Posted on 26.01.2025 17:59
*कुण्डलगिरि से चंद्रगिरि तक की पदयात्रा कर रहे यह युवक*पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष में पूज्य गुरुदेव के चरण चिन्ह की वंदना करने की भावना लेकर, श्री अजय जैन भोपाल एवम श्री संभव जैन बेगमगंज के द्वारा 10 जनवरी को प्रारंभ की गई पदयात्रा, आज 15 वे दिन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लामता (बालाघाट) पहुँची। यह पदयात्रा चंद्रोदय तीर्थ डोंगरगढ़ स्थित समाधि स्थल पहुँचेगी।
गज़ब का समर्पण। भीषण शर्दी में गुरुवंदना की आस लिये यह युवा कर रहे पदयात्रा। अनुमोदना।
Source: © Facebook