News in Hindi
सीएम व केंद्रीय मंत्री को दी केलवा चातुर्मास की जानकारी
केलवा. जयपुर में केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी का सम्मान करते चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोठारी व अन्य।
केलवा 12 APRIL 2011 (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो प्रस्तुती)
आचार्य महाश्रमण केलवा चातुर्मास व्यवस्था समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी से भेंटकर चातुर्मास व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इस वृहद धार्मिक आयोजन में राजकीय सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया।
क्षेत्रीय सांसद गोपालसिंह शेखावत की अगुवाई में जयपुर गए प्रतिनिधिमंडल में राजसमंद अरबन कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोठारी, मूलचंद मेहता, संपत मादरेचा, तनसुख बोहरा एवं लवेश मादरेचा शामिल थे। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री से हुई भेंट में समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोठारी ने आचार्य प्रवर के धर्मनगरी केलवा में होने वाले चातुर्मास को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही छायाचित्रों के जरिए चातुर्मास स्थल पर निर्मित महाप्रज्ञ भवन, प्रवचन पांडाल, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाई जा रही कुटियाओं आदि के बारे में अवगत कराया और बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह जानकर मुख्यमंत्री काफी अभिभूत हुए और व्यवस्थाओं की सराहना की। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से आगामी 10 जुलाई को आचार्य महाश्रमण के केलवा में होने वाले मंगल प्रवेश का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं सान्निध्य में रखने का निवेदन किया और कहा कि यदि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम होता है तो चातुर्मास रूपी यह महा धर्म कुंभ आमजन के लिए काफी प्रेरणादायी रहेगा। अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने केलवा आगमन की स्वीकृति प्रदान की है, हालांकि इसकी अधिकृत सूचना बाद में सीएमओ से जारी होगी।
सीपी जोशी से मिले प्रतिनिधि
12 APRIL 2011 (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो प्रस्तुती)
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जोशी से मुलाकात कर उन्हें भी व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा केलवा आने का निवेदन किया। इस दौरान डॉ. जोशी ने प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रमोद जैन भाया से दूरभाष पर बात कर केलवा में सड़क आदि कार्यों के बारे में चर्चा कर प्रभावी व्यवस्थाएं कराने की बात कही। इस अवसर पर कोठारी व अन्य सदस्यों ने केलवा स्थित आचार्य भिक्षु राजकीय चिकित्सालय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिलाने की मांग रखी, जिस पर डॉ. जोशी ने उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।