ShortNews in English
Mumbai: 07.06.2012
Song by Muni Suvrat Kumar paying tribute to Acharya Tulsi on his 16th Mahaprayan Day.
News in Hindi
.
गुरुदेव तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विशेष
=========================
हम सदा रहेंगे आभारी
------------------------
तुलसी तुलसी तुलसी बोलो, यह नाम बड़ा है सुखकारी!
वन्दना माँ का वह लाल दुलारा, आया था बन अवतारी!!
वन्दना माँ का लाल दुलारा, झूमर कुल उजियारा था!
द्वितीया का वह चाँद चमकता, लगता प्यारा -प्यारा था!
लाखो का नयन सितारा था, दुखियो का था वह दू:खहारी!!
लघु वय में दीक्षा लेकर, हां तुमने नाम कमाया था!
अणुव्रत, प्रेक्षा ध्यान और जीवन विज्ञान चलाया था!
अणुव्रत आन्दोलन से कितने मानव बन गए संस्कारी!!
एक बार तो आकर के प्रभु दरसण हमको दे जावो!
अर्ज सुनो भक्तो की प्रभुवर यो न हमको तरसाओ!!
उपकार आपका है इतना, हम सदा रहेंगे आभारी!!
पुण्य तिथि पर गीत आपके, भक्त सभी मिल गाते है!!
हे नाथ आपके चरणों में, ये सारे शीश झुकाते है!
श्रावक महावीर तुलसी के चरणों की जाता है नित बलिहारी!!
----------
लय-: यदि भला किसी का कर न सको तो...
गीतिका:- मुनि श्री सुव्रत कुमार जी
प्रस्तुती:- जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो मुम्बई