुमारजी बडाला, 46 पदासलाई स्ट्रीट, मनली से विहार करके श्री नथमलजी आच्छा N. 1/13, 1st ब्लॉक, ओल्ड पुलिस स्टेशन रोड, मनली न्यू टाउन, चेन्नई- के निवास स्थान पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9345675599
● डाॅ साध्वीश्री गवेषणाश्रीजी ठाणा 4 श्री मदनलालजी राजेशजी रमेशजी डागा, रेडहिल्स, चेन्नई के निवास स्थान विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9840374253
*तेलंगाना प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, महावीर हॉस्पिटल लकड़ी का पुल से प्रातः 6:40 बजे विहार कर श्री खुशाल जी पुगलिया, श्री स्वरूप जी पुगलिया के निवास स्थान, फ्लेट न. 110, 2nd फ्लोर, "बी" ब्लॉक, पैरागोन अपार्टमेंट, बरकतपुरा पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9347052970
*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा-4, मुंदरी से प्रातः 7:30 बजे विहार कर करमदी मंदिर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4 देंडी से प्रातः विहार कर तेरापंथ भवन, पेटलावद पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी "टमकोर" आदि ठाणा-4, श्री कुलभूषण जी, श्री अर्पित जी जैन के निवास स्थान 15, डी के 2, स्किम न 74, विजयनगर, इंदौर से प्रातः 7:15 बजे विहार कर श्री तंसुखलाल जी श्रीमती कल्पना जी संचेती की फैक्ट्री कल्पना प्लास्टिक एंड केमिकल, प्लाट न. 212-ए/213-ए, सेक्टर-एफ , संवार रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, इंदौर पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9826569990
*छत्तीसगढ़ प्रान्त*
◆ मुनिश्री सुधाकर जी ठाणा 2 श्री कमल जी जैन के निवास अवंति विहार से विहार कर श्री अरुण जी अग्रवाल के निवास अशोका रतन, खम्हारडीह, रायपुर में विराजेंगे।
संपर्क :- 8870651529
*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 श्री कन्हैयालाल जी महेन्द्र जी सेठिया के निवास, बागडोगरा से प्रातः विहार कर श्री अशोक जी तातेड़ के निवास स्थान नक्सलबाड़ी पधारेंगे।
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा- 3, श्री मनीष कुमार मुकेश कुमार दुगड़ प्रिटोरिया कोर्ट 4, प्रिटोरिया स्ट्रीट, 2 तल्ला, कोलकाता के निवास स्थान पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8910645050,
*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी आदि ठाणा 2 कामरूप मेट्रोपॉलिटन कॉलेज, सोनापुर से विहार कर देवड़ा हाउस (देवड़ा मिल), खेतरी (गुवाहाटी नोगांव हाइवे) पधारेंगे।
*बिहार प्रांत*
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" ठाणा -2 गढ़बनेली से विहार करके तेरापंथ भवन, खुश्कीबाग पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री स्वर्णरेखा जी आदि ठाणा-4, हीरालाल जी बाफना के निवास स्थान छातापुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9898502684
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी, सोम बाजार रोड, मदर प्राइड स्कूल के पास, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुवंता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ शासनश्री साध्वीश्री रविप्रभा जी आदि ठाणा-5, श्री सतीश कुमार जी जैन के निवास स्थान एफ 22/6, कृष्णानगर दिल्ली पर विराज रहे है।
संपर्क :- 8104273773
◆ शासनश्री साध्वीश्री ललितप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, ए-875, ब्लॉक डब्ल्यू जेड, शास्त्रीनगर दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 9599060813
◆ साध्वीश्री अणिमाश्री जी आदि ठाणा-5, श्री सुरेंद्र जी सेठिया के निवास स्थान बी-6, कीर्तिनगर दिल्ली पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी आदि ठाणा-4, श्री मनोज जी पटावरी के निवास स्थान 7 बेला रोड, सीविल लाइन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 6295084076
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, श्री श्यामलाल जी देशराज जी जैन के निवास स्थान, ए-2/17, मियांवाली नगर, पश्चिम विहार, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री देवेंद्रकुमार जी एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी स्वामी आदि ठाणा 4 श्री जय भगवान के निवास स्थान,गांव सरल से विहार कर सरपंच श्री पारस के निवास स्थान, नजदीक मेन चौक, गांव मीरान में विराजेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन,सेक्टर 7, जींद में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वय प्रभा जी आदि ठाणा 3 गांव होंडा से विहार कर तेरापंथ भवन, जाखल में विराजेंगे।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन संगरूर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7380018303
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर
*अंक 326 / 2024, 20 नवंबर , पृष्ठ ~ 18*
*प्रेरणा पाथेय*
2️⃣0️⃣,1️⃣1️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
*बुधवार, उधना, सूरत (गुजरात)*
*जीवन में जरूरी है समता व समानता - युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण*
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : कोयम्बतुर - मनारकाड
मलनाड क्षेत्रीय तेरापंथ समिति की गुरुदर्शन यात्रा सम्पन्न
जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव : तेयुप लिलुआ
तेरापंथ भवन हेतु भूमि का अवलोकन एवं प्रवचन : रायपुर
मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" ठाणा -2 का मंगल भावना समारोह : अररिया कोर्ट
मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" ठाणा -2 का सफल चातुर्मास संपन्नता पश्चात मंगल विहार : अररिया कोर्ट
मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह : टीपीएफ दिल्ली
साध्वी डॉ संपूर्णयशाजी ठाणा 5 का मंगल भावना समारोह : बाड़मेर
साध्वी डॉ संपूर्णयशाजी ठाणा 5 का मंगल भावना समारोह : बाड़मेर
प्रेक्षा प्रवाह : शांति एवं शक्ति की ओर कार्यशाला का आयोजन : तेममं पचपदरा
साध्वी श्री रति प्रभाजी ठाणा 4 का मंगल भावना समारोह : पचपदरा
हनुमंत नगर, बेंगलुरु तेरापंथ महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना कार्यशाला के अंतर्गत संस्कार शाला
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : तेयुप बेंगलुरु
मंगल भावना समारोह : राजसमन्द
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : भिवानी
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Dt. *21/11/2024*
तिथि : *मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष - 06*
Source: © Facebook
Updated on 20.11.2024 10:08
अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्सवर्ष : - 26 अंक : - 07
18 - 24 नवम्बर 2024
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
20 नवम्बर, 2024
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज* *20 नवम्बर 2024*
Source: © Facebook
पीलिया रोग की समस्या के समाधान के लिए क्या करें?
आयुर्वेदिक शास्त्र सम्मत चिकित्सकीय सलाह जो रखे आपको स्वस्थ व निरामय
*सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला*
शुद्ध प्रामाणिक व आरोग्यवर्धक औषधियां व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त करें
अपने आरोग्य को बढ़ाएं।
सम्पर्क सूत्र :-
मोबाइल नंबर : +91-6367992543
वेबसाइट : https://sevabhavi.in/
व्हाट्सप्प कैटलॉग:- https://wa.me/c/916367992543
📲 प्रस्तुति : *सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला संस्थान*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook