ShortNews in English
Jasol: 13.07.2012
Additional Director of Panchayati Raj Mahendra Parakh Seeks Blessing of Acharya Mahashraman.
News in Hindi
पंचायती राज के अतिरिक्त निदेशक ने आचार्य से लिया आशीर्वाद
बालोतरात् १३ जुलाई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
जसोल चातुर्मास भवन में अणुव्रत अनुशास्ता, आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ आए पंचायती राज के अतिरिक्त निदेशक महेन्द्र पारख ने आशीर्वाद लिया। जसोल चातुर्मास भवन में आचार्य महाश्रमण ने अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा देते हुए व्यसन मुक्त एवं गुणात्मक जीवन जीने को श्रेयस्कर बताया। पंचायतीराज अतिरिक्त निदेशक पारख ने कहा कि यह परम सौभाग्य है कि चातुर्मास एवं मंगल प्रवास से नई दिशा एवं जीवन जीने की उचित राह मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में बाड़मेर जिले में उपखंड अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रहने का मुझे भी अवसर मिला। तेरापंथ धर्मसंघ के तीन आचार्यों का मुझे मंगल सानिध्य मिला है यह गौरव का विषय है। इस दौरान नाकोड़ा ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वडेरा, ट्रस्टी मदनलाल सालेचा, चातुर्मास व्यवस्था समिति के भीखचंद मेहता, ओम बांठिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। समिति द्वारा पारख का सम्मान किया गया। पारख ने मंत्री मुनि सुमेरमल स्वामी, किशनलाल स्वामी सहित साधु-साध्वियों के दर्शन किए। आचार्य के आशीर्वचन से पूर्व नाकोड़ा तीर्थ पर देवदर्शन पूजा अर्चना की।