News in English:
Location: | Momasar |
Headline: | Momasar ► Muni Bachhraj Entered for Chaturmas |
News: | Local Laypersons welcome him. Muni Devendra Kumar also spoke. |
News in Hindi:
साध्वी काव्यलता व मुनीश्री वत्सराज का स्वागत- नोखा व मोमासर में हुए कार्यक्रम
नोखा 04 Jul-2011 (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो)
मोमासर संवाददाता के अनुसार चातुर्मास के लिए मुनिश्री वत्स राज का मोमासर में मंगल प्रवेश रविवार को हुआ। इस अवसर पर जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए आडसर मार्ग पर गए। बाद में तेरापंथ भवन में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में मुनिश्री ने पंचपेष्ठी का स्मरण किया। इस अवसर पर मुनि देवेंद्र ने ज्ञान, दर्शन, चरित्र, तप, पंचाचार की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मोहनलाल सेठिया, पुष्पा देवी पटावरी, चांदनी संचेती ने भी विचार व्यक्त किए।