Posted on 02.03.2025 10:58
*विहार - प्रवास**दिनांक 02 मार्च 2025, रविवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह गांगजी पशुभाई देढ़िया महाजन वाडी, लूणी से विहार कर श्री भद्रेश्वर जैन तीर्थ, भद्रेश्वर पधारेंगे|*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/sux3L8bQnin7onfG6?g_st=aw
*सेवा केंद्र*
◆ मुनिश्री देवेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 भिक्षु साधना केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री विजयकुमार जी आदि ठाणा 3, सेवा केंद्र, जैन विश्व भारती परिसर, लाडनूं बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिकयशाजी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र, लाडनूं बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशदप्रज्ञा जी आदि ठाणा-4
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा-4 शान्ति निकेतन सेवा केंद्र, गंगाशहर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा जी ठाणा - 3 मालू भवन (सेवा केंद्र) श्रीडूंगरगढ़ में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी ठाणा - 4 समाधि केंद्र, बिदासर बिराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
*राजस्थान प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, सिंधी होटल झूंठा से बिहार का कर एम राज होटल बर पधारेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा 2,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, ऋषिराय धाम, रावलिया (सेरा प्रांत) में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमारजी ठाणा - 2 तुलसी निकेतन,सेक्टर - 4, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी आदि ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री अभिजीत कुमार जी आदि ठाणा-2, मिलाप भवन, जौहरी बाजार जयपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 एवं
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी ठाणा -4
भिक्षु बोधि स्थल, राजसमन्द में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, खाजुवाला में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 सुबह 7.20 बजे मनोहरलाल जी ओस्तवाल के घर शांतिनगर कालोनी से विहार कर महेंद्र जी तातेड के घर, वर्धमान स्कूल से दूसरी गली, बालोतरा में पधारेंगे।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्री जी आदि ठाणा-6 अणुविभा केंद्र, मालवीयनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा-5, अशोक कुमार जी जैन, प्लोट न. 240, गायत्री नगर बी लेन न. 4, महारानी फार्म, दुर्गापुरा, जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9660692852
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4 भिक्षु साधना केंद्र, श्यामनगर, जयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 पार्श्वनाथ सिटी, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा-4 विमलराज सा सिंघवी का निवास, शास्त्री नगर, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी एवं ठाणा 7 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, बोरावड़ में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघप्रभा जी आदि 2 तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सूरतगढ़ मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी ठाणा-3 मदनलालजी तातेड़ के निवास, आनंद नगर, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्ज्वलप्रभा जी आदि ठाणा-4, जयाचार्य भवन, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9307347798
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन चित्तौड़गढ़ बिराज रहे है।
संपर्क :- 910243447
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाणा 4 कल बड़ोपल से विहार कर श्री शिव भगवान के निवास, 18 एस पी डी, बड़ोपल रोड पधारेंगे।
संपर्क :- 7425984872
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री धर्मरुचिजी आदि ठाणा - 6
ग्राउंड फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री कोमल कुमार जी आदि ठाणा-3, फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री जयंति लाल जी बाबेल के निवास स्थान 201-202, सुपन सॉलिटेयर, कलातीर्थ टावर के पास, मोटरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 प्रातः 7 बजे ए वी जोशी cfs से विहार कर के नंद गांव विहार धाम में बीराजेगें |
संपर्क :- 9313228020
◆ मुनिश्री कोमल कुमारजी आदि ठाणा -2
प्रातः कैलाश जी रांका, 4 पूर्वी टेन्मेंट, नरोदा से विहार कर पंकज जी बाफना, 1 सुयोग बंगलो, आकाशगंगा सोसाइटी के पास, नरोदा, अहमदाबाद पधारेंगे।
संपर्क :- 9974063651
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5
तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी व
◆ साध्वीश्री पुनितप्रभाजी आदि ठाणा - 6
अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क - 8690885140
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी एवं
◆ साध्वीश्री विमल प्रज्ञाजी आदि ठाणा 9 जैनम जयंती शासनम तीर्थ, रास्का मेहमदाबाद, अहमदाबाद रोड से विहार कर तेरापन्थ भवन, कांकरिया मणिनगर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, पश्चिम तनेरा शोरूम वाली गली, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9558410236
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4 भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी आदि ठाणा -3 श्री अनिल भाई ठक्कर के बंगलो (विधा बंगलो ) वैभव लक्ष्मी मंदिर के पास, गोरधन वाडी टेकडा कांकरिया, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -5 कमलेश जी खाब्या के निवास स्थान, प्रथम मंजिल, आनंद व्यू सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 5
श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली
76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 2
श्री रमेशजी चौपड़ा के यहाँ, 30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा - 2 प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीपकुमारजी स्वामी आदि ठाणा-2 , तेरापंथ भवन, ठाकुर काम्प्लेक्स कांदिवली (ईस्ट) मुंबई बिराज रहें हैं।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 स्वाध्याय भवन मलकापुर विराज रहे है।
संपर्क :- 77422 68658
◆ मुनिश्री विनीत कुमारजी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 सुबह 6:50 बजे महावीर भवन चिपलून से विहार करके जैन मंदिर कामथे पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ठाणा - 3 बसंतनगर स्थित श्री महावीर जी प्रसन्न जी धोका के निवास स्थान से विहार करके शान्तिनगर स्थित श्री किरणचंद जी प्रकाश चंद जी कुण्डलियाँ के निवास स्थान, 7/4, कुण्डलियाँ सदन, 7th क्रॉस, लक्ष्मी रोड, जैन टेम्पल लेन, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, के.वी एक्सटेंशन, ब्रशमेन के पास, दावणगिरी में पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी ठाणा - 4 तेरापंथ सभा भवन, मंड्या से विहार करके हनकेरे पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427
साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, मंडया बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन, शिमोग्गा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री संयमलता जी जी, ठाणा -4 श्री जीनेश जी जैन के निवास स्थान, चेकन हल्ली से विहार करके कुनिगल में पधारेंगे।
संपर्क :- 8197614107
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा-2 करूर से विहार कर अरवाकुरिचि त्रिपुर की तरफ पधारेंगे।
संपर्क :- 9601793481
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा 2 , जे. आर. इंटरनेशनल स्कूल, अवनामपट्टू से विहार करके एस. एस. जैन स्थानक, तिन्डीवनम पधारेंगे।
संपर्क :- 9549117693
02.03.25
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा-2, चिदंबरम श्री महावीर जैन भवन में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9443291217
*पश्चिम बंगाल प्रान्त*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 सुरेन्द्र जी पारख के निवास स्थान, कालिमपोंग से विहार करके शिव धाम, होमस्टे पधारेंगे।
सम्पर्क :- 8085400108
*असम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 लाल जी अग्रवाल के निवास, जोगीघोपा से विहार कर तेरापंथ भवन, ग्वालपाड़ा पधारेंगे।
सम्पर्क :- 9445696470
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डी-213, सेक्टर-10, फरीदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, सिवानी में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारीजी आदि ठाणा गांव झुम्पा से विहार कर गवर्मेन्ट स्कूल, लसेड़ी में विराजेंगे।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 भुना से विहार कर टोहाना की ओर विराजेंगे।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, बुढलाडा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
=======================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
=======================
Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama
*अंक 060/2025, 01 मार्च , पृष्ठ ~ 16*
*प्रेरणा पाथेय*
0️⃣1️⃣,0️⃣3️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*बाजारों, चौराहों तक पहुंचे अणुव्रत : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण*
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप नवसारी
वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : तेममं सूरत
77 वां अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन : तेजपुर
77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रम : अणुव्रत समिति दक्षिण मुंबई
77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रम : अणुव्रत समिति झाबुआ
77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रम : अणुव्रत समिति बरपेटा रोड
77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रम : अणुव्रत समिति कोलकाता, हावड़ा
टी.दासरहल्ली तेममं. द्वारा उड़ान (सुनहरा भविष्य)
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण: तेयुप बीरगंज (नेपाल)
वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन: तेममं इरोड
नेत्रदान : तेयुप गुवाहाटी
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*गरीबों और असहायों की सेवा करना मानव का धर्म है। हम सेवा करें लेकिन चरित्रवान् बनकर । चरित्र हमारे जीवन का आदर्श है, इसे सुरक्षित रखें। आचार्यजी मानव-समाज को चरित्र की बात बताते हैं। यह मानव-जाति के लिए गौरव की बात है। मैं सोचती हूं, दुनिया का हर आदमी चरित्रवान बनकर देश की सेवा करे।*
*- मदर टेरेसा, भारत रत्न*
*प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
*संप्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Dt. *02/03/2025*
तिथि : *फ़ाल्गुन शुक्ल पक्ष - 03*
Source: © Facebook
*आचार्यजी भारतीय सन्त-परम्परा में विशिष्ट कोटि के सन्त हैं। आप द्वारा मानव-कल्याणकारी प्रवृत्ति धर्म की सुरक्षा के लिए संबल है। भगवान् बुद्ध और महावीर की समकालीन परम्परा आज भी जीवंत है। उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास सफल हो।*
*- दलाई लामा बौद्ध भिक्षु नोबल पुरस्कार से सम्मानित*
*प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
*संप्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
*अणुव्रत कार्यकर्ताओं ने किया अनुशास्ता के सम्मुख गीत का संगान।*
📲 *प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
📲 *सम्प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
जैन विश्व भारती
सत्र 2024-26
जैन विश्व भारती के सत्र 2024-26 की प्रथम तिमाही का प्रगति विवरण कामधेनु पत्रिका के माध्यम से हमारे सदस्य परिवार के साथ साझा करते हुए हम प्रसन्नता की अनुभूति कर रहे हैं। समाज की कामधेनु जैन विश्व भारती की प्रगति यात्रा में आप सभी भी सहभागी है। संस्था सदैव आपकी सहभागिता की अपेक्षा करती है।
हम प्रति तिमाही आपके साथ प्रगति विवरण के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
सधन्यवाद
संस्था प्रबंधन
📱+01581-224671, 226080
📧
🌐 www.jvbharati.org
📍Ladnun Nagaur, Rajasthan
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 01 मार्च 2025_
Source: © Facebook
💫 *जैन संस्कार विधि से तेरापंथ विश्व भारती मुंबई परिसर का शिलान्यास व इस विशाल भूखण्ड पर प्रेक्षा इण्टरनेशनल द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण इण्टरनेशनल प्रेक्षा मेडिटेशन सेंटर का शिलान्यास जैन संस्कार विधि से सुसम्पन्न हुआ।*
📲 *प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
💫 *अणुव्रत अनुशास्ता ने अणुव्रत गीत का संगान करते हुए अपने पावन प्रेरणा पाथेय से अणुव्रत कार्यकर्ताओं में किया नव ऊर्जा का संचार।*
📲 *प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
📲 *सम्प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*आचार्यश्री तुलसी एवं महात्मा गांधी के विचारों में अद्भुत सामंजस्य है। मानव-मानव एक है। उन्होंने कहा- इंसान-इंसान के बीच दीवार खड़ी करना अपराध है। धर्म का मूल सिद्धान्त है- स्याद्धाद। हम सुखपूर्वक जीएं तथा दूसरों को सुखपूर्वक जीने दें। अणुव्रत-अनुशास्ता आचार्यश्री तुलसी जो कुछ कह रहे हैं उस पर हमें गम्भीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। आचार्यश्री के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।*
*- महामहिम डॉ. शंकर दयाल शर्मा नवें राष्ट्रपति, भारत*
*प्रस्तुति : अणुव्रत मीडिया*
*संप्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
01 मार्च, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
तेरापंथ द्विशताब्दी के अवसर पर राजनगर में संतों के लिए सध्वियों से पानी मंगवाना बंद कर दिया गया।
साध्वियों द्वारा पानी की व्यवस्था
प्राचीन समय में पानी की कमी थी। अतः जितना पानी मिलता वह समुच्चय में रखा जाता। प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी माप कर लिया जाता। प्रातः पंचमी समिति के लिए संत पानी नहीं लाते थे। साध्वियां अपनी बारी के क्रम से प्रातः सन्तों के स्थान पर पानी लाती थीं। उसे कलसिए (माप का साधन) से माप कर साधुओं को वितरित किया जाता था।
आचार्यश्री का सन् 1949 (वि. सं. 2006) का चातुर्मास जयपुर था। शहरी प्रवास और स्थान की दूरी को ध्यान में रखते हुए साध्वियों द्वारा पानी मंगाना बंद कर दिया गया। चातुर्मास के बाद पुनः पूर्व व्यवस्था प्रभावी बन गई। उसके बाद भावी यात्राओं का दौर चला। वहां भी यही व्यवस्था रही कि जहां दूरी होती, वहां साधु स्वयं पानी लाते अन्यथा साध्वियां पानी ले जातीं।
9 अक्टूबर 1960 (वि. सं. 2017 कार्तिक कृष्णा पंचमी) द्विशताब्दी के अवसर पर राजनगर में साध्वियों से पानी मंगाना बन्द कर दिया। यह निर्देश दिया कि साधु अपने-अपने वर्ग की अपेक्षा के अनुसार अपनी-अपनी गोचरी से पानी लाए। किसी की गोचरी में पानी उपलब्ध न हो तो दूसरी गोचरी वालों से पूछकर लाया जाए। आज भी यही व्यवस्था प्रभावी है।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
अर्थ का अर्जन शुद्ध साधन से किया जाए व उसका सदुपयोग किया जाए तो अर्थ सार्थक है वरना वह अनर्थ है।
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook