Posted on 24.12.2024 15:11
卐 *शीतकालीन आत्म ध्यान मौन साधना* 卐🗓 *22 दिसम्बर 2024 से 20 अप्रैल 2025* 🗓
👣 *अवध संगरीला बलेश्वर सूरत* 👣
आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युगप्रधान ध्यानगुरु आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा.
श्रमण संघीय प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी, श्री शुभम मुनि जी आदि ठाणा 3 दिनांक 22 दिसंबर 2024 से 20 अप्रैल 2025 तक चार माह पूर्ण मौन ध्यान साधना में रहेंगे।
श्री शमित मुनि जी, श्री निशांत मुनि जी, श्री शाश्वत मुनि जी, श्री शौर्य मुनि जी आदि ठाणा 4 अपनी व्यक्तिगत साधना अध्ययन आदि कर रहे है।
इनके सान्निध्य में बंगला नंबर 390 में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8.15 बजे तक प्रार्थना एवम आत्म ध्यान निरंतर हो रहा है।
🏠 आत्म भवन, बंगला नं 416-417, अवध शंगरीला, लब्धि पार्श्वनाथ तीर्थ धाम के सामने, संस्कार विद्या संकुल के पास, मुम्बई अहमदाबाद हाईवे, पलसाना और चलथान के बीच में, बलेश्वर, सूरत, गुजरात में विराजमान है।
*शिवाचार्य मंगल दर्शन प्रातः 10:00 बजे एवं सायं 5:00 बजे*
संपर्क सूत्र
*शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन*
सुभाष / अशोक / रोहित
9350111542 / 9374012111
*आगामी संभावित कार्यक्रम विशेष सुचना*
🔸 *आचार्य भगवन द्वारा 1 जनवरी 2025 का नववर्ष मंगलपाठ प्रातः 9.30 बजे प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा कोई भी मंगलपाठ दर्शन आदि का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। कृपया साधना में सहयोगी बनें।*
🔸 *शिवाचार्य श्री जी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा 30 अप्रैल 2025 को अवध संगरीला सूरत गुजरात में संभावित है।*
आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सोशल मीडिया से जुड़े।
WhatsApp -
whatsapp.jainacharya.org
Facebook - https://www.facebook.com/shivmuni
Instagram -
http://instagram.com/acharyashivmuniji
YouTube -
https://www.youtube.com/c/jainacharyaji
Website - www.jainacharya.org
E-mails -
Contact - 9350111542
प्रवचन प्रतिदिन
📺 पारस चैनल पर रात्री 8:20 बजे से।
📺 आत्मा चैनल पर रात 9 बजे से।
Source: © Facebook