Posted on 01.01.2025 15:55
Source: © Facebook
भारत का प्राचीन व प्रमाणिक जैन "वीर निर्वाण संवत"...विश्व जैन संगठन व्हाट्सएप: 8800001532
"वीर निर्वाण संवत" को भारत का प्रमाणिक संवत होने की पुष्टि सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता डॉ गौरीशंकर हीराचंद ओझा द्वारा वर्ष 1912 में अजमेर जिले में बडली गाँव (भिनय तहसील, राजस्थान) से प्राप्त ईसा से 443 वर्ष पूर्व के "84 वीर संवत" लिखित एक प्राचीन प्राकृत युक्त ब्रहमी शिलालेख से की गयी और यह शिलालेख अजमेर में 'राजपूताना संग्रहालय' में संगृहीत है!
प्राचीन षटकोणीय पिलर पर अंकित चार लाइनों वाले शिलालेख की प्रथम लाइन में "वीर" शब्द भगवान महावीर स्वामी को संबोधित और दूसरी लाइन में निर्वाण से 84 वर्ष भगवान महावीर निर्वाण के 84 वर्ष बाद दर्शाता है!
सुप्रसिद्ध इतिहासकार डॉ राजबली पाण्डेय ने भी अपनी पुस्तक "इंडियन पैलियोग्राफी" के पृष्ठ 180 पर लिखा है कि "अशोक के पूर्व के शिलालेखों में तिथि अंकित करने की परंपरा नहीं थी, बडली का शिलालेख तो एक अपवाद है!"
प्राचीन #जैन ग्रंथों / पांडुलिपियों आदि में 'वीर संवत' का उल्लेख है लेकिन पुरातत्व के अनुसार प्राचीन बडली शिलालेख महत्वपूर्ण है!
ईसा से 527 वर्ष पूर्व के 'वीर संवत' के बाद "विक्रम संवत् - 57 ई.पू., शक संवत् - 78 ई., गुप्त संवत् - 319 ई. व हिजरी संवत् - 622 ई. है!
"गर्व से कहो हम जैन है"
🙏🏽जय जिनेन्द्र🙏🏽
#jain #jainism #jaintemple #jaindharm #jainism_updates #jainism_facts #jainismcommunity #jainism_girnar