Updated on 25.02.2025 20:15
*विहार - प्रवास**दिनांक 26 फरवरी 2025, बुधवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह मानव मंदिर, बिदडा से विहार कर प्राईमरी स्कूल देसलपर कंठी पधारेंगे|*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/eiWwrdYaRwcB7Rh67?g_st=aw
*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री देवेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 भिक्षु साधना केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री विजयकुमार जी आदि ठाणा 3, सेवा केंद्र, जैन विश्व भारती परिसर, लाडनूं बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिकयशाजी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र, लाडनूं बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशदप्रज्ञा जी आदि ठाणा-4
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा-4 शान्ति निकेतन सेवा केंद्र, गंगाशहर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा जी ठाणा - 3 मालू भवन (सेवा केंद्र) श्रीडूंगरगढ़ में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी ठाणा - 4 समाधि केंद्र, बिदासर बिराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
*राजस्थान प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 आचार्य भिक्षु जन्म स्थल, कंटालिया बिराज रहे है।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा 2,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, ऋषिराय धाम, रावलिया (सेरा प्रांत) में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमारजी ठाणा - 2 तुलसी निकेतन,सेक्टर - 4, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरूण" आदि ठाणा-2, मिलाप भवन, केजीबी का रास्ता, जौहरी बाजार जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8104273773
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 एवं
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 दूधवाखारा से विहार कर टाटा मोटर्स, डोकवा में पधारेंगे।
संपर्क :- 9082928497
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी ठाणा -4
भिक्षु बोधि स्थल, राजसमन्द में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री अमृत कुमार जी आदि ठाणा-2 , कनिसर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9352404557
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, खाजुवाला में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमार जी आदि ठाणा-2, श्री ललित जी वैदमेहता के निवास स्थान, शांतिनगर कॉलोनी, बालोतरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 91666788155
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6, अणुविभा केंद्र, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950856753
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्रिमुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा-5, श्री अशोक कुमार जी जैन के निवास स्थान, प्लाट न. 240, गायत्री नगर बी लेन न. 4, महारानी फार्म, दुर्गापुरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9660692852
◆ साध्वीश्री अणिमा श्री जी आदि ठाणा-5, 68, टैगोर नगर, जयपुर से प्रातः 7:30 बजे विहार कर श्री धर्मीचंद जी जैन धर्मशाला, अजमेर रोड, टोलटैक्स के पास पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी ठाणा-4, भिक्षु साधना केंद्र, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी ठाणा-6 श्री पदम जी बोथर, बीकानेर बायपास से विहार करके दूगड़ भवन बीकानेर पधारेंगे।
संपर्क :- 6295084076
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 पार्श्वनाथ सिटी, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, अमरनगर जोधपुर से प्रातः 8:00 बजे विहार कर श्री मोतीलाल जी राजेश जी सेठिया के निवास स्थान, नगर निगम के पास, महावीर नगर, जोधपुर पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन , सदर बाजार , बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभा जी आदि 2 तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद अपनी चाकरी संपन्न कर प्रातः लगभग 8:00 बजे जैन विश्व भारती से सुजानगढ की ओर विहार करेंगे।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी ठाणा-4 मदनलालजी तातेड़ के निवास, आनंद नगर, उदयपुर बिराज रहे है
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, चित्तौड़गढ़ में विराज रहे हैं ।
संपर्क :- 910243447
◆ साध्वीश्री जागृति यशा जी आदि ठाणा 2 प्रात:8:00 बजे मूल ठिकाने से किशनगढ़ की और विहार करते हुए बरमेचा फार्म हाउस, निम्बी रोड पधारेंगे।
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री धर्मरुचिजी आदि ठाणा - 6
ग्राउंड फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री कोमल कुमार जी आदि ठाणा-3, फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री जयंति लाल जी बाबेल के निवास स्थान 201-202, सुपन सॉलिटेयर, कलातीर्थ टावर के पास, मोटरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री अनंत कुमार ठाणा 2, एस आर के कॉलेज से प्रात: 7:00 बजे विहार कर के तेरापंथ भवन, अंजार पधारेंगे।
संपर्क :- 9313228020
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5
तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी व
◆ साध्वीश्री पुनितप्रभाजी आदि ठाणा - 6
अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क - 8690885140
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, पश्चिम तनेरा शोरूम वाली गली, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9558410236
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4 भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा - 3, F-21, सप्तऋषि कॉम्प्लेक्स, फ्लैट नंबर 5, तीसरा माला, सरदार पटेल कॉलोनी उस्मानपुरा विराज रहें हैं।
संपर्क :- 7021591184
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -5 कमलेश जी खाब्या के निवास स्थान, प्रथम मंजिल, आनंद व्यू सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 5
श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली
76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 2
श्री रमेशजी चौपड़ा के यहाँ, 30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा - 2 प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा-4, 402, मोरिया ग्रेस, गुलबाई टेकरा, रेड ब्रिक्स होम के पास, नवरंगपुरा, अहमदाबाद पधारेंगे।
संपर्क :- 9664675937
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4, श्री अर्जुन जी कोठारी के निवास स्थान, वलसाड में विराज रहे है।
संपर्क :- 7972375908
◆ डॉ साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी आदि ठाणा 5 श्री जी फार्म हाउस से विहार वरड़िया जैन विहार धाम पधारेंगे।
संपर्क :- 7878852158
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीपकुमारजी स्वामी आदि ठाणा-2 , तेरापंथ भवन, ठाकुर काम्प्लेक्स कांदिवली (ईस्ट) मुंबई बिराज रहें हैं।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 स्वाध्याय भवन, मलकापुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7742268658
◆ डॉ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, सेलवासा में विराज रहे है।
संपर्क :- 7498315510
◆ मुनिश्री विनीत कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4, बोरज से प्रातः 7:00 बजे विहार कर लोटे पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी आदि ठाणा-5, जैन स्थानक वाडगाव से विहार कर आर आर लुंकड़ के निवास स्थान, कान्हे फाटा पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, चिंचवड़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06 तेरापंथ भवन, डीजी नगर, होली पेरेडाइस स्कूल के पास, वसई वेस्ट में बिराज रहे है।
संपर्क :- 83093 14284
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, टी दासरहल्ली, बैंगलोर से प्रातः 6:50 बजे विहार कर तेरापंथ भवन यशवंतपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, जैन धर्मशाला, हुविना हड़गहल्ली से विहार कर श्री गुति बसवेश्वरा बस्ती स्कूल, कोलेहल्ली क्रॉस पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, मंडया बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री हरीश जी सेठिया के निवास स्थान, राजकुमार लेआउट, मंड्या से प्रातः विहार कर तेरापंथ भवन, मंड्या पधारेंगे।
संपर्क :- 8368222513
◆ साध्वीश्री संयमलता जी आदि ठाणा-4, चिक्कागोंडानहल्ली, बेलासिंडा से विहार कर कालकेरम्मा देवस्थान, कालकेरे, गौडागेरे पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन, शिमोग्गा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4, श्री नथमल जी गुलेच्छा के निवास स्थान, मागड़ी टाउन से प्रातः 7:00 बजे विहार कर रायता भवन, रामनगर रोड, नायकनहल्ली, सावानदुर्गा स्टेट फारेस्ट पधारेंगे।
संपर्क :- 8866683711
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा 2, श्री सुसवाणी भवन, विलीपुरम विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा-2, सिरकाली शुभम् कल्याण मंडपम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9443153387
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा-2 , त्रिचि श्री सुशील जी सुराणा के निवास रामलिंग नगर से विहार करके श्री मोहनलाल जी बोथरा के निवास, तिल्लाई नगर, त्रिचि में पधारेंगे।
संपर्क :- 9306424110
*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री प्रबलयशाजी आदि ठाणा 4 कल प्रातः लगभग 8:50 बजे तेरापंथ भवन, पेटलावद से विहार कर पंकज जे.पटवा के निवास, सुभाष मार्ग पर पधारेंगे। वही शाम 5:50 बजे सुभाष मार्ग से विहार कर पारसमल जी पटवा के निवास स्थान, सिर्वी मोहल्ला, पेटलावद में विराजेंगे।
संपर्क :- 9511341081
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी आदि ठाणा-3 नयागांव से विहार कर तेरापंथ भवन, झाबुआ पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9993177475
*तेलंगाना प्रांत*
◆ डॉ साध्वीश्री गवेषणा श्री जी आदि ठाणा-4 श्री झुमरलाल जी सुराणा भवन, मलकपेट, हैदराबाद बिराज रहे है।
संपर्क :- 9346323740
*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा- 3, तेरापंथ भवन, 9A, अणुव्रत सारणी, कोलकाता में विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 जैन हॉमेस्टी घूम से प्रातः 6:00 बजे विहार करके लोप्चू पधारेंगे।
संपर्क :- 7000790899
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, सिलिगुड़ी से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री शांतिलाल जी भंसाली की फैक्ट्री, सिलिगुड़ी पधारेंगे।
संपर्क :- 7878163667
*असम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, बिलासीपाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9445696470
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी आदि ठाणा-2 महाश्रमण भवन, तेजपुर (असम) में विराज रहे है।
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डी-213, सेक्टर-10, फरीदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारीजी आदि ठाणा पंचमुखी बालाजी मंदिर, चौधरीवास से विहार कर PC मॉडर्न स्कूल, बड़वा में विराजेंगे।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, फतेहाबाद से विहार कर कृष्ण जी की ढाणी, झलानिया में विराजेंगे।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, बुढलाडा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
=======================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
=======================
Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama
*अंक 056/2025, 25 फरवरी , पृष्ठ ~ 13*
*प्रेरणा पाथेय*
2️⃣5️⃣,0️⃣2️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*सदात्मा बनने का प्रयास करे मानव : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण*
व्यक्तित्व विकास कार्यशाला - हर हाल में रहे खुशहाल तेयुप जयपुर
MBDD BLOOD ON CALL : एच बी एस टी हनुमंतनगर
MBDD - BLOOD ON CALL : तेयुप बेंगलुरु
जैन संस्कार विधि से 25वाँ वैवाहिक दिवस संस्कार : तेयुप बेंगलुरु
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप मुर्शिदाबाद
सामायिक अनुष्ठान : राजसमन्द
"प्रेक्षा प्रवाह-संयम और शांति की ओर" कार्यशाला : महिला मंडल गंगाशहर
योगा फेस्टिवल व प्रेक्षा ध्यान – अहमदाबाद
योगा फेस्टिवल व प्रेक्षा ध्यान – अहमदाबाद
जैन संस्कार विधि विवाह संस्कार : पाली
नेत्रदान : तेयुप चेन्नई
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*मानव-जन्म विकास के लिए है, विनाश के लिए नहीं। व्यक्ति और समाज निष्ठा, सादगी और सत्य के अन्वेषण से बढ़ते हैं। आचार और विचार में संयम होना चाहिए और हम सब मनुष्य की एकता के लिए काम करें। आचार्य तुलसी इन नैतिक मूल्यों के प्रसार के काम में लगे हैं। उनके अमृत महोत्सव पर मैं उनके दीर्घ जीवन की कामना करता हूं।*
*- श्री राजीव गांधी छठे प्रधानमंत्री, भारत*
*प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
*संप्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Dt. *26/02/2025*
तिथि : *फ़ाल्गुन कृष्ण पक्ष - 13*
Source: © Facebook
खुशखबरी!!!
घर से दूर रहकर
घर जैसे वातावरण में
पढाई करने का सुनहरा मौका !!!!!
अभातेयुप द्वारा निर्देशित *आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल* की शाखा का राजस्थान की राजधानी *गुलाबी नगरी जयपुर* में बहुत जल्दी शुभारंभ |
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Updated on 25.02.2025 12:55
*पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी का आज का मंगल प्रवचन लाइव देखनें सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और सब्सक्राइब करें*https://www.youtube.com/live/caw6LjUnTy0?feature=shared
🙏प्रस्तुति🙏
*अमृतवाणी*
🙏🏻 संप्रसारक🙏🏻
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
25 February 2025 - Acharya Mahashraman - Bidada ( Gujrat )
*हमारा देश जातिवाद के जाल में फंसा है। जाति का महत्त्व अपनी जगह पर है। मनुष्य का महत्त्व उससे बड़ा है। आज देश के नागरिकों को जरूरत है मानव को मानव समझने की। अणुव्रत का आन्दोलन जो कि आचार्य तुलसीजी द्वारा चलाया गया। वह यह कहता है कि मानव को मानव समझो। इसके छोटे-छोटे नियम देश के चरित्र की नींव को मजबूत बनायेंगे। मुझे आशा है कि देश के नागरिक लोग इसे सुनेंगे और अपनायेंगे।*
*- महामहिम श्री नीलम संजीव रेड्डी छठे राष्ट्रपति, भारत*
*प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
*संप्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Posted on 25.02.2025 06:10
🌞 *नवप्रभात के प्रथम दर्शन* 🌞25 फरवरी, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
तुम दूसरों की बुराइयों को देखते हो।
जरा आंख मूंद यह भी खोजो तुम्हारे में कितनी बुराइयां हैं?
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
आचार्य तुलसी के शासन काल में लंबी यात्रा में पैरों की सुरक्षा के लिए ट्यूब के पदत्राण का उपयोग प्रारंभ हुआ।
पदत्राण का उपयोग
जब तक सड़कें नहीं थीं, पैर भी नहीं घिसते थे। सड़कों पर चलने से पैरों की चमड़ी घिस जाती। खून चूने लगता। आचार्यश्री की कोलकाता यात्रा होने वाली थी। लम्बी यात्रा के लिए पैरों की सुरक्षा का उपाय सोचा गया। साइकिल की ट्यूब से पदत्राण बनाए गए। आधे मोजे के आकार के यानी केवल पंजा टिके उतने हिस्से के बनाए गए। वे पहनने में उपयोगी लगे। तब से आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जाने लगा। समय के साथ पदत्राण के निर्माण में परिवर्तन-परिष्कार होता रहा । पहले केवल पंजा टिके उतना सा बनाते। फिर पंजे का अलग और एड़ी में पहनने का अलग बनने लगा। उसके बाद पूरे पैर का बनाकर बीच में से थोड़ा काट दिया जाता। उसके बाद पूरे पैर के पदत्राण बनने शुरू हो गये।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook