Updated on 16.12.2024 07:59
*JTN BULLETIEN**अंक 351/2024, 15 दिसंबर , पृष्ठ ~ 07*
*प्रेरणा पाथेय*
1️⃣5️⃣,1️⃣2️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
*धर्माराधना द्वारा अपनी आत्म को मित्र बनाएं ~ युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण*
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बारडोली
रक्तदान शिविर का आयोजन : तेयुप पर्वत पाटीया
धम्म-जागरण – बीरगंज, नेपाल
संगठन यात्रा : पालघर
"एक कदम स्वालंबन की ओर" कार्यशाला : महिला मंडल वसई
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*विहार - प्रवास*
*दिनांक 16 दिसंबर 2024, सोमवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना संग लाल कोयली विद्या मंदिर, कोयली, वड़ोदरा से प्रातः लगभग 07:30 बजे विहार कर उड़ान पब्लिक स्कूल, आणंद उमेटा रोड, उमेटा, जिला - आणंद पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/mkngqEMeEHzcpg6J6
*सेवा केंद्र*
◆ डॉ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।
*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा-6, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 घोड़च से विहार करके ईसवाल (उदयपुर) पधारेंगे
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी श्रमण-3 लोकाशाह जैन स्थानक रोड नंबर 18 अशोक नगर विज्ञान भवन समिति के पास उदयपुर बिराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री जम्बू कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, चाड़वास बिराज रहे है l
◆ मुनिश्री देवेन्द्र कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 3 पड़िहारा से विहार कर आचार्य कालूगणी विश्रामालय रणधीसर मे पधारेगे। दोपहर बाद गाँव अवसर स्कूल में पधारेगे
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2 भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, रेलमंगरा मैं विराज रहे है।
संपर्क :- 8107541797
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री मोहनलाल जी निर्मल जी चौपड़ा के निवास स्थान, नोखा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9460502970
◆ मुनिश्री श्रेंयास कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, पचपदरा में बिराज रहे हैं।
संपर्क :- 7043143807
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4 सादलपुर, सेठिया अतिथि भवन में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारीजी आदि ठाणा -7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री धनश्री जी आदि ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, गुलाब बाड़ी ( कोटा) में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9649509233
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री कमल प्रभा जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
संपर्क :- 9413984071
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा 5, तेरापंथ भवन, देशनोक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबालाजी आदि ठाणा-4 श्री राणमल जिनेन्द्र कुमार वडेरा के निवास, 81 गुलाब नगर जोधपुर में विराज रहे हैं
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा-4 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 देवराज जी खीवसरा के घर, मोती मार्केट, बालोतरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभा जी ठाणा-4 डागा गली, पी. राजेश जी के घर, बालोतरा विराज रहें हैं।
◆ साध्वीश्री ललित कला जी ठाणा-4 तुलसी साधना केंद्र (दुगड़ भवन) बीकानेर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी ठाणा 4 मरुधर भवन, सिरियारी से प्रातः 8:00 बजे विहार करके कंटालिया पधारेंगे।
संपर्क :- 9216450513
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4 पुराणा ओसवाल भवन, मेन बाजार, जसोल में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, पुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंजू यशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, दिवेर से प्रातः 8:00 बजे विहार कर देवनारायण मंदिर, छापली पधारेंगे वहाँ से शाम को विहार कर श्री दिनेश जी बोहरा के निवास स्थान, बघाना पधारेंगे।
संपर्क :- 9082928497
◆ साध्वीश्री अर्हत प्रभा जी ठाणा-3 प्रातः 7:40 पर जैन मार्बल, सुखेर से विहार कर तेयुप साथी शुभम जी महावीर जी दक के यहां आर्ची पैरेडाइज, ओकेजन गार्डन, शोभागपुरा, उदयपुर पधारेंगे।
◆ साध्वी श्री डॉ परमप्रभा जी आदि ठाणा-3
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा-3, श्री प्रकाश जी मुणोत के निवास स्थान, सांगावास से प्रातः 8:00 बजे विहार कर आसान पधारेंगे।
संपर्क :- 93073 47798
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सूरतगढ बिराज रहे है।
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री सुव्रत कुमारजी ठाणा 3 खजुरी गांव प्राथमिक स्कूल से विहार कर बिछीवाडा पधारेंगे।
संपर्क:- 8368222513
◆ मुनिश्री मदनकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, शाहीबाग अहमदाबाद में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा 3 E-104, नेचरवेली, कुम्भारिया गांव विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री अनंत कुमार ठाणा 2 तेरापंथ भवन, गांधीधाम में विराज रहे है।
संपर्क :- 9313228020
◆ मुनिश्री कोमलकुमारजी ठाणा -2 श्री विमल कुमार जी लोढ़ा के निवास स्थान, ए-24, पोस्टल हाउसिंग सोसायटी, झांसी की रानी गार्डन के पास, उधना से प्रातः 7:15 बजे विहार करके श्री राकेश नई पितलिया के निवास स्थान न्यू हनुमान जनरल स्टोर्स 10, दीपक नगर नवागाम डिंडोली रोड पधारेंगे।
संपर्क :- 9825404433
◆ मुनिश्री विनीतकुमार जी, एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पार्क सिटी सी एच एस सिलवासा से प्रातः 6:50 बजे विहार कर भिलाड पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 एवं
◆ साध्वीश्री जी जिनरेखाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सरस्वती जी आदि ठाणा 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन, शाहीबाग के पास, अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 3,111 अमन हाइट्स,कमल कॉलोनी, लाखुड़ी तालाब के पास, राहुल हाउस के सामने, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि साध्वीवृन्द, 111 अमन हाइट्स,कमल कॉलोनी, लाखुड़ी तालाब के पास, राहुल हाउस के सामने, नवरंगपुरा, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी आदि ठाणा -5 श्री रामलाल जी सुशीलकुमार जी नलिन जी दुगड़ के निवास स्थान, 27 विजय पार्क, गोर के कुएं के पास, मणिनगर (पूर्व) अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री हिम श्री जी आदि ठाणा 2 एवेलिन कोटियार्ड से विहार कर तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वी श्री चन्दनबालजी आदि ठाणा - 6
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबलाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वी श्री जिनप्रभा आदि ठाणा - 6 तेरापंथ भवन, उधना में विराज रहे हैं ।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभाजी ठाणा-6 तेरापंथ भवन, कामरेज बिराज रहे है।
संपर्क :- 9510391097
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन बारडोली में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742986526
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशाजी ठाणा-4 चंद्राला गांव शंकर मंदिर से विहार कर लब्धि विक्रमधाम जैन मंदिर, धनप गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 8233773043
◆ डॉ साध्वीश्री पीयूष प्रभाजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, नवसारी से विहार कर वैसमा पधारेंगे।
*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, रूम न.178, बिल्डिंग न.12, ग्राउंड फ्लोर, सरदारनगर कॉलोनी, सायन-कोलीवाड़ा मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742793847
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 तेरापंथ भवन, हिवरी नगर लेआउट, वर्धमान नगर, नागपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 7742268658
◆ डॉ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, पनवेल में विराज रहे है।
संपर्क :- 7498315510
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, मीरा हाउसिंग सोसायटी, सांगली से विहार कर श्री मनीष जी मदनलाल जी (वीणा) ओस्तवाल के निवास स्थान, मयूर बंगलो, मार्केट यार्ड के पीछे, सांगली पधारेंगे। वहा से शाम को विहार कर श्री अमित जी चौरड़िया के निवास स्थान, जवाहर हाउसिंग सोसायटी, सांगली पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सन टावर, पहला माला, परेल, भोईवाड़ा, दादर (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7010865763
◆ डॉ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06 तेरापंथ भवन, चेम्बूर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8309314284
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, टेम्बा रोड, भायंदर (पश्चिम) मुम्बई बिराज रहे है।
संपर्क :- 9820144507
◆ साध्वीश्री उज्जवलप्रभा जी आदि ठाणा-4, गायत्री धाम, शेनधवा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मधुरयशा जी आदि ठाणा-3 जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल, सिद्धेवाड़ी, एक्लासपुर से विहार कर गजानन महाराज मठ पीछे की ओर पंढरपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 96646 75937
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, सरकारी गेस्ट हाउस, बैंगलोर-पुणे हाइवे रोड, शिरवाल गांव से प्रातः 7:40 बजे विहार कर श्री मयूर जी पटेल के निवास स्थान खंडाला पधारेंगे।
संपर्क :- 8102389664
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा 3 श्री मारुति मंदिर होसरामनाहल्ली विहार कर गोम्मटगिरी दिगम्बर जैन तीर्थ होते हुए गुंगराल छत्रं के स्कूल में पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-3, श्री प्रमोद कुमार जी मनोज कुमार जी चोपड़ा के निवास स्थान, अमृत निवास बी टी पाटिल नगर, कोप्पल में विराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री भरत जी कोठारी के निवास स्थान मेन बाजार रोड, कृष्णराज नगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा - 4, श्री अमित जी सुराणा के निवास स्थान ब्रिगेड पैनोरमा अपार्टमेंट से प्रातः विहार करके आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र, कुम्बलगुड़, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 8866683711
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, यशवंतपुर बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9060876132
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा-2 हाऊस ऑफ ए. एस. आर. एक्सपोर्ट्स, सेलम मैन रोड़ , संकरी से विहार करके श्री अम्मन स्कूल, सेलम कोच्चि हाइवे,संकरी, वैकुंडम, सेलम पधारेंगे।
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा 2
श्री तिरुपति छत्रम, थोङादामूतुर रोड, vadavali कोयम्बतुर से विहार करके ध्यान लिंगम, ईशा योगा, पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9082769175
*तेलंगाना प्रान्त*
◆ साध्वी श्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, श्री मोनिश जी रुणवाल के निवास स्थान से प्रातः 6:40 बजे विहार कर तेलंगाना माइनॉरिटीज रेजिडेंशियल स्कूल, कासिमपुर, जहिराबद पधारेंगे।
संपर्क :- 7742987155
*मध्यप्रदेश प्रान्त*
◆ मुनिश्री सुधाकर जी ठाणा - 2 नटराज होटल, मोती नाला से विहार कर शासकीय प्राथमिक शाला, चारटोला में पधारेंगे।
संपर्क :- 8870651529
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, नीमच में विराज रहे है।
*पश्चिम बंगाल प्रान्त*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, जयगांव बिराज रहे है।
संपर्क :- 9445696470
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा- 3, The Reserve, 225B, AJC बोस रोड, टॉवर 1A, फ्लैट नं. 1B, कोलकाता में विराज रहे हैं ।
संपर्क :- 9830034564
*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 प्रेमधन कंस्ट्रक्शन, कोठियातुली से विहार कर नीलबागान गौतम कंस्ट्रक्शन पधारेंगे।
संपर्क :- 6367185545
*बिहार प्रांत*
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, गुलाबबाग बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667
◆ साध्वीश्री स्वर्णरेखा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, निर्मली बिराज रहे है।
संपर्क :- 9939045200
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, अनुकम्पा भवन, तेरापंथ भवन, छतरपुर रोड, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र, छतरपुर, दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ शासनश्री साध्वीश्री ललितप्रभा जी आदि ठाणा-3 एवं
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी ठाणा-3 श्री जिनेश जैन के निवास, D-10/123, सेक्टर-7, रोहिणी, दिल्ली से प्रातः 10:00 बजे विहार करके तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी, दिल्ली में पधारेंगे।
*हरियाणा प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, सेक्टर 7, जींद में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, जाखल में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 रामा मंडी विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7380018303
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9549117693
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4, तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4 चीमा पधारेंगे।
संपर्क :- 9569803168
*नेपाल प्रांत*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 एलिट विधालय, बागमती से विहार करके गोलछा गेस्ट हाउस, लालबन्दी पधारेंगे।
संपर्क :- 7000790899
=====================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
=======================
*दिनांक 16 दिसंबर 2024, सोमवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना संग लाल कोयली विद्या मंदिर, कोयली, वड़ोदरा से प्रातः लगभग 07:30 बजे विहार कर उड़ान पब्लिक स्कूल, आणंद उमेटा रोड, उमेटा, जिला - आणंद पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/mkngqEMeEHzcpg6J6
*सेवा केंद्र*
◆ डॉ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-6, मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।
*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा-6, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 घोड़च से विहार करके ईसवाल (उदयपुर) पधारेंगे
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी श्रमण-3 लोकाशाह जैन स्थानक रोड नंबर 18 अशोक नगर विज्ञान भवन समिति के पास उदयपुर बिराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री जम्बू कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, चाड़वास बिराज रहे है l
◆ मुनिश्री देवेन्द्र कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 3 पड़िहारा से विहार कर आचार्य कालूगणी विश्रामालय रणधीसर मे पधारेगे। दोपहर बाद गाँव अवसर स्कूल में पधारेगे
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2 भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, रेलमंगरा मैं विराज रहे है।
संपर्क :- 8107541797
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री मोहनलाल जी निर्मल जी चौपड़ा के निवास स्थान, नोखा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9460502970
◆ मुनिश्री श्रेंयास कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, पचपदरा में बिराज रहे हैं।
संपर्क :- 7043143807
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4 सादलपुर, सेठिया अतिथि भवन में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारीजी आदि ठाणा -7 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री धनश्री जी आदि ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, गुलाब बाड़ी ( कोटा) में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9649509233
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री कमल प्रभा जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
संपर्क :- 9413984071
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा 5, तेरापंथ भवन, देशनोक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनबालाजी आदि ठाणा-4 श्री राणमल जिनेन्द्र कुमार वडेरा के निवास, 81 गुलाब नगर जोधपुर में विराज रहे हैं
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा-4 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 देवराज जी खीवसरा के घर, मोती मार्केट, बालोतरा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभा जी ठाणा-4 डागा गली, पी. राजेश जी के घर, बालोतरा विराज रहें हैं।
◆ साध्वीश्री ललित कला जी ठाणा-4 तुलसी साधना केंद्र (दुगड़ भवन) बीकानेर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी ठाणा 4 मरुधर भवन, सिरियारी से प्रातः 8:00 बजे विहार करके कंटालिया पधारेंगे।
संपर्क :- 9216450513
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4 पुराणा ओसवाल भवन, मेन बाजार, जसोल में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, पुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंजू यशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, दिवेर से प्रातः 8:00 बजे विहार कर देवनारायण मंदिर, छापली पधारेंगे वहाँ से शाम को विहार कर श्री दिनेश जी बोहरा के निवास स्थान, बघाना पधारेंगे।
संपर्क :- 9082928497
◆ साध्वीश्री अर्हत प्रभा जी ठाणा-3 प्रातः 7:40 पर जैन मार्बल, सुखेर से विहार कर तेयुप साथी शुभम जी महावीर जी दक के यहां आर्ची पैरेडाइज, ओकेजन गार्डन, शोभागपुरा, उदयपुर पधारेंगे।
◆ साध्वी श्री डॉ परमप्रभा जी आदि ठाणा-3
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा-3, श्री प्रकाश जी मुणोत के निवास स्थान, सांगावास से प्रातः 8:00 बजे विहार कर आसान पधारेंगे।
संपर्क :- 93073 47798
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सूरतगढ बिराज रहे है।
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री सुव्रत कुमारजी ठाणा 3 खजुरी गांव प्राथमिक स्कूल से विहार कर बिछीवाडा पधारेंगे।
संपर्क:- 8368222513
◆ मुनिश्री मदनकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, शाहीबाग अहमदाबाद में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा 3 E-104, नेचरवेली, कुम्भारिया गांव विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री अनंत कुमार ठाणा 2 तेरापंथ भवन, गांधीधाम में विराज रहे है।
संपर्क :- 9313228020
◆ मुनिश्री कोमलकुमारजी ठाणा -2 श्री विमल कुमार जी लोढ़ा के निवास स्थान, ए-24, पोस्टल हाउसिंग सोसायटी, झांसी की रानी गार्डन के पास, उधना से प्रातः 7:15 बजे विहार करके श्री राकेश नई पितलिया के निवास स्थान न्यू हनुमान जनरल स्टोर्स 10, दीपक नगर नवागाम डिंडोली रोड पधारेंगे।
संपर्क :- 9825404433
◆ मुनिश्री विनीतकुमार जी, एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पार्क सिटी सी एच एस सिलवासा से प्रातः 6:50 बजे विहार कर भिलाड पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 एवं
◆ साध्वीश्री जी जिनरेखाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सरस्वती जी आदि ठाणा 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन, शाहीबाग के पास, अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 3,111 अमन हाइट्स,कमल कॉलोनी, लाखुड़ी तालाब के पास, राहुल हाउस के सामने, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि साध्वीवृन्द, 111 अमन हाइट्स,कमल कॉलोनी, लाखुड़ी तालाब के पास, राहुल हाउस के सामने, नवरंगपुरा, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी आदि ठाणा -5 श्री रामलाल जी सुशीलकुमार जी नलिन जी दुगड़ के निवास स्थान, 27 विजय पार्क, गोर के कुएं के पास, मणिनगर (पूर्व) अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री हिम श्री जी आदि ठाणा 2 एवेलिन कोटियार्ड से विहार कर तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वी श्री चन्दनबालजी आदि ठाणा - 6
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबलाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वी श्री जिनप्रभा आदि ठाणा - 6 तेरापंथ भवन, उधना में विराज रहे हैं ।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभाजी ठाणा-6 तेरापंथ भवन, कामरेज बिराज रहे है।
संपर्क :- 9510391097
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन बारडोली में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742986526
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशाजी ठाणा-4 चंद्राला गांव शंकर मंदिर से विहार कर लब्धि विक्रमधाम जैन मंदिर, धनप गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 8233773043
◆ डॉ साध्वीश्री पीयूष प्रभाजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, नवसारी से विहार कर वैसमा पधारेंगे।
*महाराष्ट्र प्रांत*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, रूम न.178, बिल्डिंग न.12, ग्राउंड फ्लोर, सरदारनगर कॉलोनी, सायन-कोलीवाड़ा मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742793847
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 तेरापंथ भवन, हिवरी नगर लेआउट, वर्धमान नगर, नागपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 7742268658
◆ डॉ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, पनवेल में विराज रहे है।
संपर्क :- 7498315510
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, मीरा हाउसिंग सोसायटी, सांगली से विहार कर श्री मनीष जी मदनलाल जी (वीणा) ओस्तवाल के निवास स्थान, मयूर बंगलो, मार्केट यार्ड के पीछे, सांगली पधारेंगे। वहा से शाम को विहार कर श्री अमित जी चौरड़िया के निवास स्थान, जवाहर हाउसिंग सोसायटी, सांगली पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सन टावर, पहला माला, परेल, भोईवाड़ा, दादर (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7010865763
◆ डॉ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06 तेरापंथ भवन, चेम्बूर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8309314284
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, टेम्बा रोड, भायंदर (पश्चिम) मुम्बई बिराज रहे है।
संपर्क :- 9820144507
◆ साध्वीश्री उज्जवलप्रभा जी आदि ठाणा-4, गायत्री धाम, शेनधवा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मधुरयशा जी आदि ठाणा-3 जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल, सिद्धेवाड़ी, एक्लासपुर से विहार कर गजानन महाराज मठ पीछे की ओर पंढरपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 96646 75937
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-4, सरकारी गेस्ट हाउस, बैंगलोर-पुणे हाइवे रोड, शिरवाल गांव से प्रातः 7:40 बजे विहार कर श्री मयूर जी पटेल के निवास स्थान खंडाला पधारेंगे।
संपर्क :- 8102389664
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा 3 श्री मारुति मंदिर होसरामनाहल्ली विहार कर गोम्मटगिरी दिगम्बर जैन तीर्थ होते हुए गुंगराल छत्रं के स्कूल में पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-3, श्री प्रमोद कुमार जी मनोज कुमार जी चोपड़ा के निवास स्थान, अमृत निवास बी टी पाटिल नगर, कोप्पल में विराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री भरत जी कोठारी के निवास स्थान मेन बाजार रोड, कृष्णराज नगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा - 4, श्री अमित जी सुराणा के निवास स्थान ब्रिगेड पैनोरमा अपार्टमेंट से प्रातः विहार करके आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र, कुम्बलगुड़, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 8866683711
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, यशवंतपुर बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9060876132
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा-2 हाऊस ऑफ ए. एस. आर. एक्सपोर्ट्स, सेलम मैन रोड़ , संकरी से विहार करके श्री अम्मन स्कूल, सेलम कोच्चि हाइवे,संकरी, वैकुंडम, सेलम पधारेंगे।
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा 2
श्री तिरुपति छत्रम, थोङादामूतुर रोड, vadavali कोयम्बतुर से विहार करके ध्यान लिंगम, ईशा योगा, पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9082769175
*तेलंगाना प्रान्त*
◆ साध्वी श्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, श्री मोनिश जी रुणवाल के निवास स्थान से प्रातः 6:40 बजे विहार कर तेलंगाना माइनॉरिटीज रेजिडेंशियल स्कूल, कासिमपुर, जहिराबद पधारेंगे।
संपर्क :- 7742987155
*मध्यप्रदेश प्रान्त*
◆ मुनिश्री सुधाकर जी ठाणा - 2 नटराज होटल, मोती नाला से विहार कर शासकीय प्राथमिक शाला, चारटोला में पधारेंगे।
संपर्क :- 8870651529
◆ साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, नीमच में विराज रहे है।
*पश्चिम बंगाल प्रान्त*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, जयगांव बिराज रहे है।
संपर्क :- 9445696470
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा- 3, The Reserve, 225B, AJC बोस रोड, टॉवर 1A, फ्लैट नं. 1B, कोलकाता में विराज रहे हैं ।
संपर्क :- 9830034564
*असम प्रांत*
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 प्रेमधन कंस्ट्रक्शन, कोठियातुली से विहार कर नीलबागान गौतम कंस्ट्रक्शन पधारेंगे।
संपर्क :- 6367185545
*बिहार प्रांत*
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, गुलाबबाग बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667
◆ साध्वीश्री स्वर्णरेखा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, निर्मली बिराज रहे है।
संपर्क :- 9939045200
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, अनुकम्पा भवन, तेरापंथ भवन, छतरपुर रोड, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र, छतरपुर, दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ शासनश्री साध्वीश्री ललितप्रभा जी आदि ठाणा-3 एवं
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी ठाणा-3 श्री जिनेश जैन के निवास, D-10/123, सेक्टर-7, रोहिणी, दिल्ली से प्रातः 10:00 बजे विहार करके तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी, दिल्ली में पधारेंगे।
*हरियाणा प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, सेक्टर 7, जींद में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, जाखल में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 रामा मंडी विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7380018303
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9549117693
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4, तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4 चीमा पधारेंगे।
संपर्क :- 9569803168
*नेपाल प्रांत*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 एलिट विधालय, बागमती से विहार करके गोलछा गेस्ट हाउस, लालबन्दी पधारेंगे।
संपर्क :- 7000790899
=====================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
=======================
Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama
Updated on 15.12.2024 15:41
.╭━━━━━━━╮
🚶♂️ *विहार-सेवा*🚶♂️
╰━━━━━━━╯
*▧ तारीख*
╭━━━━━━━━╮
*16-12-24*
╰━━━━━━━━╯
*𖡤 आचार्य श्री महाश्रमण जी का विहार*
🕡
*▶︎प्रस्थान संभावित समय-*
कोयली विद्या मंदिर, कोयली, वड़ोदरा से प्रस्थान प्रातः लगभग 07:30 बजे
*➨पूज्यप्रवर का प्रवास*
उड़ान पब्लिक स्कूल, आणंद उमेटा रोड, उमेटा, जिला - आणंद
https://maps.app.goo.gl/mkngqEMeEHzcpg6J6
*समन्वयक एवम संपर्क*
धीरजभाई संघवी
9825544913
━═━═━═━இ━═━═━
*आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिति, भुज*
━═━═━═━இ━═━═━
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Find local businesses, view maps and get driving directions in Google Maps.
Posted on 15.12.2024 11:54
💢 *तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत माण्डोत संगठन यात्रा के तहत टीपीएफ कांटाभांजी शाखा के प्रोफेशनल्स से हुए रूबरू*📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 15 दिसम्बर 2024_
Source: © Facebook
💢 *अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल - छापर के तत्वावधान में "लक्ष्य कार्यशाला" का डॉ. मुनिश्री विनोद कुमार जी के सानिध्य में एवं अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा की अध्यक्षता में कालू कल्याण, छापर में हुआ आगाज*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 15 दिसम्बर 2024_
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 15 दिसम्बर 2024_
Source: © Facebook
आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ
15 दिसंबर 2024
समाचार संक्षेप
- वीतराग प्रभु महावीर के प्रतिनिधि आचार्य श्री महाश्रमणजी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि मित्र से मित्रता का एवं शत्रु से शत्रुता का अनुबंध आगे से आगे कई जन्मों तक चलता रह सकता है। अहिंसा धर्म है। अगर आदमी अहिंसा की साधना कर रहा है तो वह आत्मा को मित्र बना रहा है। तो हम इस मानव जीवन में धर्म आराधना के द्वारा अपनी आत्मा को मित्र बनाने का प्रयास करें यह काम्य है।
15 दिसंबर 2024
समाचार संक्षेप
- वीतराग प्रभु महावीर के प्रतिनिधि आचार्य श्री महाश्रमणजी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि मित्र से मित्रता का एवं शत्रु से शत्रुता का अनुबंध आगे से आगे कई जन्मों तक चलता रह सकता है। अहिंसा धर्म है। अगर आदमी अहिंसा की साधना कर रहा है तो वह आत्मा को मित्र बना रहा है। तो हम इस मानव जीवन में धर्म आराधना के द्वारा अपनी आत्मा को मित्र बनाने का प्रयास करें यह काम्य है।
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*तिविहार संथारा प्रत्याख्यान: उत्तर हावड़ा*
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज, 15 दिसंबर 2024*
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज, 15 दिसंबर 2024*
Source: © Facebook
🌞 *नवप्रभात के प्रथम दर्शन* 🌞
15 दिसम्बर, 2024
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
15 दिसम्बर, 2024
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook