News in English:
Location: | Relmagara |
Headline: | Sadhvi Shanta Kumari Will Enter In City |
News: | Sadhvi Shanta Kumari, Sadhvi Chandravati, Sadhvi Lalityasha, Sadhvi Chaityaprabha will enter in Terapanth Bhavan on 9th July. She will be welcomed by local organisation. |
News in Hindi:
साध्वी शांताकुमारी का रेलमगरा नगर प्रवेश
रेलमगरा 08 Jul-2011 (जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो द्वारा प्रस्तुती)
साध्वी शांताकुमारी सहवर्ती साध्वी चंद्रावती, साध्वी ललित यशा व साध्वी चैत्यप्रभा के साथ शनिवार को रेलमगरा नगर में स्थित तेरापंथ सभा भवन में सुबह 8.51 बजे मंगल प्रवेश करेंगी। सभा के मंत्री प्रकाश महता व कार्यक्रम संयोजक फतहलाल लोढ़ा ने बताया लाठिया की खेड़ी मार्ग के रेगर बस्ती स्कूल से सुबह 8 बजे साध्वी को रैली के रूप में सभा भवन लाया जाएगा।
साध्वी शांताकुमारी का शिव कॉलोनी में अभिनंदन
रेलमगरा 07 Jul-2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो द्वारा प्रस्तुती)
तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी शांताकुमारी अपनी सहवर्ती साध्वी चंद्रावती, साध्वी ललितप्रभा एवं साध्वी चैत्यप्रभा के साथ बुधवार को दरीबा से विहार कर उपखंड मुख्यालय रेलमगरा की सीमा शिव मंदिर कॉलोनी पहुंची, जहां पर कॉलोनीवासियों ने समारोह आयोजित कर साध्वी श्री एवं सहवर्ती साध्वियों का अभिनंदन किया। इस दौरान तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक नरेंद्र लोढ़ा, अध्यक्ष रोशनलाल टुकलिया, कार्यक्रम प्रभारी फतहलाल लोढ़ा एवं एसबीबीजे शाखा प्रबंधक सुमति कुमार महता ने संबोधित किया। महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लोढ़ा एवं रीना टुकलिया ने मंगलाचरण किया। इस दौरान कॉलोनी के मनोहरलाल टुकलिया, फतहलाल लोढ़ा, नवीन कुमार टुकलिया उपस्थित थे। साध्वीश्री आकोला से विहार कर रेलमगरा वर्षावास के लिए पधारी हैं।