News in English:
Location: | Deogarh |
Headline: | Sadhvi Kundanprabha Will Enter Today. |
News: | Prakash chand Mehta informed that Sadhvi Kundanprabha and her group will enter in Terapanth Bhavan from Surajpol. |
News in Hindi:
देवगढ़ में साध्वी कुंदन प्रभा का मंगल प्रवेश आज
देवगढ़ 09 Jul-2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो द्वारा प्रस्तुती)
साध्वी कुंदन प्रभा अपनी सहवर्ती साध्वियों के साथ शनिवार शाम पांच बजे तेरापंथ भवन देवगढ़ में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश करेंगी। सभाध्यक्ष प्रकाशचंद्र मेहता ने बताया कि साध्वियों का नगर प्रवेश सूरजपोल से होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर करेंगे एवं मुख्य वक्ता शिक्षाविद रमेशचंद्र कंसारा होंगे।