ShortNews in English
Jasol: 24.10.2012
Acharya Mahashraman said people should use their power for good deeds, in service of old age people and in Sanyam and Tapsya.
News in Hindi
शक्ति का करें सदुपयोग: आचार्य
जसोल (बालोतरा) २४ अक्तूबर २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरों
दुनिया में शक्ति का महत्व होता है। बलवान की प्रतिष्ठा भी होती है। आदमी में शक्ति होनी भी चाहिए। व्यक्ति को अपनी शक्ति सद्कार्य में नियोजित करनी चाहिए। व्यक्ति मात्र को शक्ति के सदुपयोग का यह मंगल संदेश तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने मंगलवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि हाथी स्थूल काय होता है, परंतु एक छोटे से अंकुश से भी वह वश में हो जाता है। ये छोटी चींजे भी बड़े पर हावी हो जाती है। जिसमें तेज है वह बलवान है, बड़ा या मोटा होना बड़ी बात नहीं है। आचार्य ने कहा कि व्यक्ति शक्ति का दुरुपयोग नहीं करें। आदमी शक्ति के उपयोग में विवेक रखें। शक्ति का मान होने पर व्यक्ति शक्ति का विकास करें और उसका अच्छा उपयोग करें। व्यक्ति शक्ति के दुरुपयोग में समय लगाए, उससे अच्छा है कि वह सुप्त रहे।
आचार्य ने कहा कि व्यक्ति अच्छे कार्यों में पुरुषार्थ करें। तपस्या व संयम में पुरुषार्थ करें। व्यक्ति के पास शक्ति है तो वह उसका उपयोग वृद्धों की सेवा में करें और शक्ति का विकास करते हुए अच्छे कार्यों में उपयोग करें। कार्यक्रम में मंत्री मुनि सुमेरमल का प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ। संचालन मुनि हिमांशु कुमार ने किया।
बालोतरा. धर्मसभा को संबोधित करते आचार्य महाश्रमण।