09.03.2025: Jain Terapanth News

Published: 09.03.2025
Updated: 09.03.2025

Updated on 09.03.2025 11:11

*पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी का गांधीधाम से आज का मंगल प्रवचन लाईव देखनें सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और सब्सक्राइब करें*
https://www.youtube.com/live/72U7yax-gWY?feature=shared

🙏प्रस्तुति🙏
*अमृतवाणी*

🙏🏻 संप्रसारक🙏🏻
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

www.youtube.com

09 March 2025 - Acharya Mahashraman - Gandhidham - Kutch ( Gujrat )


आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ ०९-०३-२०२५

Photos of Jain Terapanth News post


Posted on 09.03.2025 08:06

विहार - प्रवास

दिनांक 09 मार्च 2025, रविवार

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/

=======================

पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह अमर पंचवटी सेक्टर-2 गांधीधाम में विराज रहे है।

लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

https://maps.app.goo.gl/DaH3PpYKMdYPJend7?g_st=aw

राजस्थान प्रान्त
◆ बहुश्रुत मुनि श्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3,कृषि विज्ञान केंद्र तबीजी से विहार कर तेरापंथ भवन सुंदर विलास अजमेर पधारेंगे।
संपर्क सूत्र - 99834 78999
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा 2,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, ऋषिराय धाम, रावलिया (सेरा प्रांत) में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमारजी ठाणा - 3 तुलसी निकेतन,सेक्टर - 4, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी आदि ठाणा 2, मिलाप भवन, जौहरी बाजार जयपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 एवं
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी ठाणा -4, प्रज्ञा विहार, जे. के. रोड, कांकरोली में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, खाजुवाला में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 दोपहर 4.00 बजे महेंद्र जी तातेड के घर वर्धमान स्कूल, दूसरी गली से विहार कर जसोल फांटा प्रभाजी किशोर जी सिंघवी के फार्म हाउस में पधारेंगे।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्री जी आदि ठाणा-6 अणुविभा केंद्र, मालवीयनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासन श्री साध्वी श्री मधुरेखा जी आदि ठाणा-5, श्रीमती जतन देवी भंडारी के निवास स्थान 201-202, पर्ल माउंट व्यू, ए 14, विजयपथ, तिलकनगर जयपुर से प्रातः 7:15 बजे विहार कर श्री निर्मल जी बरडिया के निवास स्थान बरडिया कॉलोनी जयपुर पधारेंगे वहाँ से प्रातः 8:30 बजे विहार कर श्री राकेश जी अभिनव जी जैन के निवास स्थान एफ-1/103, संगम सागर अपार्टमेंट, विनय पथ, कांतिचंद रोड, बनी पार्क, जयपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9660692852
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4 भिक्षु साधना केंद्र, श्यामनगर, जयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, बोरावड़ में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघप्रभा जी आदि 2 तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी ठाणा-4 मदनलालजी तातेड़ के निवास, आनंद नगर, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्ज्वलप्रभा जी आदि ठाणा-4, जयाचार्य भवन, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9307347798
◆ साध्वी उर्मिला श्री जी आदि ठाना 4 कल rk रिजॉर्ट नारेला से 7.15 बजे विहार कर सिंहपुर, चित्तौड़गढ़ विराजेंगे ।
◆ साध्वी श्री कीर्तिलता जी आदि ठाणा 4
किड़िमाल से विहार करके बड़ाखेड़ा डेयरी के पास स्कूल में विराजेंगे।
◆ साध्वी श्री रचना श्री जी आदि ठाणा-4, श्री अभय जी गोखरू के निवास स्थान के-6, बापूनगर भीलवाड़ा से प्रातः 7:15 बजे विहार कर श्री लक्ष्मीलाल जी मोगरा के निवास स्थान 3, सी 45-46, नर्बदा विहार भीलवाड़ा पधारेंगे।
संपर्क :- 7568962311
◆ साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा-4 मोहकामपुरा से विहार कर महाजन पधारेंगे।
संपर्क :- 7009236553

गुजरात प्रांत
◆ मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 5, ग्राउंड फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क:- 7742645219
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी आदि ठाणा-2, फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका 2, अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, डफ़नाला रोड, शाहीबाग विराज रहे है।
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री जयंति लाल जी बाबेल के निवास स्थान 201-202, सुपन सॉलिटेयर, कलातीर्थ टावर के पास, मोटरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनि श्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 प्रातः 6.50 बजे हरिपर विहार धाम से विहार कर के अमर ज्योत विहार धाम पधारेंगे |
संपर्क सूत्र :- 9313228020
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ साध्वी श्री पुण्य प्रभा जी आदि ठाणा-3,तेरापंथ भवन कांकरिया से विहार कर अर्हम कुंज तेरापंथ भवन शाहीबाग अहमदाबाद के पास पधारेंगे।
संपर्क 6377459199
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी व
◆ साध्वीश्री विमलप्रज्ञा जी आदि ठाणा -11, श्री रोशनलाल जी जेठमल जी टोडरवाल A- 5, सुभाष नगर, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी व
◆ साध्वीश्री पुनितप्रभाजी आदि ठाणा - 6
अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8690885140
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, पश्चिम तनेरा शोरूम वाली गली, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9558410236
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4 भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी आदि ठाणा -3 श्री अनिल भाई ठक्कर के बंगलो (विधा बंगलो ) वैभव लक्ष्मी मंदिर के पास, गोरधन वाडी टेकडा कांकरिया, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -5 कमलेश जी खाब्या के निवास स्थान, प्रथम मंजिल, आनंद व्यू सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 5,श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली के निवास स्थान 76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 2,श्री हसमुख गिरधारीलाल जी चौपड़ा के निवास स्थान 30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा - 2 प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा-4, श्री कनक जी बोथरा के निवास स्थान, सी-1003, शाश्वत स्काईज, आचार बस डिपो के पास साबरमती में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664675937
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।

◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डूंगरी में विराज रहे है।
संपर्क :- 7972375908
◆ डॉ साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, वडोदरा बिराज रहे है।
संपर्क :- 7878852158

महाराष्ट्र प्रान्त
◆ मुनिश्री कुलदीपकुमारजी स्वामी आदि ठाणा-2 ,प्रातः 7:15 बजे,नेमीचंद गेहरीलाल जी गुंदेचा ,फ्लैट नंबर 01,प्लॉट नंबर 123 सुखानन्दन विला,प्रेम लेन,शेरे पंजाब सोसाइटी ऑफ महाकाली कैव्स रोड़ बिहाइंड नेचरल आइसक्रीम शॉप ,अँधेरी {पुर्व} से विहार कर राजेश जी कुमठ,102 निशांत पेलेस,मरोल मरोशी रोड ,वेगो होटल के पास,पालेश्वर मंदिर के सामने अंधेरी {पुर्व} पधारेंगे।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 आराध्या भवन जैन मंदिर मुक्ताईनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 77422 68658
◆ मुनि श्री विनीत कुमार जी
◆ मुनि श्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4, बावनदी से प्रातः 6:50 बजे विहार कर हाथखंबा पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06 कच्छी वीसा हॉल, तुलिंज रोड़, नालासोपारा {ईस्ट} में विराज रहें है।
संपर्क :- 8309314284

कर्नाटक प्रांत
◆ मुनि श्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, विश्वेश्वरैया हायर प्रायमरी स्कूल, अगरडहल्ली,शिमोगा हाइवे से विहार कर श्री विवेकानंद लारेंस हालेहोंनुर, शिमोगा रोड पधारेंगे वहाँ से शाम को विहार कर गवर्नमेंट स्कूल, जावरली गांव पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वी श्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, श्री सुरेश जी देवड़ा के निवास स्थान, बिदड़ी से प्रातः 6:50 बजे विहार कर श्री आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र, कुंबलगोडू, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री संयमलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, गांधीनगर, बैंगलोर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, मंडया बिराज रहे है।
संपर्क :- 8368222513
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन, शिमोग्गा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513

◆ साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, दावणगेरे बिराज रहे है।

तमिलनाडु प्रांत
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा 2 , स्टील फैक्टरी, अतिमानम से विहार करके प्रसन्न विद्या मंदिर, मामण्डूर पधारेंगे ।
संपर्क : - 95491 17693
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा- 2, त्रिपुर तेरापंथ भवन में विराज रहे है।
संपर्क :- 9601793481
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा-2, सन्नादि स्ट्रीट, तिरुपदरीपुलियूर, जैन भवन कड़लुर में विराज रहे। हैं।
संपर्क :- 9443421378
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, होसुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वी श्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4, श्री सुसवाणी माता मंदिर, होसुर रोड, बैंगलोर से प्रातः 8:21 बजे विहार कर तमिलनाडु सीमा प्रवेश 9:51 बजे करते हुए प्रकाश प्लास्टिक होसुर पधारेंगे।
संपर्क :- 8866683711

तेलंगाना प्रांत

मध्यप्रदेश प्रान्त
◆ साध्वीश्री प्रबलयशाजी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, करवड़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन-झाबुआ में विराज रहे है।

पश्चिम बंगाल प्रान्त
◆ मुनि श्री आनंद कुमार जी "कालु" आदि ठाणा-2, दौराडाबरी से विहार कर जमालदह पधारेंगे।
संपर्क :- 78781 63667

सिक्किम प्रान्त
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 विनोद जी मूंदडा रानीपूल से विहार करके तादूंग,सिक्किम पधारेंगे।
संपर्क :- 7000790899

असम प्रांत
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, ग्वालपाड़ा में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9445696470
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी आदि ठाणा 2 कोपाटी से विहार कर तेरापंथ भवन, खारूपेटिया पधारेंगे।
सम्पर्क: 63671 85545

उत्तरप्रदेश प्रांत
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, विला सी-2, सनटविलाइट, वैनिटी विला, डेल्टा मेट्रो के पास ग्रेटर नोएडा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762

हरियाणा प्रान्त
◆मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, सिवानी में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
◆मुनिश्री सुधाकरकुमारजी आदि ठाणा 2 कल्याणमित्र बिशन दयाल परिवार भवन K-7/3, dlf phase 2, सेक्टर 25 , गुरूग्राम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8870651529
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 गांव धनौरी से विहार कर गाँव पडला में विराजेंगे।

पंजाब प्रान्त
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, बुढलाडा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168

=========================
प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।
=========================

www.facebook.com

Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama


🌞 *नवप्रभात के प्रथम दर्शन* 🌞

09 मार्च, 2025

*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*


*_09 मार्च_*

भविष्य भी उसी का अच्छा बनता है। जिसका वर्तमान अच्छा होता है।
- आचार्य महाश्रमण

*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org

*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app

📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*

📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*


*09 मार्च*
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को

सन् 1965 से मुखवस्त्रिका पर वारनिश लगाना मान्य किया गया ।

वारनिश की मुख-वस्त्रिका
मुखवस्त्रिका जैन साधु की वेशभूषा का एक अनिवार्य अंग है। वह कपड़े की बनाई जाती है। पहले चावल की मांड लगाकर लोढ़ी से जमाकर घुटाई कर मुखवस्त्रिका बनाई जाती थी । उसके आठ परत होते थे। गर्मी के दिनों में पसीना आने से वह पूरी गीली हो जाती थी। बरसात में तो कभी-कभी दो-तीन मुखवस्त्रिका बदलनी पड़ती थी । लोढी से घुटाई करना भी श्रम साध्य था । सन् 1958 (वि. सं. 2014) सुजानगढ़ में मुनिश्री चम्पालालजी एवं शोभालालजी ने कपड़े पर वारनिश लगाकर मुखवस्त्रिका तैयार की। उस समय उसे अमान्य कर दिया गया।

वि. सं. 2018 में पुनः वैसी ही मुखवस्त्रिका निर्माण का सिलसिला चला । कुछ साधु एवं कुछ साध्वियां उसका मॉडल बनाकर लाये। मुखवस्त्रिका के चूंकि आठ परत (आठलड़ी) होते थे, इसलिए वारनिश आठ परत के अलग-अलग किया गया। वह बहुत मोटी बन गई। फिर चार परत का एक नमूना तैयार किया गया। वह भी नहीं जंची। सन् 1965 (वि. सं. 2021) मर्यादा महोत्सव शताब्दी समारोह बालोतरा में मुखवस्त्रिका का एक व्यवस्थित रूप बना। दो-दो परत को चावल की मांड से जमाकर एक-एक परत बनाया गया । फिर उस पर वारनिश किया गया । वह मान्य की गई। वर्तमान में मुखवस्त्रिका के दो रूप मान्य हैं। एक में चावल से चार परत को जोड़कर एक ही परत बना लिया जाता है। दूसरे में चार परत में दो-दो परत को चावल से मिलाकर वारनिश किया जाता है। यह मुखवस्त्रिका देखने में तो कलात्मक होती ही है, उपयोगिता की दृष्टि से लम्बे समय तक टिकाऊ रहती है। सबसे बड़ी विशेषता उसकी यह है कि वह वाटरप्रूफ बन जाती है ।

जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G

*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*

📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*


Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. Acharya
              3. Acharya Mahashraman
              4. Gandhidham
              5. JTN
              6. Jain Terapanth News
              7. Mahashraman
              8. Pravachan
              9. Terapanth
              10. आचार्य
              11. आचार्य तुलसी
              12. आचार्य महाश्रमण
              13. गुजरात
              14. महाराष्ट्र
              15. राजस्थान
              16. लक्ष्मी
              17. वडोदरा
              18. सागर
              19. साध्वी कनक श्री
              20. स्मृति
              21. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 8 times.
              © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.6
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: