News in English:
Location: | Kelwa |
Headline: | Acharya Mahashraman Entered Kelwa For Chaturmas |
News: | Acharya Mahashraman entered in Kelwa with four Kilometre rally. Thousands of person participated in rally to welcome Acharya Mahashraman. |
News in Hindi:
आचार्य का केलवा में प्रवेश, उमड़ा श्रावकों का सैलाब
राजसमंद 10 Jul 2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो)
श्री जैन तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य शांतिदूत श्री महाश्रमण के चातुर्मास के लिए केलवा (राजसमंद) में मंगल प्रवेश पर उनके स्वागत को हजारों श्रावक व श्राविकाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। इस दौरान आचार्य श्री के स्वागत को लेकर सभी काफी उत्साहित दिखाई दिए। आचार्य श्री के लालगढ़ से विहार कर केलवा में अंधेरी ओरी एवं विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर चातुर्मास स्थल भिक्षु विहार के करीब चार किलोमीटर लंबे मार्ग पर विशाल रैली के रूप में श्रावक व श्राविकाओं की भीड़ उनके साथ थी।