Posted on 04.01.2025 12:14
बड़ागांव की पावन धरा श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर में होने जा रहा है भव्य जैनेश्वरी दीक्षा समारोहपरम् पूज्य आचार्य श्री शांतिसागर छाणी परम्परा के षष्ट पट्टाचार्य परम् पूज्य शाकाहार प्रवर्त्तक नव चेतना प्रदायक ज्ञानतीर्थ प्रणेता सराकोद्धारक आचार्यरत्न श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की परम शिष्या वात्सल्यमूर्ती उत्कृष्ट साधिका बाल ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी सागर एवं मुरैना निवासी गुरु आज्ञानुवर्ती बाल ब्रह्मचारिणी ललिता दीदी की भव्यातिभव्य जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा 20 जनवरी 2025 को श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर बड़ागांव (बागपत) की पावन धरा पर परम् पूज्य निस्पृह तपस्वी सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज के पावन कर कमलों से होगी।
👉आप सभी गुरुभक्त इस समारोह में सपरिवार उपस्थित होकर जिनशासन की प्रभावना का पुण्य संचित करें 🙏
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
निवेदक: श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर कार्यकारिणी कमेटी बड़ागांव बागपत उ.प्र.
🦶 चलो बड़ागांव 🦶 चलो बड़ा गांव
Source: © Facebook