News in Hindi
अमृत महोत्सव के लिए समितियों का गठन
कांकरोली में तीन दिन विराजेंगे आचार्य महाश्रमण, राष्ट्रपति भी लेगी भागअमृत महोत्सव के लिए समितियों का गठन
राजसमंद 13 APRIL 2011 (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो प्रस्तुती)
तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का 50वां जन्म दिवस 12 मई 2011 को कांकरोली में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 10 मई को अहिंसा यात्रा के कांकरोली में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान तीन दिन 10, 11 व 12 मई को आचार्य महाश्रमण कांकरोली प्रज्ञा विहार में विराजेंगे। अमृत महोत्सव में देश विदेश से लगभग 20,000 से अधिक लोग आचार्य के दर्शन एवं प्रवचनों को सुनने आएंगे।
राष्ट्रपति 12 मई को राजसमंद में: वहीं तेरापंथ धर्म सभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा ने बताया कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील भी 12 मई को अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए आएंगी।
समितियों का गठन: कार्यक्रम की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव समिति कांकरोली एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा मंगलवार को बैठक कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इसके तहत कार्यक्रम संयोजक धर्मेश डांगी, सह संयोजक विनोद बड़ाला एवं गणेश कच्छारा, महिला सह संयोजक विजयलक्ष्मी सोनी को बनाया गया। परामर्शक मंडल समिति संयोजक लादूलाल मेहता, वित्त व्यवस्था समिति संयोजक चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा,