News in Hindi
असाडा में वर्धमान महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
ग्रामीण आचार्य महाश्रमण के स्वागत में पलक पावड़े बिछाने को आतुर
असाडा 03 जनवरी 2013 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
आचार्य महाश्रमण वर्धमान महोत्सव का आयोजन असाडा गांव में होगा। महोत्सव को लेकर आचार्य महाश्रमण वर्धमान महोत्सव समिति की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। महोत्सव के आयोजन को लेकर ग्रामीणों का काफी उत्साह है। सभी ग्रामीण अपने घरों के सफाई के साथ-साथ गली-मोहल्ले सहित पूरे गांव की सफाई में जुटे हुए हैं।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष इंद्रमल जैन व महामंत्री प्रवीण जैन ने बताया कि महोत्सव में देशभर से श्रावक-श्राविकाएं भाग लेंगे। इसके लिए व्यवस्थाओं में अस्थाई कुटीर, कांफे्रस हॉल, भोजनशाला सहित ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इनका कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। गांव में चारों ओर बड़े बैनर तथा स्वागत पोल लगाए गए है।
महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति संयोजक बाबूलाल सिंघवी, महामंत्री जवेरीलाल संकलेचा, श्री जैन तेरापंथी युवक परिषद के अध्यक्ष दिलीप भंसाली, मंत्री जितेंद्र छाजेड़, महिला मंंडल अध्यक्ष जेठीदेवी भंसाली, मंत्री कांतादेवी भंसाली, किशोर मंडल संयोजक रमेश भंसाली, सह संयोजक आकाश भंसाली तथा कन्या मंडल संयोजक देवकन्या भंसाली व सह संयोजक कुमारी रौनक जैन तैयारियों में जुटे हुए हंै।
महोत्सव का कार्यक्रम
आचार्य महाश्रमण का प्रवेश १८ जनवरी को सवेरे तेरापंथ भवन में होगा। २२ जनवरी को दीक्षार्थी वरघोड़े के बाद २३ जनवरी को दीक्षा महोत्सव तथा २५ से २७ जनवरी तक वर्धमान महोत्सव आयोजित होगा। ऐसे में १८ जनवरी से ३१ जनवरी तक आचार्य महाश्रमण का प्रवास स्थल असाडा होगा।