ShortNews in English:
Amet: 22.01.2012
Jeevan Vigyan Academy of Amet held Seminar. Acharya Mahashraman addressed students. He advised students to pay attention to gain knowledge and also to good conduct.
News in Hindi
जीवन विज्ञान विषयक सेमिनार
जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो 22 जनवरी २०१२
जीवन विज्ञान अकादमी आमेट की ओर से आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में जीवन विज्ञान विषयक सेमीनार आयोजित हुई। कार्यक्रम में आचार्य श्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ज्ञान का अर्जन करने के साथ-साथ चरित्र के निर्माण की ओर भी समुचित ध्यान आकृष्ट करें। ज्ञान पूरा और जीवन में चरित्र का समावेश पूरा नहीं तो सर्वांगीण विकास भी ठहर जाता है। व्यवहार और विचार अच्छे होने चाहिए। बुद्धि अच्छी है, पर बुद्धि में भी शुद्धि होनी चाहिए। जीवन विज्ञान प्रभारी मुनि किशनलाल ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए जीवन विज्ञान की आवश्यकता है। इसमें आजीविका की शिक्षा पर भी बल दिया जाता है। इसके साथ जीवन विज्ञान की शिक्षा संपूर्णता की ओर अग्रसर होती है। इस दौरान विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, सुनील बाल निकेतन, सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, तुलसी अमृत विद्यालय, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मित्र मंडल उच्च प्राथमिक विद्यालय, ओमेगा मिशन, केम्ब्रिज एकेडमी तथा तखतमल कच्छारा विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने जीवन विज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर व्यवस्था समिति के संयोजक धर्मचंद खाब्या, कन्हैयालाल कच्छारा, डॉ. मदनलाल डांगी, उत्तमचंद बोहरा, मंत्री मोतीलाल डांगी, बीईओ सत्यदेव शर्मा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जगदीशचंद्र जोशी, प्रकाश गांधी आदि मौजूद थे