ShortNews in English
Gadag: 06.05.2012
Diksha Day of Acharya Mahashraman Celebrated in Presence of Sadhvi Kunthu Shree.
News in Hindi
आचार्य महाश्रमण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गयागदग. कर्णाटक. संवाद सूत्र: मुकेश जैन, हुबली. प्रस्तुति: संजय मेहता
आचार्य महाश्रमण जन्मोत्सव साध्वी श्री कुन्थु श्री जी आदि ठाना ४ के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पुनीत अवसर पर साध्वी श्री ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि - "आचार्य महाश्रमण प्राणवान, तेजस्वी, ओजस्वी आचार्य है. आपकी स्थिरप्रज्ञता अद्भुत है एवं एकाग्रता सधी हूई है. शांत, प्रशांत, उपशांत, सौम्य सूरत देख कर हर कोई अभिभूत हो जाता है. आप मानवता के महामंगल है एवं सम्पूर्ण मानव समाज आपको आशा भरी नजरो से निहार रहा है. हर इंसान में अनुकम्पा की चेतना जागृत करते है. हम श्रद्धा के फूल एवं भावो के मोतियों से आज आपका वर्धापन कर रहे है. आपका जन्मदिन प्राणी मात्र के लिए कल्याण करी हो, मंगलकारी हो. आप युगों युगों तक शासन की अनुशासना करते रहे.
साध्वी श्री सुमंगला जी एवं सुलभ यशाजी ने महाश्रमण लो अभिवंदना सुमधुर गीतिका प्रस्तुत किया. महिला मंडल अध्यक्षा सुशीला जीरावला, मंत्री विजेता भंसाली, बबीता भंसाली, उपमंत्री प्रतीक्षा कोठारी, तेयुप अध्यक्ष श्री रतन जी आदि ने अपनी भावना व्यक्त की. बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी भाई-बहिन उपस्थित थे.